Bank Address Change Application in Hindi : क्या आप अपने बैंक खाते में पुराना पता हटाकर नया पता अपडेट करना चाहते हैं चाहे SBI बैंक हो, पंजाब नैशनल बैंक हो, बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक हो, यूनियन बैंक हो या कोई भी बैंक क्यों न हो, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि इसके लिए बैंक में आवेदन पत्र कैसे लिखा जाए? अक्सर पुराने पते पर बैंक से संबंधित चेक, एटीएम कार्ड, डॉक्यूमेंट या अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं आती रहती हैं, जो पता सही न होने पर आप तक नहीं पहुच पाती जिसके कारण आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
और भाग दौड़ मे समय भी बर्बाद होता है। कई बार नौकरी में ट्रांसफर होने या किराये का घर बदलने जैसी परिस्थितियों में भी पते को अपडेट करना जरूरी हो जाता है। अगर आप नहीं करते तो बैंक से भेजा जाने वाला एटीएम, चैकबूक इत्यादि आपके पुराने अड्रेस पर चला जाता है जिससे आप तक बैंक द्वारा भेजा गया समान जैसे एटीएम कार्ड इत्यादि |
इतना ही नहीं अगर आप आवेदन पत्र लिखने में गलती कर देते हैं, तो बैंक आपकी रिक्वेस्ट को अस्वीकार कर सकता है, जिससे आपका समय और मेहनत दोनों ही व्यर्थ जा सकते हैं। इसके अलावा, सही प्रारूप और आवश्यक जानकारी का अभाव आपके आवेदन पत्र को अप्रभावी बना सकता है। आपको बैंक में पता बदलने के लिए एक स्पष्ट और सही प्रारूप में आवेदन पत्र लिखना होता है। इस पत्र में खाता संख्या, पुराना और नया पता, और अन्य आवश्यक जानकारी लिखना होता है।
आज हम आपको बताएंगे कि बैंक मैनेजर को पता बदलने के लिए सही तरीके से आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है, आवेदन पत्र लिखते समय कौन-कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए, और पते को अपडेट करने के क्या-क्या फायदे होते हैं पूरी जानकारी जानेंगे। इसके साथ ही, पता बदलने का आवेदन पत्र का उदाहरण के साथ समझेंगे, जिससे आप बिना किसी गलती के अपना पता बदलने के लिए आवेदन पत्र लिख पाएंगे।
बैंक पता बदलने हेतु आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान रखें :
- आवेदन पत्र लिखते समय विशेष रूप से साफ और शुद्ध लिखें
- बैंक पता बदलने के आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का कट-पिट नहीं होना चाहिए
- आवेदन पत्र केवल काली या नीली पेन से ही लिखना है अन्य किसी भी प्रकार का रंगीन पेन से नहीं लिखना है|
- आवेदन पत्र में जिस भी पते को अपडेट करना चाहते है वही लिखे यानि पता नया वाला ही लिखेंगे|
- आवेदन पत्र में दिनांक उसी दिन का लिखेंगे जिस दिन आप आवेदन पत्र को जमा करने वाले हैं|

बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
[बैंक का नाम]
[शाखा का पता]
विषय: बैंक खाते में पता बदलने हेतु आवेदन
माननीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम], आपके बैंक की शाखा में खाता संख्या [आपका खाता नंबर] का खाताधारक हूं। मैं वर्तमान में अपने खाते में दर्ज पुराने पते को बदलकर नया पता दर्ज करवाना चाहता हूं।
मेरा नया पता: [नया पता]
कृपया मेरे खाते में मेरा नया पता अपडेट करने की कृपा करें, ताकि भविष्य में मुझे बैंक से संबंधित सभी जानकारियां, एटीएम कार्ड, चेक बुक और अन्य दस्तावेज सही पते पर मिल सकें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद,
[आपका नाम]
खाता संख्या: [आपका खाता नंबर]
मोबाइल नंबर: [आपका मोबाइल नंबर]
हस्ताक्षर: [आपका हस्ताक्षर]
तारीख: [दिनांक]

बैंक में पता बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
भारतीय स्टेट बैंक
टेकारी शाखा, पटना
विषय: बैंक खाते में पता बदलने हेतु आवेदन पत्र |
माननीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं दिनेश राजपूत, आपके बैंक की टेकारी शाखा में खाता संख्या 200876XXXX का खाताधारक हूं। मैं वर्तमान में अपने खाते में दर्ज पुराने पते को बदलकर नया पता दर्ज करवाना चाहता हूं।
मेरा नया पता: गली नंबर 5, XX XXXX, पटना, बिहार – 800020
कृपया मेरे खाते में मेरा नया पता अपडेट करने की कृपा करें, ताकि भविष्य में मुझे बैंक से संबंधित सभी जानकारियां, एटीएम कार्ड, चेक बुक और अन्य दस्तावेज सही पते पर मिल सकें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद,
दिनेश राजपूत
खाता संख्या: 200876XXXX
मोबाइल नंबर: 9876543210
हस्ताक्षर: दिनेश राजपूत
तारीख: 03/01/2025
__________________________________
इसे भी पढे :
- बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें
- एसबीआई खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे
- बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक में मोबाईल नंबर बदलने या जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक में पता बदलने के एप्लीकेशन से संबंधित सवाल और जवाब (FAQs)
बैंक में पता बदलने के लिए आवेदन पत्र में अपना नाम, खाता संख्या, और जो पता आप अपडेट करवाना चाहते है वो लिखना होता है साथ ही मे आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करना पड़ता है।
आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, रेंट एग्रीमेंट या अन्य सरकारी दस्तावेज़ इनमे से कोई भी डॉक्यूमेंट आप दे सकते है इस बात का ध्यान रखे की इनमे से वही दस्तावेज दें जिसमे नया पता आप जो बैंक मे अपडेट करना चाहते है वो हो |
बैंक खाते में अड्रेस बदलवाने में 3 से 7 दिन का समय लग सकता है |
हां, अधिकतर मामलों में आवेदन पत्र और दस्तावेज़ बैंक शाखा में जमा करना होता है। कुछ बैंक ऑनलाइन सुविधा भी देते हैं।
नहीं, सिर्फ नए पते का प्रमाण देना पर्याप्त होता है।
बैंकों में पता बदलने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।