बैंक लोन अकाउंट क्लोज एप्लीकेशन कैसे लिखे | Loan Account Close Application

नमस्ते दोस्तों, देश-विदेश में लोग अपनी ज़रूरतों के अनुसार बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों से लोन लेते हैं। अक्सर लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया लंबी और कठिन होती है। बहुत से लोग समय पर सभी किस्तें चुका भी देते हैं, लेकिन इसके बाद भी उनका लोन अकाउंट बंद नहीं होता। इस कारण उनका क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) कम दिखाई देता है,जिसके कारण वे डर भी जाते हैं और जब वे भविष्य में किसी नए लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आपका भी किसी बैंक में लोन चल रहा है और आपने सभी किस्तें समय पर चुका दी हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका Loan Account बंद हो चुका है या नही। इसके लिए आपको बैंक को एक Loan Account Close Application देना होता है। 

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बैंक लोन अकाउंट क्लोज एप्लीकेशन लिखने का सही फॉर्मेट क्या है और किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

क्या आपको पता हैं की EMI चुकाने के बाद भी लोन अकाउंट कई बारऑटोमेटिक बंद नही होता उसके लिए आपको application लिख कर देना होता हैं चलिए एक उदहारण के माध्यम से जानते हैं 

दीपक, जो दिल्ली का रहने वाला है, उसने अपने लिए एक लैपटॉप खरीदने के लिए एशिया की सबसे बड़ी मार्केट से EMI (Loan) पर लैपटॉप लिया। इस लोन की कुल 6 महीने की किस्तें बनीं और दीपक ने सभी किस्तें समय पर पूरी तरह चुका दीं। लेकिन जब दीपक ने किसी और लोन के लिए आवेदन किया तो उसे पता चला कि उसका Laptop Loan Account अभी भी Active है। यह सुनकर वह डर गया और बैंक जाकर पूछा “मैंने तो सारी किस्तें चुका दी हैं, फिर भी मेरा Loan Account Active क्यों है? बैंक के अधिकारी ने बातया की  इसके लिए आपको Loan Close Application लिख कर जमा कर दीजिए और आपका लोन अकाउंट बंद हो जायेगा । फिर दीपक ने उसी समय बैंक में Loan Close Application लिखी, और कुछ ही दिनों में उसका खाता बंद हो गया। इस तरह दीपक का Loan Account पूरी तरह से Clear हो गया और वह बिना किसी रुकावट के अगले  लोन लेने के योग्य बन गया।

इसे भी पढ़े >बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए पत्र

लोन अकाउंट कब कब एक्टिव दिखता हैं ?

  • जब भी हमें  बैंक से लोन मिलता है और पैसा अकाउंट में आ जाता है। उस समय अकाउंट एक्टिव होता हैं 
  • जब तक EMI हर महीने भरनी पड़ती है।
  • अगर आपने पूरा पैसा भर दिया लेकिन बैंक ने सिस्टम में “क्लोज़” नहीं किया।इसका मतलब आपका अकाउंट एक्टिव हैं 
  • अगर कोई EMI, चार्ज या पेनाल्टी बाकी रह गई हो।
  • जब आप लोन बंद करने की अर्जी डालते हैं, लेकिन बैंक ने अभी तक प्रोसेस नहीं किया।
  • अगर सेटलमेंट तो कर लिया, पर बैंक ने रिपोर्ट अपडेट नहीं की।

loan account close application in hindi

बैंक लोन अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

आज के समय बैंक लोन मिलना और उसको बंद करवाना बहुत ही मुस्किल और चुनैतीपूर्ण कार्य हो गया हैं यह प्रक्रिया उनके लिए मुस्किल होती हैं जिनको पता नही होता हैं की बैंक की पूरी क़िस्त पूरी होने के बाद भी कुछ बैंक लोन जमाकर्ताओ की लोन अकाउंट एक्टिव रहता हैं उसको बंद करवाने के लिए हमें बैंक को लिखित और सही फॉर्मेट में एप्लीकेशन लिख कर जमा करना पढता हैं | तो चलिए जानते हैं की बैंक लोन अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट क्या है :

सेवा में,
ब्रांच मैनेजर जी,
__________ बैंक,
__________(शाखा का नाम, पता लिखें)।

विषय: बैंक लोन अकाउंट बंद करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय/महोदया,

निवेदन है कि मैं __________ (अपना नाम), आपके बैंक का लोन खाता धारक हूँ। मेरा अकाउंट नंबर _______ है। मैंने बैंक से लिया हुआ पूरा लोन (मूलधन व ब्याज सहित) चुका दिया है।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरा यह लोन खाता बंद कर दिया जाए और No Dues Certificate (NOC) प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

नाम:_________
लोन अकाउंट नंबर: ________
लोन का प्रकार (होम/पर्सनल/ऑटो आदि): ______
मोबाइल नंबर: _______
तारीख: _________
पता: ______
(हस्ताक्षर) ________

Personal Loan Account Close Application kaise likhe

बैंक पर्सनल लोन अकाउंट बंद करने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

पुरे भारत में या जिस क्षेत्र के हम निवासी हैं उस क्षेत्र में ही ज्यादातर लोगो के पास सेविंग अकाउंट ही होता हैं यह खाता सेविंग खाता होता हैं जिसमे एक व्यक्ति अपने दिन की महीने की सालो की कमाई को जमा करके इसमें रखता हैं भविष्य में कभी न कभी किसी न किसी को पर्सनल लोन की जरुरत पढ़ जाती हैंवह चाहे घर बनवाने के लिए हो या फिर घर की शादी के लिए भी एक आम नागरिक लोन की और देखता हैं किसी कार्य को पूरा करने के लिए लोन लेना पढता हैं ऐसे में जब एक आम व्यक्ति सही समय पर लोन चूका भी देता हैं लेकिन बाद में पता चलता हैं की जो लोन अपने चूका दिया हैं वह लोन खाता अभी भी एक्टिव हैं तो यह सुन कर व्यक्ति डर जाता हैं इसे पहले की आप भी डर जाए चलिए जानते हैं एप्लीकेशन लिखने का एक सरल, आसान एप्लीकेशन फॉर्मेट क्या हैं

सेवा में,
ब्रांच मैनेजर जी,
बैंक ऑफ बड़ौदा,
पंडरी शाखा, रायपुर, छत्तीसगढ़।

विषय: पर्सनल लोन अकाउंट बंद करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय/महोदया,

निवेदन है कि मैं अनिल कुमार राजपूत, आपके बैंक का पर्सनल लोन खाता धारक हूँ। मेरा अकाउंट नंबर 9988776XXXXX है। मैंने बैंक से लिया हुआ पूरा पर्सनल लोन (मूलधन व ब्याज सहित) चुका दिया है।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरा यह पर्सनल लोन खाता बंद कर दिया जाए और No Dues Certificate (NOC) प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

नाम: अनिल कुमार राजपूत
लोन अकाउंट नंबर: 9988776XXXXX
लोन का प्रकार: पर्सनल लोन
मोबाइल नंबर: 88777XXXXX
तारीख: 29/08/2025
पता: वार्ड नं. 10, सड्डू, रायपुर, छत्तीसगढ़ – 492014

हस्ताक्षर : अनिल कुमार राजपूत

बैंक लोन अकाउंट क्लोज कैसे करें (Process) ?

जब बात लोन अकाउंट क्लोज की हो तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है जो इस प्रकार है :

क्या करना हैध्यान रखने वाली बातें
पूरा लोन चुका दोसभी EMI, ब्याज और बाकी चार्ज क्लियर कर लो।
बैंक से Outstanding लिखित में पूछो कि कोई बाकी रकम या पेनाल्टी तो नहीं बची।
एप्लीकेशन लिखे लोन बंद करने का आवेदन पत्र जमा करो।
डॉक्यूमेंट ID Proof, लोन की रसीदें और बैंक द्वारा मांगे गए कागज़ जमा करो।
NOC बैंक से “No Dues Certificate” ज़रूर ले लो।
सिक्योरिटी जो डॉक्यूमेंट/प्रॉपर्टी पेपर गिरवी रखे थे, उन्हें वापस ले लो।
CIBIL रिपोर्ट चेक30-45 दिन बाद CIBIL रिपोर्ट में “Loan Closed” लिखा है या नहीं देखो।

लोन अकाउंट क्लोज सवाल और जवाब (FAQs)

लोन क्लोज करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

लोन एप्लीकेशन के साथ यह डॉक्यूमेंट जरुर अटैच्ड करे आधार कार्ड/पैनकार्ड ,सभी EMI का प्रूफ

लोन बंद होने में कितना समय लगता है?

एप्लीकेशन के जमा होने के ठीक 1-7 दिन लग सकते हैं और यह आपके बैंक के पर निर्भर करता हैं

Leave a Comment