क्या आपका भी बैंक अकाउंट फ्रीज़ या होल्ड हो गया है जिसके कारण आप बैंक की सुविधा का लाभ नहीं ले प रहे है | हो सकता है आपने ही किसी कारण से अकाउंट को फ्रीज करवाया हो या बैंक ने कुछ अनऐक्टिविटी के कारण फ्रीज कर दिया हो और अब आप इसे अनफ्रीज करवाना चाहते है तो ऐसे में आपको बैंक मैनेजर को बैंक खाता अनफ्रीज करने के लिए एक एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है |
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की बैंक खाते को अनफ्रीज करने के लिए सरल और प्रभावी एप्लीकेशन कैसे लिखें और एप्लीकेशन को लिखते समय किन – किन बातों का आपको ध्यान रखना है ताकि आपका काम जल्द से जल्द बैंक कर दे और आपको कोई भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े | तो चलिए जानते है पूरी जानकारी |

बैंक अकाउंट अनफ्रीज एप्लीकेशन फॉर्मेट हिन्दी में
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
[बैंक का नाम लिखें],
[शाखा का पता लिखें]
विषय: बैंक खाता अनफ्रीज करने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं __________ [आपका नाम], आपके बैंक की ________ [शाखा का नाम] शाखा का एक खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या _______ [खाता संख्या लिखें] किसी कारणवश फ्रीज हो गया है जो मुझे नहीं पता, जिसके कारण मैं बैंकिंग सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहा/रही हूँ |
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया मेरे खाते को अनफ्रीज करने की कृपा करें, जिससे मैं अपनी बैंकिंग सेवाओं का पूरी तरह से उपयोग कर सकूँ। मैंने सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर दिए हैं, जो खाते को अनफ्रीज करने के लिए आवश्यक हैं।
धन्यवाद !
[आपका नाम लिखें]
[अकाउंट नंबर लिखें]
[आपका मोबाइल नंबर]
[ईमेल आईडी (यदि हो)]
[हस्ताक्षर]
नोट : इस बात का ध्यान रखें की एप्लीकेशन के साथ अपना पेन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी और ऑरिजनल साथ बैंक लेजाना न भूले | पेन कार्ड और आधार कार्ड दोनों फोटो कॉपी पर आपके हस्ताक्षर होने चाहिए उसके बाद आवेदन एप्लीकेशन के साथ जमा करना होगा |

बैंक खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नैशनल बैंक,
पटना , बिहार
विषय: बैंक खाता अनफ्रीज करने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजेश कुमार सिन्हा, निवासी पटना, बिहार, आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या 4360XXXXXXX किसी कारणवश फ्रीज हो गया है, यह समस्या मुझे पिछले 5 दिनों से हो रही है जिसके कारण न में एटीएम से पैसा निकाल प रहा हु और न ही ऑनलाइन लेन-दें कर प रहा हु |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया जल्द से जल्द मेरे खाते को अनफ्रीज करने की कृपा करें। ताकि मैं अपने बैंक खाते का पुनः उपयोग कर सकूँ। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। मैंने सभी आवश्यक दस्तावेज इस पत्र के साथ संलग्न कर दिए हैं, जो खाते को अनफ्रीज करने के लिए आवश्यक हैं।
धन्यवाद !
राजेश कुमार सिन्हा
खाता संख्या 4360XXXXXXX
मोबाइल नंबर: [अपना मोबाइल नंबर लिखें]
ईमेल आईडी: [यदि हो तो लिखें]
हस्ताक्षर_____
इसे भी पढे :
बैंक अनफ्रीज़ एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखें
अगर आप भी अपने अकाउंट को अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :
- सबसे पहले कोसिस करें की एप्लीकेशन को प्रभावी और सरल भाषा में लिखे जैसे ऊपर फॉर्मैट मे बताया गया है
- लिखने के लिए काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करें अगर आप किसी और रंग के पेन का इस्तेमाल करते है जैसे लाल आदि तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है |
- आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ अटैच करना न भूले और इस बाद का भी ध्यान रखें की जो भी दस्तावेज की आप फोटो कॉपी दे रहे है सभी में आपको हस्ताक्षर करना होता होता है |
- तारीख एप्लीकेशन मे उस दिन की डाले जिस दिन आप एप्लीकेशन को जमा करने बैंक जा रहे है
उमीद करता हु आपको समझ अ गया होगा की बैंक अकाउंट अगर हो होल्ड हो जाए या फ्रीज हो जाए तो बैंक प्रबंधक को एप्लीकेशन लिख कर कैसे अनफ्रीज करवाना है और एप्लीकेशन को लिखते समय किन बातों क्या ध्यान रखना है, का डॉक्यूमेंट ले के जाना है ताकि आपको भाग दौड़ न करना पड़े |