विभाग को RTI एप्लीकेशन कैसे लिखें | RTI Ke Liye Application

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे सूचना का अधिकार (RTI) हमारे लिए कितना फायदेमंद है। RTI का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे आम आदमी सीधे सरकार से सवाल पूछ सकता है और उसका लिखित जवाब पा सकता है। कई बार हमें सरकारी दफ्तरों में काम करवाने के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन RTI लगाने से अधिकारी जवाब देने को मजबूर हो जाते हैं। यानी कुल मिलाकर RTI सिर्फ एक आवेदन नहीं, बल्कि जनता के हाथ में एक ऐसा अधिकार है जिससे सरकार और सिस्टम को सही रास्ते पर रखा जा सकता है।

मैंने भी लिखा था और भेजा था RTI Application

मेरे एक जान-पहचान वाले के साथ हाल ही में एक परेशानी हुई थी। हुआ ये की उनके मोहल्ले में सड़क टूटी हुई थी। जिसके वजह से बरसात में चलना भी मुश्किल हो जा रहा था। उन्होंने कई बार सरकारी दफ्तर में जाकर पूछा कि सड़क कब बनेगी, लेकिन हर बार उनको अलग-अलग जवाब मिला। कोई कहता फाइल ऊपर गई है, कोई बोलता बजट नहीं आया है, तो कोई बोलता किसी कारण से अभी काम रुका हुआ है।

सोचिए, अगर रोज़ाना आपको ऐसी सड़क से गुजरना पड़े, गड्ढे, कीचड़ और गन्दगी का सामना करना पड़े और हर बार सरकारी दफ्तर से सिर्फ घुमाने वाले जवाब मिलें तो कैसा लगेगा? उनके साथ भी यही हो रहा था।

फिर मैंने उन्हें बताया कि वो RTI Application लिखे कर भेजे। पहले तो उन्हें समझ नहीं आया कि ये RTI होता क्या है फिर मेने समझाया और Applicationformat.in के माध्यम से लिखने का सही फॉर्मेट भी बताया | जैसे ही उन्होंने सही तरीके से RTI लिखकर भेजी, तो 30 दिन के अंदर उन्हें पूरी डिटेल मिल गई, कि फाइल कहाँ अटकी है, कितना बजट पास हुआ है और काम कब शुरू होगा।

उसके बाद उन्होंने कहा अगर मुझे RTI के बारे में पहले से पता होता तो इतने चक्कर ही न लगाने पड़ते। इसीलिए, अगर आपको भी किसी सरकारी दफ्तर से सही जानकारी चाहिए, चाहे वो सड़क हो, बिजली-पानी, स्कूल, पंचायत का खर्चा, या फिर आपकी अपनी फाइल तो RTI सबसे आसान तरीका होता है। लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है की आप हर छोटी छोटी चीज को भी लेके RTI एप्लीकेशन लिख कर भेजना शुरू कर दें , तभी लिखे जब ऐसी परिस्थिति हो |

आज के इस पोस्ट में हम आसान भाषा में जानेंगे की RTI Application सही तरीके से कैसे लिखें क्या फॉर्मेट होता है, किसे भेजना होता है, लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें और भी कई सारे आपके सवालो के जवाब |

RTI एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखे 

ध्यान रखें जानकारी
सही जगह भेजेRTI उसी दफ्तर में भेजें जहाँ से जानकारी मिल सकती है। गलत विभाग में भेजने से समय खराब होगा और काम में दिक्कत आ सकती है।
साफ-साफ सवाल करोसवाल स्पष्ट और छोटे रखें। घुमा-फिरा कर या लंबी कहानी लिखने की ज़रूरत नहीं है।
निजी बातें मत पूछोकिसी इंसान की व्यक्तिगत जानकारी (जैसे बैंक अकाउंट, मेडिकल रिपोर्ट) RTI से नहीं मिल सकती। केवल सरकारी कामकाज से संबंधित सवाल पूछें।
फॉर्मेट सही रखोअपना नाम, पता, किसे पत्र लिख रहे हैं, तारीख़ और विषय साफ-साफ लिखें।
भाषा आसान रखोसरल और कम शब्दों में लिखें।
फीस लगानी पड़ती हैRTI के साथ आमतौर पर ₹10 का पोस्टल ऑर्डर/ड्राफ्ट लगाना पड़ता है। BPL कार्ड वालों के लिए फीस माफ है।
जवाब मिलने का समयRTI भेजने के बाद 30 दिन के अंदर जवाब देना विभाग के लिए अनिवार्य है।
अपना सही पता लिखोपूरा और सही पता लिखें ताकि जवाब आपके घर तक पहुँच सके।
कॉपी संभाल कर रखोअपनी RTI की कॉपी और रसीद सुरक्षित रखें, ज़रूरत पड़ने पर काम आएगी।

RTI application format in hindi

RTI एप्लीकेशन फॉर्मेट की बात करे तो आपको ये बड़े ही स्पष्ट, सरल और ध्यानपूर्वक लिखना पड़ता है | इसे लिखते समय आपको अपना लिखने का कारण बताते हुए सरल और विनम्र सब्दो में निवेदन करना होता है | यानि एक सही फॉर्मेट को दिमाग में रख कर आपको पूरा एप्लीकेशन को लिखना होता है | अभी हम नीचे एक ITR फॉर्मेट देखेंगे जिसे आप अपने हिसाब से बदल के लिख के भेज सकते है जो इस प्रकार है :

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी (PIO)
____________ विभाग
____________ (कार्यालय/पता)

विषय: सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं, (अपना नाम लिखे), निवासी (पूरा पता लिखे), सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6(1) के अंतर्गत आपके विभाग से निम्नलिखित सूचना प्राप्त करना चाहता/चाहती हूँ।

(यहाँ आप जो भी जानकारी माँगना चाहते हैं स्पष्ट और साफ़-साफ़ लिखें।)

  1. ____________________________________________________________
  2. ____________________________________________________________
  3. ____________________________________________________________

अतः आपसे निवेदन है कि अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित 30 दिनों की अवधि में मुझे उपरोक्त सूचना उपलब्ध कराने की कृपा करें।

आवेदक की जानकारी :

नाम: ________
पूरा पता: ________________
मोबाइल नंबर: ___________
ईमेल आईडी (यदि हो): ____________
दिनांक: _ /_ /

भवदीय,
(हस्ताक्षर) ___________

इसे भी पढ़े >> थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें

जब बात कोई भी सरकारी कार्यो की आती है तो अक्सर हमारे दिमाग में कई सारे सवाल आते है की अब तक पूरा क्यों नही हुआ, या इतने का बजट पास हुआ था लेकिन दिखने में तो कुछ ही परसेंट लगाया गया है आखिर बाकि पैसा कहा गया और भी कई सारे सवाल और कई बार तो कई साल बिट जाता है और सड़क में गड्ढे और सड़क ठीक नही होता ऐसे ऐसे स्थिति में आप सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत सूचना प्राप्त कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको सही तरीके से ITR एप्लीकेशन लिखना होता है जो कुछ प्रकार से :

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी,
लोक निर्माण विभाग (PWD),
जिला कार्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़)

विषय: सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त करने हेतु।

महोदय/महोदया,

मैं सत्यम सिंह राजपूत, निवासी गली नं. 5, शंकर नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ – 492001, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) के तहत आपके विभाग से निम्नलिखित सूचनाएँ प्राप्त करना चाहता हूँ:

  1. शंकर नगर, वार्ड नं. 18 की सड़क मरम्मत के लिए अब तक कितना बजट पास हुआ है?
  2. यह काम किस कंपनी या ठेकेदार को दिया गया है? कृपया उसकी कॉपी उपलब्ध कराएँ।
  3. सड़क बनाने/मरम्मत करने का काम कब से शुरू होना था और कब तक खत्म होना है?
  4. यदि कार्य में देरी हुई है तो उसकी वजह क्या है और अब कब तक पूरा होगा?

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे उपरोक्त सूचना अधिनियम के तहत निर्धारित समय सीमा (30 दिन) के भीतर उपलब्ध कराएँ।

आवेदक की जानकारी :

नाम: सत्यम सिंह राजपूत
पता: गली नं. 5, शंकर नगर, रायपुर – 492001
मोबाइल नंबर: 98274XXXXX
ईमेल: satyamxxxxxxxx@gmail.com

तारीख: 29/08/2025
स्थान: रायपुर

भवदीय,
(हस्ताक्षर)

जब बात RTI जैसे एप्लीकेशन लिखने की हो तो आपको और भी जादा ध्यान से लिखना पड़ता है क्योकि छोटी सी मिस्टेक से हो सकता है आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाए या पूरी आपको जानकारी न मिले और साथ में आपका समय भी ख़राब जाए | तो किन किन बातो का आपको ध्यान रखना है RTI एप्लीकेशन लिखते समय चलिए जानते है :

क्या ध्यान रखेंआसान समझ में बात
सही विभाग में भेजेRTI उसी विभाग को भेजो जहाँ से जानकारी मिलेगी, वरना टाइम खराब होगा।
छोटे-छोटे सवाल लिखोलंबी-चौड़ी बात मत लिखो, सीधे-साधे पॉइंट में पूछो।
सीधी जानकारी माँगोजो काम का है बस वही पूछो, बेकार या निजी सवाल मत डालो।
अपनी डिटेल कम लिखोनाम, पता, मोबाइल लिखो। आधार कार्ड, बैंक डिटेल जैसी चीजें मत दो।
₹10 फीस लगाना जरूरीपोस्टल ऑर्डर या ड्राफ्ट से 10 रुपये लगाना मत भूलो।
टाइम का ध्यान रखोसरकारी ऑफिस को 30 दिन में जवाब देना होता है। नहीं मिला तो अपील कर सकते हो।
आसान भाषा में लिखोभारी-भरकम कानूनी शब्द मत लिखो, आम भाषा में लिखो।
कॉपी संभाल के रखोभेजी हुई RTI और रसीद की कॉपी अपने पास रख लो।

RTI एप्लीकेशन क्या है?

ये एक ऐसा आवेदन है जिससे आप सरकार से कोई भी जानकारी लिखित में मांग सकते हैं।

RTI क्यों ज़रूरी है?

ताकि हमें पता चल सके कि सरकारी दफ्तर हमारे टैक्स के पैसों का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं और कोई गड़बड़ी तो नहीं हो रही।

RTI कौन लिख सकता है?

भारत का कोई भी नागरिक RTI डाल सकता है।

RTI कहाँ भेजनी होती है?

उसी सरकारी दफ्तर में भेजनी होती है, जिसके पास वो जानकारी हो जो आप मांग रहे हैं।

RTI एप्लीकेशन फीस क्या हैं?

एप्लीकेशन आरटीआई के तहत सूचना मांगने के लिए सामान्य आवेदन शुल्क 10 रुपये है

Leave a Comment