क्या आप एक छात्र हैं और कुछ कारणों से आपको अपने स्कूल से छुट्टी चाहिए ? कई बार कभी -कभी स्कूल या कॉलेज से छुट्टी लेने की जरूरत पड़ जाती है लेकिन समस्या यह है कि छुट्टी के लिए आवेदन सही तरीके से न लिखने के कारण आपकी छुट्टी मंजूर नहीं हो पाती। चाहे वह बीमार होने की स्थिति हो, पारिवारिक कार्य, या अन्य कोई जरूरी कारण, सही आवेदन न होने से आपकी उपस्थिति (attendance) में कमी हो सकती है। जिसका असर आपकी पढ़ाई और परीक्षाओं पर भी पड़ सकता है।
सोचिए, अगर आपके पास एक महत्वपूर्ण पारिवारिक कार्य हो या आप बीमार हों, और आपको छुट्टी की जरूरत है लेकिन छुट्टी का आवेदन गलत तरीके से लिखा गया हो और आपकी छुट्टी मंजूर न हो। इससे न सिर्फ आपकी उपस्थिति पर असर पड़ेगा, बल्कि आपके शिक्षकों पर भी गलत प्रभाव पड़ सकता है। कई बार, छात्रों को आवेदन पत्र का सही फॉर्मैट नहीं पता होता, और इस वजह से उन्हें अपनी बात शिक्षकों तक पहुंचाने में दिक्कत होती है।
लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है! आज इस पोस्ट में हम आपको जानेंगे कि स्कूल या कॉलेज में छुट्टी के लिए सरल और प्रभावी तरीके से आवेदन पत्र कैसे लिखें। और छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखते समय आपको किन- किन बातों का ध्यान रखना है, जिससे आपकी छुट्टी जल्दी मंजूर हो सके।

स्कूल/कॉलेज से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट | Leave Application Format in HIndi
अगर आप भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ते है और किसी कारण से जैसे बीमारी, आवश्यक कार्य, किसी की शादी आदि के कारण एक दिन या कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए तो ऐसे में आपको अपने स्कूल के प्रधानाचर्य को छुट्टी लेने के का कारण बताते हुए सरल और प्रभावी तरीके से छुट्टी लेने हेतु एप्लीकेशन लिखना पड़ता है इसके बाद आपको छुट्टी मिल जाती है | छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखना है और एप्लीकेशन को लिखते समय आपको किन – किन बातों का ध्यान रखना है चलिए जानते है :
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
_____ [विद्यालय का नाम],
_____ [विद्यालय का पता]
विषय: _____ [अपनी छुट्टी का कारण लिखें] हेतु अवकाश आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं _____ [अपना नाम], आपके विद्यालय में _____ [कक्षा] का छात्र/छात्रा हूँ। मुझे _____ [कारण: जैसे – बीमारी, पारिवारिक कार्य, समारोह, यात्रा आदि] के कारण दिनांक _____ [छुट्टी की तिथि] से _____ [छुट्टी समाप्त होने की तिथि] तक विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा/रहूँगी।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरी _____ [छुट्टी की अवधि] की छुट्टी स्वीकृत करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा,
_____ [अपना नाम लिखें]
_____ [कक्षा]
_____ [रोल नंबर लिखें]

1 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
क्या आपको भी अपने स्कूल/कॉलेज से 1 दिन, 2 दिन, 5 दिन, 10 दिन या कितने भी दिन की छुट्टी क्यों न चाहिए हो, हो सकता है आपको कोई आवश्यक कार्य हो , बीमार हो या पारिवारिक कारण से आपको छुट्टी लेने की जरूरत पड़ रही है | ऐसे में आपको नीचे बताए गए एप्लीकेशन में बस आपको छुट्टी के का दिन मतलब कितने दिन की छुट्टी चाहिए, रोल नंबर, नाम, कक्षा आदि को बस आपको लिखना होगा बाकी सब फॉर्मैट में लिखा हुया है | जिसे आप अपने हिसाब से बदल और एडिट कर सकते हैं जो इस प्रकार है:
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
_____ [विद्यालय का नाम लिखें],
_____ [विद्यालय का पता]
विषय: 1 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं _____ [अपना नाम], आपके विद्यालय में [अपनी कक्षा] का छात्र/छात्रा हूँ। मुझे [छुट्टी का कारण लिखें – जैसे बीमार, पारिवारिक कार्य आदि] के कारण दिनांक [छुट्टी की तारीख] को विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा/रहूँगी।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरी 1 दिन की छुट्टी को स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा,
[अपना नाम]
[अपनी कक्षा]
[रोल नंबर लिखें]
- [विद्यालय का नाम लिखें] : यहाँ आपको जिस स्कूल में पढ़ते है उसका नाम लिखना है
- [विद्यालय का पता] : आपका स्कूल जहां है उस जगह का नाम लिखन है जैसे : नेहरू प्लेस, नई दिल्ली – 1100XX
- [अपना नाम] : यहाँ आपको अपना नाम लिखना है वही लिखे जो आपके स्कूल में है |
- [अपनी कक्षा] : जिस भी कक्षा और सेक्शन में आप पढ़ते है यहाँ वो आपको लिखना है जैसे : कक्षा 10वी (A)
- [छुट्टी का कारण लिखें ] : यहाँ आपको छुट्टी का कारण लिखना है जिस भी कारण से आपको छुट्टी लेने की जरूरत पड़ रही है | जैसे घर पर आवश्यक कार्य के कारण, बीमार होने के कारण या कोई भी अन्य कारण जिसकी वजह से आप अवकाश यानि छुट्टी ले रहे है |
- [रोल नंबर लिखें] : इसमे आपको आपका रोल नंबर लिखना है जो भी आपका रोल नंबर है जिस भी रोल नंबर से आपकी अटेंडेंस होती है

बीमार होने के कारण स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र | Sick Leave Application in Hindi
अगर आप भी बीमार है और स्कूल जाने मे असमर्थ है तो ऐसे में आप प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख किसी के हाथ स्कूल भिजवा के , छुट्टी ले सकते हैं इस बात का ध्यान रखें किस जब भी एप्लीकेशन लिखें कारण को बताते हुए स्पष्ट और सरल भाषा में लिखें जो इस प्रकार है :
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
ABC पब्लिक स्कूल,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
विषय: बीमारी के कारण दो दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं हेमंत शर्मा, आपके विद्यालय में कक्षा 10वीं (B) का छात्र हूँ। मैं बीते कुछ दिन से बुखार और सर्दी-जुकाम से पीड़ित हूँ, जिसके कारण डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मैं दिनांक 30 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया मेरी दो दिन की छुट्टी स्वीकृत करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र,
अजय शर्मा
कक्षा – 10वीं
रोल नंबर – 25

आवश्यक कार्य हेतु स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
क्या आपको भी किसी आवश्यक कार्य पढ़ने के का कारण स्कूल/कॉलेज से छुट्टी लेने की जरूरत पड़ रही है और समझ नहीं अ रहा की छुट्टी की एप्लीकेशन लिखने का सही फॉर्मैट क्या है यानि किस प्रकार से लिखा जाए की कोई गलती न हो और जल्द छुट्टी (अवकाश) भी मिल जाए तो ऐसे में नीचे बताया गया एप्लीकेशन के माध्यम से आप सरल और प्रभावी एप्लीकेशन लिख पाएंगे :
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
GBSS स्कूल,
नेहरू प्लेस, नई दिल्ली – 1100XX
विषय: आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राहुल सिंह राजपूत, आपके विद्यालय में कक्षा 11वीं (A) का छात्र हूँ। मेरा रोल नंबर 24 है | मुझे दिनांक 05/02/2025 को एक आवश्यक कार्य के कारण विद्यालय से एक दिन की छुट्टी की आवश्यकता है। यह कार्य मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिस कारण मैं उस दिन विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया मेरी 1 दिन की छुट्टी स्वीकृत करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र,
राहुल सिंह राजपूत
कक्षा: 11वीं
रोल नंबर : 24
इसे भी पढे :
स्कूल/कॉलेज छुट्टी की एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखे
अगर आपको स्कूल या कॉलेज से छुट्टी लेनी है, तो उसके लिए एक सही और प्रभावी आवेदन पत्र (Application) लिखना जरूरी होता है। कई बार छात्र जल्दबाजी में या गलत तरीके से आवेदन लिखते हैं, जिससे छुट्टी स्वीकृत होने में परेशानी हो सकती है। इसलिए, एक अच्छा आवेदन पत्र लिखने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें :
- जब भी आप एप्लीकेशन लिखें तो काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करें किसी और रंग के पेन का इस्तेमाल न करें
- आवेदन पत्र को लिखने का कारण बताते हुए लिखें
- इस बात का ध्यान रखें की लिखा हुआ भाषा सरल और प्रभावी होना चाहिए
- छुट्टी की अवधि और तारीख स्पष्ट लिखें जैसे : मैं दिनांक 10/02/2025 से 12/02/2025 तक 3 दिनों की छुट्टी चाहता/चाहती हूँ |
- आभार प्रकट करना न भूले जैसे कृपया मेरी छुट्टी स्वीकृत करें, इसके लिए मैं आभारी रहूँगा/रहूँगी आदि |
- ✅ इस बात का ध्यान रखें की सही फॉर्मैट में अगर एप्लीकेशन लिखी जाए तो छुट्टी आसानी से स्वीकृत हो सकती है! 😊
स्कूल छुट्टी एप्लीकेशन सवाल और जवाब (FAQs)
कई स्कूलों में माता-पिता या अभिभावक के हस्ताक्षर आवश्यक होते हैं, खासकर लंबी छुट्टी के लिए।
अगर संभव हो तो छुट्टी से 1-2 दिन पहले आवेदन देना चाहिए, लेकिन अचानक होने वाली बीमारियों या आपातकालीन स्थिति में उसी दिन भी दे सकते हैं।