ATM Card Block Application Format in Hindi : कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थिति अ जाती है जब हमे अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना पड़ता है कारण कुछ भी हो सकता है जैसे एटीएम कार्ड अगर खो जाए, एटीएम कार्ड अगर गिर जाए, एटीएम कार्ड अगर चोरी हो जाए इत्यादि तब हमे सबसे पहले एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना पड़ता है ताकि कोई दूसरा इसका गलत इस्तेमाल न कर सके | ऐसे मे आपके पास 2 माध्यम होता है एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का ऑनलाइन और ऑफलाइन यानि मोबाईल से घर बैठे और दूसरा तरीका है बैंक जाके |
ऑनलाइन और ऑफलाइन भी कई सारे माध्यम होते है जैसे :
- एप्लीकेशन लिखकर बैंक ब्रांच के Email Id पर भेज के
- बैंक मोबाईल एप के माध्यम से
- बैंक ATM/Debit Card Block फॉर्म भरके
- एटीएम ब्लॉक या बंद करने का एप्लीकेशन लिख कर बैंक मे जमा करके
ऊपर बताए गए तरीकों मे से जादा तर लोग या तो बैंक का फॉर्म भरके एटीएम ब्लॉक करवाते है या एप्लीकेशन लिख कर, आज हम आपको बताएंगे कि ATM कार्ड ब्लॉक करने की एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है, उसका सही फॉर्मेट क्या है, और लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
इसे भी पढे >> हिन्दी मे एप्लीकेशन कैसे लिखें
एटीएम ब्लॉक एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखे
बैंक मे एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है:
- एप्लीकेशन मे उसी अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखना है जिसमे आपका खाता है यानि जिस भी अपने बैंक अकाउंट का एटीएम ब्लॉक करना चाहते है |
- और सबसे जरूरी बात विनम्र और स्पष्ट भाषा का प्रयोग करें |
- इसके बाद आपको अपना खाता नंबर और जो एटीएम कार्ड नंबर है उसका नंबर लिखना होगा ( एटीएम कार्ड नंबर की बात करे तो ये 16 डिजिट का होता है 4 – 4 -4 डिजिट मे बटा होता है एक्स्पाइरी डेट के ऊपर ही होता है |
- साथ ही मे आपको कारण बताना होगा की आप अपने एटीएम कार्ड को क्यों बंद करना चाहते है |
- इसके बाद इस बात का ध्यान रखे की तारीख उसी दिन का लिखे जिस दिन आप एप्लीकेशन लिख रहे है और बैंक मे एप्लीकेशन के माध्यम से एटीएम ब्लॉक करवाने जा रहे है |
- सही तारीख, जो हस्ताक्षर आप apne बैंक मे कर है और मोबाइल नंबर देना न भूलें
अब नीचे हम सबसे पहले atm card block application format समझेंगे फिर उसके बाद एक उदाहरण माध्यम से जानेंगे की एप्लीकेशन लिखना कैसे है :
बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
[______बैंक का नाम],
[______शाखा का पता]विषय: एटीएम कार्ड ब्लॉक करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय/महोदया,
मैं [_______आपका नाम], आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [_______XXXXXXXXXX] है। दिनांक [_______DD/MM/YYYY] को मेरा एटीएम कार्ड (अंतिम 4 अंक: _____XXXX), ( कारण लिखें : गुम हो गया है / चोरी हो गया है / गलत ट्रांजैक्शन हुआ है) । कृपया मेरा कार्ड तुरंत बंद कर दें, जिससे कोई गलत इस्तेमाल न हो।
आपकी सहायता के लिए धन्यवाद।
[आपका नाम]
[मोबाइल नंबर]
[हस्ताक्षर]
[तारीख]
इसे भी पढे >> SBI Account Close Application Format in Hindi
SBI बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
लाजपत नगर शाखा, नई दिल्ली – 110024
विषय: एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय/महोदया,
मैं राजेश कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या XXXXXXXX9876 है।
दिनांक 28/07/2025 को मेरा SBI एटीएम कार्ड (अंतिम 4 अंक: 2345) कहीं गुम हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से आपसे निवेदन है कि कृपया मेरा एटीएम कार्ड तुरंत ब्लॉक कर दें ताकि कोई गलत इस्तेमाल न कर सके।
आपकी सहायता के लिए धन्यवाद।
राजेश कुमार
मोबाइल: 98765XXXXX
पता: एच-55, लाजपत नगर, नई दिल्ली – 110024
हस्ताक्षर: राजेश कुमार
तारीख: 29/07/2025
इसी प्रकार से आप भी ATM कार्ड को ब्लॉक करने के लिए जरुरत पड़ने पर एप्लीकेशन लिख सकते हैं | उम्मीद करता हु आपको पोस्ट पसंद आया होगा कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, धन्यवाद!
बैंक एटीएम ब्लॉक करने हेतु पात्र (FAQs)
हाँ, एप्लीकेशन से बैंक को लिखित में ऑफिशियल रिक्वेस्ट मिलती है और कार्ड जल्दी ब्लॉक होता है।
नहीं, सिर्फ आखिरी 4 अंक लिखना ही काफी होता है। और चाहे तो पूरा भी लिख सकते है |
नहीं, अगर आपको नया कार्ड चाहिए तो जारी करवाने के लिए अलग से रिक्वेस्ट/अप्लाई करनी पड़ती है।
वैसे तो आमतौर पर 24 घंटे के अंदर कार्ड ब्लॉक हो जाता है लेकिन ये आपके बैंक के सर्विस पर भी निर्भर करता है
ATM expire hone par ?