Application Format in Hindi : क्या आप भी बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र, जॉब के लिए एप्लीकेशन, बिजली विभाग को पत्र, या स्कूल/कॉलेज से संबंधित प्रार्थना पत्र या किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन लिखना चाहते है और समझ नहीं अ रहा की कैसे लिखें , क्या सही तरीका है और एप्लीकेशन लिखते समय किन- किन बातों का ध्यान रखें | तो स्वागत है आपका ApplicationFormat.in पर जहां आपको मिलते है सभी प्रकार के आवेदन पत्र यानि एप्लीकेशन फॉर्मैट वो भी उदाहरण के साथ | ताकि सरल और प्रभावी तरीके से एप्लीकेशन लिख सके |
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे :
- हिन्दी में आवेदन पत्र कैसे लिखें
- आवेदन पत्र लिखते समय किन – किन बातों का ध्यान रखें
- बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें
- जॉब के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
- स्कूल/कॉलेज में एप्लीकेशन कैसे लिखें
इस बात का हमेसा ध्यान रखें की आप जिस भी कार्य के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है एक सरल और प्रभावी आवेदन पत्र आपके काम को जल्दी होने मे मददगार हो सकता है | वही अगर आप कोई गलती करते है तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट भी हो सकता है या दोबारा लिखना पड़ता सकता है जिससे काम तो खराब होता ही होता है समय भी जाता है | इसलिए सही प्रारूप/तरीके से एप्लीकेशन लिखना जरूरी है जिसे आज हम जानेंगे |
हिन्दी में आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
जब बात आवेदन पत्र लिखने की हो तो चाहे स्कूल/कॉलेज के लिए लिख रहे हो, बैंक में लिख रहे हो, बिजली विभाग को लिख रहे हो, जॉब के लिए लिख रहे हो या किसी भी चीज के लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे हो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होत है जो इस प्रकार है :
- जब भी आप आवेदन पत्र यानि एप्लीकेशन लिखें, हमेसा नीले या काले पेन का ही इस्तेमाल करें किसी भी दूसरे रंग के पेन का इस्तेमाल न करें |
- आवेदन को लिखने में हमेसा सरल और प्रभावी भाषा का इस्तेमाल करें |
- इस बात का ध्यान रखें की कभी कट – फिट आदि न करें पहले सोचे समझे उसके बाद ही आवेदन पत्र को लिखना शुरू करें ताकि लिखते समय गलती न हो |
- जिस भी कारण से आप आवेदन पत्र लिख रहे है उस कारण को स्पष्ट करना जरूरी है |
- एप्लीकेशन में तारीख उसी दिन की लिखे जिस दिन आप इसे दे रहे है या जमा कर रहे हैं |
- अंत में जिस भी कार्य के लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे है उस के लिए विनम्रता के साथ निवेदन करते हुए धन्यवाद! करना न भूले |

हिन्दी में आवेदन पत्र का फॉर्मैट | Application Format In Hindi
अभी हम एक ऐसा आवेदन पत्र यानि एप्लीकेशन का फॉर्मैट जानने वाले है जो आपके हर स्थिति में काम आएगा चाहे आप बैंक को एप्लीकेशन लिखे रहे हो, जॉब आवेदन या रिजाइन के लिए लिख रहे हो, बिजली विभाग को सिकायत पत्र लिख रहे हो, स्कूल या कॉलेज के लिए लिख रहे हो या किसी भी काम के लिए लिख रहे हो हर जगह ये काम आएगा :
सेवा में,
_________ [प्राप्तकर्ता का पदनाम]
_________ [संस्थान/विभाग का नाम]
_________ [शहर/पता]
विषय: __________ [पत्र का मुख्य विषय]
माननीय/श्रीमान जी,
सविनय निवेदन है कि मैं _________ [आपका नाम], आपके ________ [संस्थान/कंपनी/स्कूल/कॉलेज/बैंक] का ________ [आपकी स्थिति लिखें, जैसे छात्र/कर्मचारी/ग्राहक/खाता धारक] हूं। मैं आपको यह पत्र _______[अपनी समस्या/निवेदन/अनुरोध] के संबंध में लिख रहा/रही हूं।
________ [यहां अपनी समस्या या अनुरोध को स्पष्ट और संक्षेप में समझाएं। यदि पत्र बैंक, नौकरी, स्कूल, बिजली विभाग, या किसी अन्य सरकारी/निजी विभाग से संबंधित है, तो संबंधित जानकारी जोड़ें, जैसे खाता संख्या, आवेदन संख्या, बिल नंबर आदि।]
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे अनुरोध पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करें। आपकी सहयोग के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा/रहूँगी।
धन्यवाद !
_______ [आपका नाम]
_______ [आपका पता (यदि आवश्यक हो)]
_______ [मोबाइल नंबर]
_______ [ईमेल (यदि आवश्यक हो)]
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
क्या आपको अपने बैंक में मोबाईल नंबर जोड़ना/चेंज करना है या बैंक स्टेटमेंट निकलवाना हो, केवाईसी अपडेट करना हो, बैंक अकाउंट को माइनर से मेजर करवाना हो या बैंक खाता बंद करवाना हो या बैंक से आपको कोई भी काम क्यों न हो , जादातर कामों मे आपको एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है और बैंक में किसी भी कार्य के लिए एप्लीकेशन लिखते समय एक सही प्रारूप का पालन करना आवश्यक होता है। तो चलिए जानते है कैसे लिखना है और बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र लिखने का क्या सही तरीका है :

सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पटना, बिहार
विषय: नई पासबुक जारी करने हेतु आवेदन पत्र|
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आर्यन राजपूत, आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 98765XXXXXXXX है। मेरी पासबुक के सभी पेज भर गया है, जिसके कारण मुझे अपने खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त करने और लेन-देन करने में कठिनाई हो रही है।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे एक नई पासबुक जारी करने की कृपा करें। मैं इसके लिए आवश्यक शुल्क और प्रक्रिया का पालन करने के लिए तैयार हूं।
आपकी सहायता के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
आर्यन राजपूत
मोबाइल नंबर: 9911XXXXXX
हस्ताक्षर: आर्यन राजपूत
तारीख: 20/01/2025
जॉब के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
नौकरी जरूरत किसको नहीं है, ज़िंदगी को सही तरीके से जीने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है जिसका नौकरी एक अच्छा माध्यम है लेकिन बस जॉब मिल जाने तक बात नहीं खतम होती जॉब लगने से लेकर जॉब छोड़ने तक कई ऐसे अस्थिति आती है जब हमे कंपनी को एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है जैसे जॉब के लिए लेटर, नौकरी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन, सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन, या जॉब छोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिखना हो | हर जगह आपको एक सही तरीके से आवेदन पत्र यानि एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है ये अपनी बात कहने का या किसी कार्य के लिए निवेदन करने का एक अच्छा माध्यम है तो चलाइए जानते है की कंपनी को एप्लीकेशन कैसे लिखें :

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
क्या आप अपने बिजली मीटर को बदलवाना चाहते है, या आपके घर मे बिजली का कम इस्तेमाल होत है लेकिन इस बार बिल हर बार के मुकाबले बहुत जादा आया है कारण कुछ भी हो जब बात बिजली से संबंधित हो तो आप बिजली विभाग को एक सिकायत पत्र लिख कर अपनी सिकायत दर्ज करवा सकते है| इसके लिए आपको सही फॉर्मैट में एप्लीकेशन को लिखना होगा जो इस प्रकार है :

स्कूल/कॉलेज में एप्लीकेशन कैसे लिखें
स्कूल से छुट्टी लेनी हो या स्कूल से टीसी लेना हो या स्कूल/कॉलेज से संबंधित कोई भी काम हो हर जगह आपको एक प्रार्थना पत्र लिखने की जरूरत पड़ती है | यानि के जिस काम के लिए भी आप निवेदन कर रहे है उसे आपको लिखित मे करना होत है | ऐसे में एक अच्छा, प्रभावी और सरल प्रार्थना पत्र या कहे आवेदन पत्र आपके निवेदन के लिए एक अच्छा माध्यम होत है | तो चलिए जानते है कैसे लिखना है और सही तरीका का है :
