नमस्ते दोस्तों क्या आपका भी फ़ोन चोरी हो गया हैं? आज के समय में मोबाइल फ़ोन चोरी होना एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही हैं हर दिन कई लोगो के फ़ोन चोरी हो जाते हैं, जिससे उनके पर्सनल डाटा और बैंक से जुडी जानकारियों के लीक होने का खतरा बढ़ जाता है | ऐसे में फ़ोन चोरी होते ही तुरंत पुलिस स्टेशन जाकर FIR करवाना बहुत जरुरी हो जाता हैं इसके लिए आपको पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र लिखकर जमा कर देना होता हैं यदि आपको एप्लीकेशन लिखना नही आता हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और एप्लीकेशन का सही फॉर्मेट क्या हैं उसकी जानकारी जाने, क्योकि सही फॉर्मेट में लिखना बहुत जरुरी है |
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र कैसे लिखे? मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र लिखते समय किन किन बातो का ध्यान रखे और भी जरुरी जानकारी हम जानेगे
मोबाइल फ़ोन चोरी की शिकायत पत्र फॉर्मेट
नीचे हम एक ऐसा मोबाइल चोरी शिकायत पत्र का आसान फॉर्मेट जानेंगे, जिसकी मदद से आप किसी भी परिस्थिति में बिना किसी परेशानी के आवेदन लिख सकते हैं। इस फॉर्मेट में आपको ज़्यादा कुछ सोचने या अलग-अलग लाइन बनाने की ज़रूरत नहीं है।बस आपको कुछ जरूरी जानकारी भरनी होती है, जैसे – आपका नाम, थाना का नाम, जिस जगह मोबाइल चोरी हुआ उस स्थान का नाम, मोबाइल चोरी होने की तारीख, मोबाइल का नंबर और IMEI नंबर आदि।
अगर आप चाहें तो अपनी तरफ से 1–2 लाइन और जोड़ सकते हैं, और अगर नहीं भी जोड़ते हैं तो जैसा लिखा हुआ है, वैसे ही लिख देने पर भी आवेदन पूरा और सही माना जाएगा। यह फॉर्मेट इस तरह से तैयार किया गया है कि पुलिस थाने, ऑनलाइन शिकायत या किसी भी जगह पर आसानी से स्वीकार हो सके। फॉर्मेट कुछ इस प्रकार है :
सेवा में,
थाना प्रभारी जी,
_________ [ यहाँ थाना का नाम],
_________ [जहाँ थाना है उस जिले का नाम]
विषय: मोबाइल फोन चोरी के संबंध में शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम _________ [अपना पूरा नाम लिखे] मेरा मोबाइल फ़ोन दिनांक ___ /___ /_______ [तारीख मोबाइल] को ________ [स्थान का नाम] से चोरी हो गया है। मैंने काफी खोजबीन की, लेकिन मोबाइल नहीं मिला । मेरे मोबाइल का मॉडल __________ [यहाँ मोबाइल कंपनी और मॉडल लिखें] है और उसका IMEI नंबर ________ [ यहाँ पर अपने मोबाइल का IMEI नंबर लिखें] है। मेरे फ़ोन में कुछ आवश्यक संपर्क नंबर और निजी जानकारी भी थी।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी शिकायत दर्ज कर मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए आवश्यक कार्रवाई करें | इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका नाम: _____________
पता:_____________________
मोबाइल नंबर: [यहाँ मोबाइल नंबर लिखे जिसके माध्यम से मोबाइल मिलने पर आपसे संपर्क कर सके]
हस्ताक्षर: ____________

मोबाइल फ़ोन चोरी होने पर पुलिस को आवेदन पत्र कैसे लिखें
जब बात मोबाइल फ़ोन चोरी होने की आती है, तो सबसे पहले आपको पुलिस को मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र लिखनी होती है, ताकि पुलिस के पास इस घटना की पूरी जानकारी रहे। शिकायत दर्ज होने से पुलिस को यह पता चलता है कि कब, कहाँ और किसका मोबाइल चोरी हुआ है, जिससे वे आपके मोबाइल फ़ोन को ढूँढने की कोशिश कर सकें और मिलने पर आपसे संपर्क कर सकें। लेकिन इसके लिए यह भी जरूरी है कि एप्लीकेशन सही और समझने लायक फॉर्मेट में लिखी गई हो। अगर शिकायत पत्र सही तरीके से लिखा होता है, तो पुलिस को जानकारी समझने में आसानी होती है और कार्रवाई भी जल्दी शुरू हो पाती है। इसलिए बिना अधूरी जानकारी के, पूरे और साफ शब्दों में आवेदन लिखना जरूरी होता है। जो इस प्रकार है :
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी जी,
XYZ थाना,
नई दिल्ली – 1100XX।
विषय: मोबाइल फोन चोरी होने के संबंध में शिकायत पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि दिनांक 02/01/2026 को मेरा मोबाइल फोन XYZ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी हो गया है। मैंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन मेरा मोबाइल फोन कहीं नहीं मिला। मेरे फ़ोन में कुछ आवश्यक संपर्क नंबर और निजी जानकारी भी थी।
मेरे मोबाइल फोन की जानकारी इस प्रकार है:
मोबाइल कंपनी/मॉडल – Redmii X pro
मोबाइल नंबर – 9878XXXXXX (चरी हुए मोबाइल में जो सिम लगा है)
IMEI नंबर – 84XXXXXXXXXXXXX
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरी शिकायत दर्ज कर मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
नाम – रघुबीर सिंह
पता – नई दिल्ली – 110020
संपर्क मोबाइल नंबर – 8866XXXXXX
ई-मेल – raghubirxxxx@gmail.com
दिनांक – 03/01/2026
हस्ताक्षर – रघुबीर सिंह
CEIR क्या होता हैं
CEIR एक सरकारी सिस्टम है जिसकी मदद से चोरी या गुम हुआ मोबाइल ब्लॉक किया जाता है ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उसका गलत इस्तेमाल न कर सके। और यह सरकार की तरफ से जनता के लिए बहुत लाभकारी वेबसाइट हैं |
सरकारी वेबसाइट CEIR पोर्टल
CEIR कैसे काम करता है?
हर मोबाइल में एक खास नंबर होता है, जिसे IMEI नंबर कहते हैं। CEIR उसी IMEI नंबर से मोबाइल को सर्च कर ट्रैक कर लेता है। जब आप CEIR पर शिकायत करते हो तो: आपका मोबाइल पूरे भारत में ब्लॉक हो जाता है उस मोबाइल में कोई भी SIM काम नहीं करती चोर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाता है |
CEIR क्यों ज़रूरी है?
- मोबाइल का गलत इस्तेमाल करने से स्टॉप करता है
- फ्रॉड से मोबाइल को सुरक्षित रखता हैं
- मोबाइल मिलने की संभावना बढ़ती है जब अपने CEIR सरकारी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाते हैं
शिकायत पत्र लिखते समय किन किन बातो का ध्यान रखे?
मोबाइल चोरी या फिर अन्य शिकायत पत्र लिखते समय हमें कई बातो का विशेष रूप से ध्यान देना पढता हैं जो इस प्रकार से हैं
- सबसे पहले तारीख और समय साफ साफ लिखे
- मोबाइल किस दिन और कितने बजे चोरी हुआ, यह ज़रूर लिखें।
- यदि आपको समय याद नही हैं तो उसके आस-पास लगभग का समय लिखे |
- जगह (स्थान ) का नाम सही लिखे
- मोबाइल कहाँ चोरी हुआ : जैसे बस स्टैंड, ट्रेन, बाजार, घर, दुकान आदि।
- मोबाइल की पूरी जानकारी सरल और आम भाषा में लिखे
- मोबाइल कंपनी का नाम (जैसे: Samsung, Vivo, Redmi आदि) मोबाइल का मॉडल मोबाइल का रंग
- IMEI नंबर (अगर याद हो या बॉक्स/बिल में हो)
- मोबाइल call ,SIM नंबर
- अगर किसी पर शक हो तो उसके बारे में भी लिखे
- उस व्यक्ति का नाम पता मोबाइल आदि का पता लिखे
- सरल शब्दों का उपयोग करे
मोबाइल चोरी शिकायत पत्र FAQs
सबसे पहले आप अपने इलाके के थाने में शिकायत (FIR) दर्ज कराएं। फिर अपने मोबाइल नंबर को तुरंत बंद करवाएं। अगर संभव हो तो CEIR पोर्टल पर मोबाइल ब्लॉक कराएं
Central Equipment Identity Register होता हैं
IMEI नंबर आपके मोबाइल के डिब्बे (Box) पर लिखा होता हैं या जब आप मोबाइल ख़रीदे होगे तो उसके बिल / इनवॉइस में लिखा होता हैं
हाँ सबसे पहला काम यही किया जाता हैं जब मोबाइल चोरी हो जाए यह के प्रकार से भविष्य में गलत इस्तेमाल से बचाव होता करने हेतु किया जाता हैं ताकि मोबाइल को ब्लाक किया जा सके