3, 6 Month Bank Statement Application Format in hindi : क्या आपको भी 3 महीने का या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट की जरूरत है और समझ नहीं आ रहा की इसे कैसे प्राप्त करें? तो आप सही जगह पर आए है, कई बार हमें किसी व्यक्तिगत या सरकारी कार्य के लिए 3 महीने या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता पड़ती है। चाहे वह वीजा अप्लाई करने के लिए हो, लोन लेने के लिए हो, या फिर किसी ऑफिसियल डॉक्युमेंट के लिए, बैंक स्टेटमेंट एक अनिवार्य दस्तावेज बन जाता है। लेकिन समस्या तब आती है जब हमें यह नहीं पता होता कि 3 महीने या 6 महीने या एक साल का बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन कैसे करें या Bank Statement Application कैसे लिखें और बैंक से इसे कैसे प्राप्त करें।

ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है, जिसके लिए आपको बस सही तरीके से आवेदन पत्र यानि एप्लीकेशन फॉर्मेट लिखना और प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि 3 महीने या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें, और एप्लीकेशन लिखते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है, और क्या प्रोसेस है क्या डॉक्यूमेंट लगेगा पूरी जानकारी जानेंगे।

3 महीने या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखें

  1. जिस भी कारण से आप बैंक स्टेटमेंट चाहते है वो कारण आपको लिखना है जैसे लोन के लिए, इंकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए , पर्सनल उपयोग या अन्य कारण जो भी कारण है |
  2. इस बात का ध्यान रखे आपको 3 महीने का स्टेटमेंट चाहिए हो या 6 महीने का स्टेटमेंट चाहिए हो आपको वो तारीख लिखनी है जिस तरख से लेकर , जिस भी तरख तक आप बैंक स्टेटमेंट चाहते है |

6 month bank statement application format
6 month bank statement application format

6 महीने का SBI बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखना हो या किसी भी बैंक का बस आपको उस बैंक का नाम और जिस प्रकार से नीचे बताया गया है लिखना है :

सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
पंजाब नैशनल बैंक (PNB)
लाजपत नगर, दिल्ली – 110041

विषय: 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र |

महोदय/महोदया,

निवेदन है कि मैं राज सिंह राठौर, आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 56123XXXX है। मुझे मेरे बैंक खाते का स्टेटमेंट की आवश्यकता है | कृपया मुझे मेरे खाते का 6 महीने (दिनांक 01/08/2024 से 30/01/2024 तक) का स्टेटमेंट उपलब्ध कराएं।

अगर इसके लिए कोई शुल्क हो तो मुझे बताने की कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

राज सिंह राठौर
खाता संख्या: 20087XXXXX
मोबाइल नंबर: 9877XXXXXX
हस्ताक्षर: राज सिंह राठौर
तारीख: 01/01/2025

3 month bank statement application format
3 month bank statement application format

सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
पटना, बिहार – 801104

विषय: 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र |

माननीय महोदय/महोदया,

निवेदन है कि मैं विवान राठौर, आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 20087XXXXX है। मुझे अपने खाते का 3 महीने (दिनांक 01/11/2024 से 31/01/2025 तक) का स्टेटमेंट चाहिए। यह स्टेटमेंट मुझे लोन प्रक्रिया के लिए चाहिए।

कृपया मेरा स्टेटमेंट उपलब्ध कराएं। यदि इसके लिए कोई शुल्क हो तो मुझे बताने की कृपा करें।

धन्यवाद।

विवान राठौर
खाता संख्या: 20087XXXXX
मोबाइल नंबर: 9877XXXXXX
हस्ताक्षर: विवान राठौर
तारीख: 01/01/2025

अगर स्टेट बैंक का 3 महीने या 6 महीने का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे :

  • शाखा प्रबंधक जी, बाद आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) लिखना है
  • और इसके बाद आपको अपने बैंक खाता किस ब्रांच मे है वो लिखना होगा जैसे नेहरू प्लेस, नई दिल्ली – 11019
  • अब सबसे महत्व पूर्ण की विषय क्या है अब हम बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है तो विषय मे लिखेंगे , बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र |
  • अब अगर बैंक मैनेजर महिला है तो महोदया है और अगर पुरुष है तो महोदय लिखना है अगर आपको नहीं पता आपको समझ नहीं अ रहा की क्या लिखूँ तो आप महोदय/महोदया लिख सकते है |
  • इसके बाद आपको अपना पूरा नाम जो बैंक मे है ऑउए खाता संख्या लिखना है
  • अब जीतने महीने का आप बैंक स्टेटमेंट आप प्राप्त करना चाहते है वो तारीख आपको लिखनी है जैसे 01/11/2024 से 31/01/2025 तक
  • अब अपना आभार प्रकट करना है जैसे निवेदन है या कृपया करे इत्यादि
  • इतना सब लिखने के बाद अब आपको आखिरी में अपना नाम, खाता संख्या, मोबाईल नंबर और जो भी आप बैंक मे हस्ताक्षर करते है वो कर देना है |

अगर बैंक ऑफ बड़ौदा का 3 महीने या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो ध्यान रखने योग्य बातें:

  • शाखा प्रबंधक जी के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा लिखें।
  • उसके बाद अपने बैंक की शाखा का नाम और पता लिखें, जैसे: टेकारी, बिहार – 824236
  • विषय में स्पष्ट रूप से लिखें: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र |
  • अगर शाखा प्रबंधक महिला हैं तो महोदया, पुरुष हैं तो महोदय लिखें। अगर नहीं पता तो महोदय/महोदया लिख सकते हैं।
  • अपने खाते में दर्ज पूरा नाम और खाता संख्या लिखें।
  • जितने महीने का स्टेटमेंट चाहिए, उसकी तारीख साफ-साफ लिखें। जैसे: “01/11/2024 से 31/01/2025 तक।”
  • बैंक मैनेजर से निवेदन करें: “कृपया मुझे मेरे खाते का बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध कराएं।”
  • आवेदन के अंत में अपना नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर और जो हस्ताक्षर बैंक में दिए हैं, वही करें।
  • आवेदन को साफ और सही तरीके से लिखें और काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करें।
  • यदि आवश्यक हो तो आवेदन के साथ पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड) भी संलग्न करें।

Share.
Leave A Reply