Resign letter in Hindi : नमस्ते दोस्तों कैसे है आप, क्या आप भी अपने जॉब से रिजाइन देना चाहते है? क्या आपको भी अपने अच्छे करियर ग्रोथ के लिए नई नौकरी का अवसर मिला है? क्या आपको भी सैलरी सही समय पर नहीं मिलती है? या सैलरी मे कमी होने के कारण आप यह जॉब छोड़ना चाहते है? क्या फिर आपको अपना काम करने में मन नहीं लगता बहुत जादा टारगेट दिया जाता है ऐसे कई सारे कारण हो सकते है नौकरी से रिजाइन देने का | लेकिन एक कंपनी से या फिर किसी संस्थान से रिजाइन देने के लिए आपको अपने HR को सूचित करते हुए एक एप्लीकेशन लिखना पढ़ता है ताकि कानूनी और नियम का पालन करते हुए आप जॉब से रिजाइन दे सके और भविष्य मे किसी भी प्रकार की परेसनी ना हो |

जैसे की आप जानते है की लोगों को इस समय जॉब मिलना बहुत अधिक मुस्किल है आज कल नौकरी मिलना ”जैसे आपके पास एक सुई है और वह घास के मैदान मे खो गई है और अब उसे ढूंढने में काफी समय लगेगा” ठीक उसी प्रकार से जॉब मिलना अधिक कठिन हो जाता है लेकिन कुछ ऐसे हालात आ जाते है जो व्यक्तिगत कारण, पारिवारिक कारण ,जीवन मे अपने अच्छे भविष्य के लिए आदि के कारण हमे नौकरी छोड़ने की नवबत आ जाती है इस प्रक्रिया को नियम के अनुसार आपको अपने कंपनी मे HR को सूचित करना होता है और सूचित करने के बाद भी आप कंपनी मे कुछ समय के लिए कार्य करना पढ़ सकता है। इसलिए जब भी आप कंपनी से रिजाइन देना चाहते है 1-3 महीने पहले ही कंपनी को जॉब रिजाइन लेटर के माध्यम से बताना पड़ता है |

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की जॉब रिजाइन एप्लीकेशन हिन्दी मे कैसे लिखे और इसको लिखने का सही तारीका क्या है और एप्लीकेशन लिखते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? और भी महत्वपूर्ण जानकारी जानेंगे |

resign letter in hindi
resign letter in hindi

नौकरी छोड़ने के लिए इस्तीफा पत्र कैसे लिखे | Resign Letter in Hindi

अगर आप भी किसी कारण से अपनी नौकरी से रिजाइन देना चाहते है वो कारण कुछ भी हो सकता है आप को काम करते काफी समय हो गया लेकिन अभी भी आपकी सैलरी नहीं बढ़ी है या काम का बहुत बोझ है जिससे आप परेशान है या जो करना चाहते है सीखना चाहते है उसके लिए किसी और जगह नौकरी की सोच रहे है ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिसके वजह नौकरी छोड़ने की नवबत आ जाती है लेकिन इसके लिए आपको अपने कंपनी को एक रिजाइन लेटर लिख कर देना होता है कैसे लिखना है रिजाइन लेटर और क्या सही तरीका है चलिए जानते है :

सेवा में,
HR महोदय,
______ [कंपनी का नाम],
______ [कंपनी का पता]

विषय: नौकरी से इस्तीफा देने हेतु आवेदन पत्र |

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं ______ [आपका नाम], ______ [पद नाम] के रूप में आपकी कंपनी में ______ [कार्य अवधि] से कार्यरत हूं। मैंने यहां काम करते हुए बहुत कुछ सीखा और अनुभव प्राप्त किया, जिसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा।

हालांकि, कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण, मैंने इस पद से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है। कृपया मेरा त्यागपत्र ______ [अंतिम कार्य दिवस] से स्वीकृत करने की कृपा करें। मैं यह सुनिश्चित करूंगा/करूंगी कि अपने सभी अधूरे कार्य समय पर समाप्त कर दूं और टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान करूं।

अतः आपसे निवेदन है की कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार कर संबंधित प्रक्रिया पूरी करने में सहयोग करें। आपके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए मैं हमेसा आभारी रहूँगा |

धन्यवाद।

_______ [आपका नाम]
_______ [पद नाम]
_______ [मोबाईल नंबर]
_______ [ईमेल आईडी]
__/__/____ [तारीख]

rejain letter in hindi
rejain letter in hindi

सैलरी न बढ़ने पर रिजाइन लेटर कैसे लिखा जाता है हिंदी में?

सेवा में,
एचआर/मैनेजर महोदय,
XZQ कंपनी
टेकारी, बिहार

विषय: वेतन वृद्धि न होने के कारण इस्तीफा देने हेतु आवेदन पत्र |

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं राजेन्द्र राजपूत, आपकी कंपनी में डिजिटल मार्केटर के पद पर पिछले तीन वर्षों से कार्यरत हूं। इस अवधि के दौरान मैंने अपने कार्यक्षेत्र में हर संभव योगदान दिया और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया।

हालांकि, मैंने कई बार वेतन वृद्धि का अनुरोध किया, लेकिन इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। अपनी मेहनत और योग्यता के अनुसार वेतन न मिलने के कारण, मुझे यह पद छोड़ने का निर्णय लेना पड़ रहा है। कृपया मेरा इस्तीफा [अंतिम कार्य दिवस] से स्वीकार करें। मैं सभी बाकी कार्य पूरे कर, अपनी जिम्मेदारियां सुचारू रूप से सौंपने में पूरा सहयोग करूंगा।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया प्रक्रिया जल्द पूरी करने में सहयोग करें। आपके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद!

राजेन्द्र राजपूत
पद: डिजिटल मार्केटर
मोबाइल नंबर: 98722XXXXX
ईमेल: rajendrarajpxxxxxx@email.com
तारीख: 20/01/2025

resignation letter in hindi
resignation letter in hindi

नौकरी छोड़ने के लिए आवेदन (लड़की/महिलायें) कैसे लिखें

जब बात एप्लीकेशन की हो तो प्रभावी और सही तरीके से लिखना बहुत जरूरी होत है ऐसे ही अगर आप लड़की/महिला है और जॉब छोड़ने के लिए जॉब रिजाइन लेटर लिखना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है | लिखना किस तरीके से है चलाइए जानते है :

सेवा में,
HR महोदय,
टीसीएस कंपनी,
पटना मुख्य शाखा, बिहार

विषय: नौकरी से इस्तीफा देने हेतु आवेदन पत्र

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आरोही शर्मा, आपकी कंपनी में सेल्स मार्केटर के पद पर 4 वर्षों से कार्यरत हूं। इस दौरान मुझे यहां कार्य करते हुए बहुत कुछ सीखने और अपने कौशल को निखारने का अवसर मिला, जिसके लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं।

हालांकि, कुछ निजी परिस्थितियों के कारण, मैंने इस पद से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है। कृपया मेरा इस्तीफा 01 फरवरी 2025 से स्वीकृत करने की कृपा करें। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि अपने सभी अधूरे कार्य समय पर समाप्त कर दूं और टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान करूं |

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार कर संबंधित प्रक्रिया पूरी करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। आपके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी।

धन्यवाद।

आरोही शर्मा
पद: सेल्स मार्केटर
मोबाइल नंबर: 987650XXXX
ईमेल आईडी: arohi.sharmaxxxxxxx@email.com
तारीख: 20 जनवरी 2025

रिजाइन लेटर लिखते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जॉब रिजाइन लेटर लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो इस प्रकार से है:-

  • इस्तीफा देने का कारण स्पष्ट/साफ-साफ लिखें: सबसे पहले यह बताएं कि आप अपनी नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं यानि जॉब से रिजाइन का कारण भी साफ-साफ और सरल शब्दों मे लिखे |
  • नोटिस पीरियड का जिक्र करें: कंपनी की नियमों के अनुसार पहले ही रिजाइन लेटर लिखना होता है की इस दिन से जॉब से इस्तीफा दे रहा हु |
  • ध्यानवाद जरूर कहें: रिजाइन लेटर लिखते समय प्रभावी शब्दों का इस्तेमाल करें अपने पद के लिए, नौकरी में मिले मौके और अनुभव के लिए धन्यवाद करते हुए लिखें। जैसे: “मैं इस कंपनी में काम करने और बहुत कुछ सीखने के अवसर के लिए आभारी हूं।
  • इस्तीफा के तारीख आने से पहले बाकी काम को पूरा करना : रिजाइन लेटर में बताएं की आप अपने बाकी काम को इस्तीफा के तारीख आने से पहले पूरा करूंगा और सभी बाकी कार्य पूरे कर, अपनी जिम्मेदारियां सुचारू रूप से सौंपने में पूरा सहयोग करूंगा |
  • सरल सकारात्मक भाषा का इस्तेमाल करें: किसी भी नकारात्मक बात का जिक्र न करें, सरल और प्रभावी भाषा का इस्तेमाल करें।
  • संपर्क जानकारी दें: अंत में अपनी संपर्क जानकारी दें जैसे की मोबाईल नंबर , gmail id, आदि |

रिजाइन लेटर से जुड़े सवाल और जवाब (FAQs):

कंपनी में रिजाइन लेटर कैसे दिया जाता है?

कंपनी में रिजाइन लेटर को ईमेल के माध्यम से या प्रिंटेड कॉपी के रूप में HR या मैनेजर को सौंपा जाता है।

अगर मैं बिना सूचना के इस्तीफा दे दूं तो क्या मुझे मेरा वेतन मिलेगा?

अगर आप बिना बताए रिजाइन देते है तो बिना सूचना के इस्तीफे पर वेतन कंपनी की पॉलिसी और एग्रीमेंट पर निर्भर करता है।

किसी पद से इस्तीफा देते समय कितना नोटिस दिया जाना चाहिए?

किसी पद से इस्तीफा देते समय आमतौर पर 15-30 दिन का नोटिस देना जरूरी होता है, लेकिन यह कंपनी की पॉलिसी पर भी निर्भर करता है।

रिजाइन लेटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

इसे “इस्तीफा पत्र” या “त्यागपत्र” कहा जाता है।

प्राइवेट कंपनी में नोटिस पीरियड कितना होता है?

प्राइवेट कंपनियों में नोटिस पीरियड आमतौर पर 1 से 3 महीने तक होता है, लेकिन यह कंपनी की एग्रीमेंट और पॉलिसी पर निर्भर करता है |

Share.
Leave A Reply