क्या आपका भी खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मे है? क्या आप भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता किसी कारण से बंद करना चाहते है? जैसे की बैंक चार्ज, अन्य बैंक मे खाता होना,खाता का अब उपयोग नहीं हो रहा, लोन अधिक ब्याज पर मिलना इत्यादि ऐसे कई कारण हो सकते है खाता बंद करने का, तो ऐसे मे आप अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन के जारिए सूचित एंव निवेदन कर सकते है जिससे की वह आपका खाता बंद कर सके |
जैसे की आप जानते है की भारत मे सरकारी बैंको की कुल संख्या 12 है जो पहले 27 थी जिसके बाद मे सरकार ने बड़े बैंको मे कुछ बैंको को मिला दिया यानि एकजुट कर दिया जिससे की अब मात्र 12 बैंक ही है। हर बैंक अपने ग्राहकों को आसान और गतिशील सेवाएं देना चाहता है, हर बैंक के अलग-अलग चार्ज, शर्ते आदि होते है। यहाँ तक की किसी बैंक मे ज्यादा ब्याज रेट मिलता है तो किसी में कम | हर बैंक ग्राहकों को अपनी सेवाओ से आकर्षित करना चाहता है जिससे की वे अधिक से अधिक बैंक की सेवाओ का लाभ और उपयोग कर सके। लेकिन हर ग्राहकों को कई सेवाएं उचित नहीं लगती जिसके कारण उन्हे खाता बंद करना पड़ जाता हैं।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाता बंद करने लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट हिन्दी मे कैसे लिखे यानि इसको लिखने का सही तरीका क्या है? बैंक खाता बंद करने लिए एप्लीकेशन लिखते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है? और भी जरूरी जानकारी जो हम जानेंगे |
बैंक अकाउंट बंद करने की जरूरत कब पड़ती है ?
कई बार ऐसा होता है कि हमें बैंक खाते की जरूरत नहीं रह जाती और बैंक खाता बंद करना पड़ता है जिसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे:
- ✅ बैंक द्वारा अधिक चार्ज वसूला जाना।
- ✅ पहले से ही अन्य बैंक में खाता होना।
- ✅ खाते का ज्यादा उपयोग नहीं होना।
- ✅ बैंक द्वारा दिए जा रहे लोन पर अधिक ब्याज दर।
- ✅ बैंक की सेवाओं से संतुष्ट न होना।

यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक जी,
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,
कंकड़बाग शाखा, पटना, बिहार
विषय: बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन।
महोदय,
मैं, राजेश कुमार सिंह, आपके बैंक की कंकड़बाग, पटना शाखा में बचत खाता संख्या 43601XXXXXX का खाताधारक हूँ। मैं अब इस खाते का उपयोग नहीं कर रहा हूँ जिसके कारण अब इस खाते की आवश्यकता नहीं है।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरा खाता बंद करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें और खाते में शेष राशि को SBI बैंक, खाता संख्या 30215XXXXXXX (IFSC: SBIN000XXX) में ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
राजेश कुमार सिंह
पता: बोरिंग रोड, पटना, बिहार
मोबाइल नंबर: 9876XXXXXX
ईमेल: rajeshksi23xxxxxxx@email.com
दिनांक: 06/02/2025
हस्ताक्षर: राजेश कुमार सिंह
यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक जी,
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
_______ [यहाँ बैंक शाखा का नाम लिखें]
विषय: बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय/महोदया,
विनम्र निवेदन है कि मैं __________ [यहाँ आपका नाम लिखें जो आपके बैंक में है], आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या __________ [अपना अकाउंट नंबर लिखें] है, जिसे मैं _________ [अपना कारण लिखें, जैसे कि अन्य बैंक में खाता खोल लिया है, बैंक चार्ज अधिक लग रहे हैं, अब ये खाता का उपयोग नहीं कर हरे है आदि] के कारण बंद करवाना चाहता/चाहती हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरे खाते को शीघ्र बंद करने की प्रक्रिया करें और शेष राशि को नकद या _________ [अपना अन्य बैंक खाता नंबर जिसमे बचे हुए पैसा चाहते है और उसका IFSC कोड लिखें] में ट्रांसफर करने की कृपा करें। आपकी सहयोग के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।
[आपका नाम]
खाता संख्या: _______ [अपना अकाउंट नंबर लिखें]
मोबाइल नंबर: ______ [अपना मोबाइल नंबर लिखें]
दिनांक: ________ [आवेदन की तारीख लिखें जिस दिन आप जमा करने जा रहे है ]
हस्ताक्षर: _______[आपका हस्ताक्षर करें]
यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं?
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट भी ले जाना है जो कुछ इस प्रकार से है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासबुक
इन सभी डॉक्यूमेंट की एक एक फोटो कॉपी और ओरिजनल डॉक्यूमेंट भी लेकर जरूर जाए