इंश्योरेंस क्लेम हेतु एप्लीकेशन | Insurance Claim Application Format in Hindi

स्वागत है आपका ApplicationFormat.in में | क्या आपने भी एक्सीडेंट या लाइफ श्योरेंस करवाया था और अब आपको इंश्योरेंस का क्लेम करना है ? कई बार हम पेटीएम, फ़ोनपे आदि ऐप से इंश्योरेंस तो ले लेते है | या मार्केट में और भी है जिनसे हम इंश्योरेंस तो लेते है लेकिन क्लेम करने की पारी आती है तो कई सारी दिक्कते आती है | ऐसे मे जिनसे भी आपने इंश्योरेंस लिया है आप हार्ड कॉपी में या मेल के माध्यम से इंश्योरेंस क्लेम एप्लीकेशन लिख कर जो भी आपने इंश्योरेंस करवाया है उसका क्लेम ले सकते है |

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की इंश्योरेंस क्लेम के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ? इंश्योरेंस क्लेम एप्लीकेशन लिखते समय किन – किन बातो का ध्यान रखे ? और भी कई सारी जानकारी जानेंगे |

इंश्योरेंस क्लेम क्या होता है ?

जब आप कोई इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हो, तो आपको हर महीने या साल में थोड़ा-थोड़ा पैसा (प्रीमियम) भरना पड़ता है हो सकता है साल में एक बार भरना हो या महीने में । इसके बदले कंपनी वादा करती है कि अगर आगे चलकर आपके साथ कोई दिक्कत, दुर्घटना या नुकसान होता है, तो उसका खर्चा वो उठाएगी।

वही इंश्योरेंस क्लेम का मतलब है कंपनी से अपना हक लेना। यानी अगर आपके साथ कोई हादसा हो जाए, बीमारी में हॉस्पिटल का बिल आ जाए, या गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाए ये इस पर निर्भर करता है की आपने कौनसा इंश्योरेंस पालिसी ली है , तो आप अपनी इंश्योरेंस कंपनी से कहते हो कि “मेरी पॉलिसी में ये कवर है, तो अब मुझे इसका फायदा चाहिए।” इस पैसे या सुविधा को माँगने की प्रक्रिया को ही इंश्योरेंस क्लेम कहते हैं।

इंश्योरेंस क्लेम एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखे

जब बात इंश्योरेंस क्लेम की आती है तो हो सकता है की आप एक्सीडेंट इंश्योरेंस क्लेम के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हो, हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम एप्लीकेशन लिख रहे हो या कोई भी इंश्योरेंस क्लेम एप्लीकेशन लिख रहे हो लिखते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जो इस प्रकार है :

  • जब भी क्लेम एप्लीकेशन लिखे पॉलिसी नंबर और पॉलिसी होल्डर का नाम साफ-साफ लिखना है |
  • जिस भी इंश्योरेंस कंपनी से आपने इंश्योरेंस लिया है उस इंश्योरेंस कंपनी का नाम और एड्रेस लिखे |
  • जिस चीज के लिए इंश्योरेंस क्लेम करना चाहते है उसका कारण (बीमारी, एक्सीडेंट, चोरी आदि) स्पष्ट रूप से लिखें
  • अगर आप एक्सीडेंट इंश्योरेंस, गाड़ी चोरी आदि ऐसी किसी भी इंश्योरेंस क्लेम के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है तो घटना की तारीख लिखे और जगह सही-सही लिखें
  • जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट है अटैच करें (मेडिकल रिपोर्ट, हॉस्पिटल बिल, FIR, फोटो, रिपेयर बिल आदि)
  • बैंक जानकारी जरूर दें ताकि क्लेम का पैसा सीधे अकाउंट में आए और इंश्योरेंस क्लेम करने में आपको कोई भी दिक्कत न आए |
  • इंश्योरेंस लिखते समय भाषा लिखावट हमेसा साफ, सीधी और विनम्र रखें
  • और एप्लीकेशन के अंत में अपना नाम, पालिसी नंबर, मोबाइल नंबर और सिग्नेचर जरुर करें |

insurance claim application format in hindi
insurance claim application format in hindi

सेवा में,
[ __________ इंश्योरेंस कंपनी का नाम लिखे ]
[ __________ शाखा/ऑफिस का पता ]

विषय: इंश्योरेंस क्लेम के लिए आवेदन |

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं [ ________आपका नाम ], आपकी कंपनी का ग्राहक हूँ और मेरे पास आपकी कंपनी की पॉलिसी संख्या [ _______ पॉलिसी नंबर ] है।

दिनांक [ ________ तारीख ] को मेरे साथ [ __________ नुकसान/दुर्घटना/बीमारी की जानकारी ] हुआ। इस घटना के कारण मुझे आर्थिक नुकसान हुआ है। मेरी इंश्योरेंस पॉलिसी के अनुसार यह घटना कवर होती है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे क्लेम को स्वीकार कर आवश्यक कार्रवाई करें और क्लेम की राशि मेरे बैंक खाते में भेजने की कृपा करें।

धन्यवाद।

[ _______ आपका नाम लिखे ]
[ _______ पूरा पता लिखें ]
[ _______ मोबाइल नंबर लिखें ]
[ _______ यहाँ सिग्नेचर करें ]

bike insurance claim application in hindi
bike insurance claim application in hindi

बाइक इंश्योरेंस क्लेम एप्लीकेशन कैसे लिखें

सेवा में,
XYZ Insurance Company
नई दिल्ली शाखा,
करोल बाग, दिल्ली – 110005

विषय: इंश्योरेंस क्लेम के लिए आवेदन |

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं राहुल कुमार शर्मा, आपकी कंपनी का ग्राहक हूँ और मेरे पास आपकी कंपनी की पॉलिसी संख्या XYLBI45XXXX है।

दिनांक 18 अगस्त 2025 को मेरी बाइक (बजाज पल्सर, नंबर DL 5S XXXX) का एक्सीडेंट राजौरी गार्डन, दिल्ली में हो गया। इस दुर्घटना में बाइक को गंभीर नुकसान पहुँचा है। इस घटना के कारण मुझे आर्थिक नुकसान हुआ है। मेरी इंश्योरेंस पॉलिसी के अनुसार यह घटना कवर होती है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे क्लेम को स्वीकार कर आवश्यक कार्रवाई करें और क्लेम की राशि मेरे बैंक खाते में भेजने की कृपा करें।

धन्यवाद

राहुल कुमार शर्मा
H. No. 45, लक्ष्मी नगर, नई दिल्ली – 110092
मोबाइल: 98765XXXXX
हस्ताक्षर : राहुल कुमार शर्मा

इंश्योरेंस क्लेम के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगता है?

किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस क्लेम क्यों न करना हो, आपको डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है जो इस प्रकार है :

डॉक्यूमेंटक्यों जरूरी है?कहाँ से मिलेगा?
मेडिकल रिपोर्ट बीमारी या इलाज का सबूतडॉक्टर / हॉस्पिटल
हॉस्पिटल बिल इलाज में कितना खर्च हुआ, दिखाने के लिएहॉस्पिटल / नर्सिंग होम
FIR चोरी या एक्सीडेंट का कानूनी सबूतपुलिस थाने से
रिपेयर बिल गाड़ी/संपत्ति की मरम्मत का खर्च दिखाने के लिएअधिकृत सर्विस सेंटर / रिपेयर शॉप

इंश्योरेंस क्लेम सवाल और जवाब (FAQs)

इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए पॉलिसी नंबर, घटना की जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट (बिल, रिपोर्ट, FIR आदि)। ये निर्भर करता है आप किस चीज के लिए इंश्योरेंस क्लेम कर रहे है |

इंश्योरेंस क्लेम कितने दिनों में करना चाहिए?

जितना जल्दी हो सके उतना अच्छा, आमतौर पर घटना के 24–48 घंटे में सूचना देनी होती है।

इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट क्यों होता है?

जब गलत जानकारी हो, अधूरे डॉक्यूमेंट या पॉलिसी में घटना कवर न होने पर। जादा तर लोग इंश्योरेंस तो करवा लेते है लेकिन नियम और शर्तो को ध्यान नही देते जो की बहुत ही जरुरी है |

इंश्योरेंस क्लेम के लिए FIR कब जरूरी है?

FIR की जरुरत तब पड़ती है जब गाड़ी चोरी, बड़ा एक्सीडेंट या आपराधिक घटना हो।

Leave a Comment