टीसी निकालने के लिए एप्लीकेशन | TC Application in Hindi

जब बात शिक्षा की आती है तो स्कूल बहुत बड़ी भूमिका निभाती है | शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय होता है क्योकि हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में शिक्षा ही काम आती है चाहे कुछ लिखना हो या किसी लिखे हुए को पढना हो, साथ ही हर किसी को शिक्षा का पूरा अधिकार है आप ने तो अक्सर सुना ही होगा पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती लेकिन

कई बार माता या पिता के नौकरी या किसी अन्य कारण से अपने शहर या गाँव से कहीं अन्य स्थान पर जाना पड़ जाता है  जिस वजह से हमें भी अपना स्कूल बदलना पड़ जाता है | लेकिन दूसरे स्कूल में एडमिशन के लिए हमें ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) की जरूरत पड़ती है और बिना TC के हमें अन्य किसी भी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता है |

TC के लिए हमें एप्लीकेशन लिखने को बोला जाता है लेकिन जादा टार लोगो को समझ नहीं आता की सही तरीके से बिना गलती के कैसे लिखें और क्या लिखें | मुझे भी वो स्कूल का समय याद है जब किसी कारणवश अचानक मुझे दुसरे स्कूल में जाना ट्रांसफर करवाना पड़ा था जिसके लिए मुझे टीसी की जरूरत पड़ी थी और TC एप्लीकेशन लिखने के लिए मेने पूरा इंटरनेट छान मारा था लेकिन सब जगह बड़े बड़े एप्लीकेशन और जादा तर इंग्लिश में ही लिखे हुए थे | कैसे भी करके मेने टीसी लेने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन देकर मेने TC लिया था | लेकिन आपको सोचने की जरुरत नही या इंटरनेट में जगह धुन्धने की जरुरत नही क्योकि यहाँ आपको टीसी का फॉर्मेट वो भी सरल हिंदी भाषा में मिलने वाला है |

आज के इस पोस्ट में जानेंगे की TC के लिए सही और सटीक तरीके से एप्लीकेशन कैसे लिखें बिना कोई मिसटेक किये, एक दम सही तरीके से और टीसी एप्लीकेशन लिखते समय हमें किन – किन बातो का ध्यान रखना है ताकि आपको कोई दिक्कत न हो और आसानी से ट्रासफर सर्टिफिकेट (TC) मिल जाए |

TC का पूरा नाम क्या होता है – TC अर्थ ट्रांसफर सर्टिफिकेट अर्थात् स्थानांतरण-पत्र होता है |

TC की आवश्यकता कब पड़ती है

जब आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ते आ रहे हैं और उस स्कूल से यदि आप कहीं अन्य स्कूल में एडमिशन ले रहे हैं तब आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट यानि TC की जरूरत पड़ती है|

कभी-कभी हम जिस स्कूल या कॉलेज में पढ़ते है वह का महोल सही नहीं रहता तो कई बार सही से फसिलिटी नहीं होती जिसके कारण विद्ध्यार्थी को अपने करिअर को ध्यान मे रखते हुए कही ओर की पढाई करने की सोचते है तब उन्हें और दुसरे स्कूल में एडमिशन करवाना पड़ता है जिसके लिए उन्हें TC की जरुरत पड़ती है | ताकि अड्मिशन मे कोई दिक्कत न आए |

तो कई पढ़ाई के बीच मे ही पारिवारिक समस्याओं के कारण या रहने की जगह बदलने के कारण स्कूल/कॉलेज भी बदलना पड़ जाता है |

🔹 कारण🔍 क्यों ज़रूरी✍️ एप्लीकेशन में कैसे लिखें
पिता/माता का ट्रांसफरनौकरी बदलने/दूसरे शहर जाने परमेरे पिता के ट्रांसफर होने के कारण हमें दूसरे शहर जाना पड़ रहा है, इसलिए TC की आवश्यकता है।
घर बदलना (शिफ्ट होना)परिवार के साथ नए घर/शहर में शिफ्ट होने परहमारा परिवार दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो रहा है, इस कारण मुझे नए विद्यालय में प्रवेश के लिए TC चाहिए।
अन्य विद्यालय/कॉलेज में प्रवेशनए स्कूल/कॉलेज में एडमिशन लेने परमुझे अन्य विद्यालय में प्रवेश लेना है, जिसके लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट आवश्यक है/
बेहतर पढ़ाई या विषय बदलनाजब मौजूदा स्कूल में मनचाहा विषय/स्ट्रीम न मिलेमुझे उच्च शिक्षा/अन्य विषय के अध्ययन हेतु दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेना है, इसलिए TC की आवश्यकता है।

ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) एप्लीकेशन लिखने से पहले ध्यान रखें

  •  जब भी टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखें तो सही फॉर्मैट मे लिखें
  • लंबा छोड़ा न लिखे कोसीस करें की कम ओर स्पष्ट शब्दों मे लिखें
  • इस बात का हमेसा ध्यान रखें की कोई भी एप्लीकेशन हो नीले या काले पेन का ही इस्तेमाल करें ( मेरा सुझाओ रहेगा की नीले पेन का ही इस्तेमाल करे) किसी भी दूसरे रंगबिरंगे पेन का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें |
  • टीसी एलिकेशन मे डेट यानि तारीख उसी दिन की डाले जिस दिन आप जमा कर रहें है | इससे जब काम न हो तो प्रमाण रहता है की इस दिन ही मेने दे दिया था और अभी तक मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट नहीं मिला |
  • निवेदन, कृपा आदि शब्दों का इस्तेमाल जरुर करें |
  • इस बात का ध्यान रखें की एप्लीकेशन के अंत में तारीख और पैरेंट/गार्जियन का सिग्नेचर ज़रूरी है।

tc application in hindi

जब बात ट्रांसफर सर्टिफिकेट यानि टीसी की आती है तो इसे एक फॉर्मेट में लिखना होता है यानि स्कूल/कॉलेज में जिस फॉर्मेट में जिस तरीके से लिखा जाता है उसी तरीके से लिखना पड़ता है | ऐसा नही होता की अपने मन से कुछ भी लिख दिया जाए | तो चलिए जानते है टीसी के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट क्या है और कैसे लिखा जाता है | अगर आपने इसे समझ लिया तो आप किसी भी प्रकार की टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीख जायेंगे | नीचे दिए गए फॉर्मेट में जहाँ जहाँ खाली जगह है वहाँ बस आपकी जानकारी आयगी जैसे स्कूल/कॉलेज नाम, आपका नाम, रोल नंबर, इस एप्लीकेशन को लिखने का कारण आदि और बाकि सब पहले से ही लिखा हुआ है इससे आपका समय तो बचेगा ही साथ ही में एक फॉर्मेट में लिख पाओगे वो भी सरल, स्पष्ट और आसान भाषा में :

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी
_______ [यहाँ विद्यालय/कॉलेज का नाम लिखें]
_______ [स्थान लिखें]

विषय: स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) हेतु निवेदन।

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं _________ [यहाँ अपना नाम लिखें], आपके विद्यालय की कक्षा ______ [ जिस कक्षा में पढ़ते है वो लिखें] छात्र/छात्रा हूँ। _________________ [यहाँ कारण लिखें जैसे : मेरे पिताजी का ट्रांसफर हो गया है / हमारा परिवार दूसरे जगह शिफ्ट हो रहा है / या मुझे दूसरे विद्यालय में एडमिशन लेना है आदि ] इस कारण मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट की ज़रूरत है।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे TC देने की कृपा करें, ताकि मैं नए स्कूल में दाखिला ले सकूँ।

धन्यवाद।

भवदीय,
नाम: ________ [अपना नाम लिखें ]
कक्षा/सेक्शन: ______ [जिस कक्षा और सेक्शन में पढ़ते है वो लिखें ]
रोल नंबर: ______ [ अपना रोल नंबर लिखें]
दिनांक: __ /__ /__ [ यहाँ तारीख लिखें जिस दिन जमा करने वाले है उस दिन की ]

college tc application in hindi

पिछले पोस्ट में हमने जाना था की स्कूल टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है फॉर्मेट और एक उदाहरण के साथ हमने समझा था इस बार हम कॉलेज टीसी के एप्लीकेशन कैसे लिखना होगा ये समझेंगे एक सरल उदाहरण के साथ तो चलिए जानते है |

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
ABC कॉलेज, दिल्ली

विषय: ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) के लिए आवेदन

महोदय/महोदया

सविनय निवेदन है कि मैं, रोहन कुमार, कक्षा BA प्रथम वर्ष का छात्र हूँ, पारिवारिक/व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण अपने वर्तमान कॉलेज में पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हूँ। इसलिए मुझे अगले कॉलेज में दाखिला लेने के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) की आवश्यकता है।

अतः आपसे निवेदन है की कृपया मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद।
भवदीय,
रोहन कुमार
कक्षा: BA प्रथम वर्ष
रोल नंबर: 101
दिनांक: 05/10/2025

TC ( ट्रांसफर सर्टिफिकेट ) के लिए क्या – क्या लगता है

डॉक्यूमेंटक्यों ज़रूरी है
TC एप्लीकेशन लेटरप्रिंसिपल को रिक्वेस्ट करने और कारण बताने के लिए
मार्कशीट / रिपोर्ट कार्डपिछली क्लास का रिजल्ट दिखाने के लिए
फीस क्लियरेंसयह प्रूव करने के लिए कि कोई फीस बाकी नहीं सारी फीस क्लियर है
बोनाफाइड सर्टिफिकेट (कभी-कभी)बच्चे की पढ़ाई और रिकॉर्ड कन्फर्म करने के लिए (जादा तर समय नही माँगा जाता )
आधार कार्ड / आईडी प्रूफस्टूडेंट या पैरेंट की पहचान के लिए और उसनके सिग्नेचर
रेजिडेंस प्रूफ / डोमिसाइल (जरूरत पड़ने पर)घर बदलने या एड्रेस प्रूफ करने के लिए ( ये भी कुछ मामलो में ही जरुरत पड़ती है )
नए स्कूल का एडमिशन प्रूफ (कुछ मामलों में)यह दिखाने के लिए कि बच्चे का एडमिशन नए स्कूल में हो चुका है बस अब टीसी की जरुरत है |

उमीद करता हु दोस्तों आपको समझ अ गया होगा की स्कूल या कॉलेज से टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है और किन – किन बातो का आपको ध्यान रखना पड़ता है और साथ में ही आवश्यक दस्तावेज वगेरा जो टीसी लेने के लिए लगता है | कोई सवाल हो या कोई ऐसे ही एप्लीकेशन लैटर का सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर दें |

Leave a Comment