नमस्ते दोस्तों जैसे की पिछले पोस्ट में हमने जाना था की अगर जमीनी विवाद की समस्या आ जाती हैं तो थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती हैं इसी तरह आज हम जानेंगे की अगर आपका मोबाइल फ़ोन चोरी हो जाए तो सबसे पहले क्या करना चाहिए | अकसर फ़ोन चोरी होते ही लोग घबरा जाते हैं और समझ नही पाते की आगे क्या करे असली परेशानी तब आती है जब पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करनी होती है।आमतौर पर एक साधारण नागरिक FIR दर्ज कराने से डरता है, क्योंकि पुलिस थाने का नाम सुनते ही झिझक होने लगती है। आप अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक सही तरीके से लिखा हुआ एप्लीकेशन (आवेदन पत्र) चाहिए, जिसमें आप पूरी घटना का जिक्र कर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर सकें। तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे और एप्लीकेशन की पूरी जानकारी जनाने के लिए तैयार हो जाए
इस पोस्ट में हम आपको बताएगे कि फ़ोन चोरी हों जाने पर पुलिस को आवेदन करने का सही फॉर्मेट क्या हैं और किन किन बातो का ध्यान रखना जरुरी हैं और भी जरुरी जानकारी जानेंगे |

मोबाइल फ़ोन चोरी होने पर थाना प्रभारी को एप्लीकेशन
सेवा में,
थाना प्रभारी जी,
____________________थाने का नाम,
____________________जिला/शहर का नाम
विषय: मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत के संबंध में।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मेरा मोबाइल फोन चोरी हो गया है। इसकी जानकारी इस प्रकार से है:
मोबाइल कंपनी/मॉडल : _______________________
मोबाइल नंबर (सिम) : ________________________
IMEI नंबर : _________________________________
रंग/पहचान : ________________________________
चोरी की तारीख व समय : _____________________
चोरी की जगह : दिनांक _ को लगभग _ बजे मैं [जगह का नाम] पर था। उस समय मेरा मोबाइल मेरे पास/जेब/बैग में था। भीड़भाड़/बस/बाज़ार/सड़क पर अचानक मुझे पता चला कि मेरा मोबाइल गायब है। मैंने आसपास बहुत खोजा, लेकिन मोबाइल नहीं मिला। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल चोरी कर लिया गया है।
मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपया मेरी शिकायत दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।
धन्यवाद।
आवेदक का नाम : _____________
पिता/पति का नाम :____________
पता : ________________________
मोबाइल नंबर :________________
हस्ताक्षर : ____________________
पुलिस थाना में एप्लीकेशन लिखने से पहले क्या करे
- सबसे पहले आप SIM को ब्लाक करवाने के लिए कस्टमर केयर पर कॉल करके नंबर बंद करवाओ।
- इसके बाद IMEI नोट करो : मोबाइल बॉक्स/बिल से IMEI नंबर नोट करे
- अब थाने में FIR लिखवाओ चोरी की पूरी डिटेल और IMEI देकर रिपोर्ट करो।
- इसके बाद CEIR पोर्टल पर ब्लॉक करो ceir.gov.in यह एक सरकारी पोर्टल हैं पूरी तरह से सुरक्षित हैं
- बैंक/UPI सुरक्षित करो पासवर्ड बदलो और बैंक को बताओ।
- इसके बाद आप किसी दुसरे फ़ोन में अपने ईमेल/सोशल मीडिया पासवर्ड को बदले
मोबाइल चोरी थाना प्रभारी को एप्लीकेशन सवाल और जवाब (FAQs)
IMEI नंबर से पुलिस मोबाइल को ट्रैक कर सकती है, इसलिए पत्र में इसे जरूर लिखें।
आपको एप्लीकेशन लिखते समय आम भाषा का उपयोग करना चाहिए या स्थानीय भाषा जिस भाषा में आप अच्छे से अपनी बात को समझा सकते हैं और सामने वाला उचित रूप से समझ सके, उसमें लिख सकते हैं।
हाँ एप्लीकेशन लिखने के बाद और FIR होने के बाद FIR की कॉपी अपने पास रखना बहुत जरुरी हो जाता हैं