नौकरी वेतन बढ़ाने हेतु एप्लिकेशन लिखना सीखें | Naukari Salary Increament Application

नमस्ते दोस्तों क्या आप किसी कंपनी मे या शॉप,होटल मे काम करते है? सोचिए की आप किसी कंपनी मे काम रहे हैं और उस कंपनी के सबसे पुराने और experience वाले कर्मचारी हो और आपको हर काम अच्छे से आता है लेकिन आपके योग्यता के अनुसार और अनुभव ज्यादा होने पर भी आपकी सैलरी बहुत कम है और इस समय महंगाई मे घर परिवार चलाना बहुत ही कठिन हो गया हैं वस्तुओ और सेवाओ के दिन पर दिन कीमत बढ़ती जा रही है और यहाँ आय मे कोई भी परिवर्तन नहीं देखने को मिलता है। 

आपके कंपनी मे सैलरी बढ़ने की प्रक्रिया चल रही है लेकिन आपका नाम उस लिस्ट मे नहीं है? ऐसे मे अपने HR और मैनेजर को (यानि आपके ऊपर पद पर बैठे व्यक्ति को ) सैलरी बढाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है | ताकि आपकी सैलरी बढने पर वो विचार कर सके और जल्द से जल्द आपकी सैलरी बढ़ सके | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की सैलरी बढाने के लिए सरल और आसान भाषा मे एप्लीकेशन कैसे लिखे? इसको लिखने का सही फॉर्मैट क्या है और भी जरूरी जानकारी 

नौकरी में सैलरी बढाने के लिए एप्लीकेशन लिखने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखें

श्रेणीक्या लिखेंउदाहरण/नोट्स
तैयारीमार्केट सैलरी देखेंऑनलाइन चेक करें कि आपकी जॉब की औसत सैलरी क्या है | या जिनका बढ़ा है उनसे पूछे
अपने काम की लिस्ट बनाएंकिए प्रोजेक्ट, पूरी हुए टारगेट लिखें
कंपनी की हालत समझेंजब कंपनी का मुनाफा अच्छा हो तभी माँगे यानि सैलरी बढाने के लिए आवेदन लिखे
फॉर्मेटसाफ हेडर लगाएंनाम, पद, विभाग, फोन नंबर लिखें
विषय स्पष्ट रखें“सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन” या “वेतन वृद्धि हेतु आवेदन”
आदर से शुरू करें“सेवा में,” “आदरणीय सर/मैडम”
मुख्य बातेंअपनी उपलब्धियां लिखेंआपने क्या अच्छा किया, बताएं लेकिन विनम्र भाषा में
ज़िम्मेदारी बढ़ी हो तो लिखेंनया काम या सीखा नया स्किल बताएं
कंपनी को फायदा दिखाएंआपके काम से कंपनी को क्या लाभ हुआ
मांगसीधे राशि/प्रतिशत लिखें“15,000 रुपए बढ़ाना चाहते हैं”
काम के आधार पर कारण बताएं“मेरे काम से सेल्स 10% बढ़ी”
भाषास्पष्ट और सरल सब्दो में लिखेंसम्मान से लिखें, लंबा-चौड़ा ना करें
बचेंनिजी समस्याएं ना लिखेंघर खर्च, EMIs का जिक्र ना करें
दूसरों से तुलना ना करेंसहकर्मियों की सैलरी का जिक्र ना करें ( की उनकी इतनी सैलरी है मेरी कम क्यों या मेरी भी उतनी होनी चाहिए आदि न लिखें )
समयसही समय चुनेंअप्रेजल सीजन या कंपनी अच्छा चल रही हो तब
बॉस का मूड देखेंझुंझलाए हुए समय में ना पूछें ( अच्छे समय या जब खुस हो तब पूछें)
अंतधन्यवाद कहें“विचार के लिए धन्यवाद” लिखें
कॉपी अपने पास रखेंसाइन की कॉपी संभाल कर रखें

salary increment application format in hindi

सैलरी बढाने के लिए एप्लीकेशन हो या जॉब से रिजाइन देने के लिए एप्लीकेशन हो हर किसी का एक फॉर्मेट और लिखने का तरीका होता है जिसे एप्लीकेशन लिखते समय हमें धयन रखना पड़ता है | अगर आप बस ऐसे ही नार्मल तरीके से एप्लीकेशन लिख कर HR या मेनेजर को एप्लीकेशन देते है तो हो सकता है वो पढ़े भी न और रिजेक्ट कर दें | इसलिए सही फॉर्मेट में लिखना आवश्यक हो जाता है | जो इस प्रकार है :

सेवा में,
माननीय प्रबंधक जी,
[…….. कंपनी/ऑफिस का नाम]
[……… कंपनी का पता]

विषय: वेतन वृद्धि हेतु आवेदन

महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं [………. आपका नाम], आपकी कंपनी में [………. पदनाम] के रूप में [……….. समय अवधि, जैसे – पिछले 2 वर्षों] से कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने पूरी निष्ठा और मेहनत से अपने दायित्वों को निभाया है तथा कंपनी के लक्ष्यों को पूरा करने में अपना योगदान दिया है।

पिछले कुछ समय में मैंने [……… विशेष उपलब्धियाँ/काम जैसे – नए क्लाइंट्स जोड़ना, प्रोजेक्ट समय पर पूरा करना, सेल्स बढ़ाना, टीम को सफलतापूर्वक लीड करना] जैसी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाया है।

मेरी कार्यप्रदर्शन और कंपनी में योगदान को ध्यान में रखते हुए आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया मेरी सैलरी में वृद्धि करने की कृपा करें। आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया मेरे मनोबल को और बढ़ाएगी और मुझे और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।

सधन्यवाद,
आपका विश्वासी कर्मचारी
नाम: ………………….
पदनाम: ………..
कर्मचारी आईडी: …………..
दिनांक:
…… / …… / …………

इस बताये गए एक फॉर्मेट के माध्यम से आप चाहे किसी भी कारण से आप सैलरी बढ़ने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हो आप आसानी से लिख पाओगे बस आपको जानकारी बदलनी है और आपका एप्लीकेशन तैयार |

प्राइवेट कंपनी में सैलरी बढाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

जब बात सैलरी बढाने की आती है तो प्राइवेट कंपनी की बात हो रही होती है क्योकि प्राइवेट कंपनी ही है जहाँ हम सहीं तरीके से आवेदन लिख कर अपनी सैलरी बढवा सकते हैं | लेकिन ऐसा सरकारी नौकरी में नहीं होता यह सरकारी ग्रेड पर निर्भर करता है | साथ ही में उन्हें महंगाई भत्ता भी दिया जाता है जबकि ऐसा प्राइवेट में नही होता इसलिए कई कारणों से हमें वेतन में वृद्धि के लिए एप्लीकेशन लिखना पद जाता है |

सेवा में,
माननीय प्रबंधक जी,
एबीसी प्राइवेट लिमिटेड
नई दिल्ली – 110025

विषय: सैलरी बढ़ाने के लिए निवेदन पत्र

महोदय,
नम्र निवेदन है कि मैं गोपाल कुमार शर्मा, आपकी कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद पर पिछले 3 साल से काम कर रहा हूँ। इस दौरान मैंने पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने काम को पूरा किया है।

पिछले एक साल में मैंने कंपनी के लिए 5 नए क्लाइंट्स जोड़े हैं और सेल्स टारगेट को भी 120% तक पूरा किया है। साथ ही टीम के साथ मिलकर सारे प्रोजेक्ट भी समय पर पूरे किए हैं।

मेरे काम और मेहनत को देखते हुए आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरी सैलरी बढ़ाने की कृपा करें। आपकी यह कृपा मुझे और भी अच्छा काम करने की प्रेरणा देगी।

सधन्यवाद,

आपका विश्वासी कर्मचारी
नाम: गोपाल कुमार शर्मा
पद: मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव
कर्मचारी आईडी: 10288
दिनांक: 27/08/2025

वेतन वृद्धि एप्लीकेशन सवाल और जवाब (FAQs)

सैलरी बढ़ाने की एप्लीकेशन कब भेजनी चाहिए?

जब कंपनी का प्रदर्शन अच्छा हो या अप्रेज़ल सीजन में, तभी आवेदन देना असरदार होता है।

कितनी राशि या प्रतिशत मांगना ठीक है?

अपनी मार्केट रिसर्च और पिछले साल की परफ़ॉर्मेंस के आधार पर 10–20% रुपए तक मांगें। या अपने हिसाब से आपको जो अच्छा लगता है वो मांगे |

क्या निजी खर्च (EMI, बिल) का ज़िक्र कर सकते हैं?

नहीं, एप्लीकेशन में सिर्फ़ अपने काम और योगदान पर फ़ोकस करें।

सहकर्मियों से सैलरी तुलना डालना चाहिए?

बिल्कुल नहीं, दुसरे की तुलना बिलकुल न करे इससे पेशेवर छवि ख़राब होती है।

Leave a Comment