SBI Bank Application Format in Hindi: क्या आपका भी खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है और किसी सर्विस के लिए या किसी कारण से बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र लिखना चाहते है जैसे SBI केवाईसी अपडेट करने के लिए, बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन, बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन, SBI बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए एप्लीकेशन, पता बदलवाने के लिए एप्लीकेशन या आप खाते मे अपना नाम या मोबाईल नंबर चेंज करवाना चाहते है या कोई भी कारण हो आपको आवेदन पत्र सही से और नियम शर्तों को ध्यान मे रखते हुए लिखना पड़ता है |
आवेदन पत्र को लिखते समय एक छोटी सी गलती होने पर भी आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है जिससे आपका समय तो बर्बाद होता ही होता है , आपको बाबक मैनेजर को एप्लीकेशन दोबारा भी लिखना पद सकता है |
आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे की अगर आपके पास भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे खाता है चाहे वो ज़ीरो बेलेन्स अकाउंट हो या बड़ा सैविंग अकाउंट किस प्रकार से किसी कारण से जरूरत पड़ने पर आप बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते हो |
स्टेट बैंक में एप्लीकेशन लिखने की जरूरत कब पड़ती है ?
कई बार हमे किसी बैंक सर्विस का लाभ चाहिए होता है, कोई जानकारी ठीक करवानी होती है और कई सारे कारणों से हमे अपने बैंक के मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है जिनमे से कुछ इस प्रकार है :
- SBI खाता बंद करने के लिए खाता धारक को बैंक मे आवेदन पत्र देना होता है |
- SBI खाता किसी कारणवश किसी दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने के लिए
- स्टेट बैंक में केवाईसी अपडेट करने के लिए
- 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट के लिए ( जादा तर लोग नेटबैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते ऐसे में बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र
- अगर पुराना रजिस्टर मोबाईल नंबर बंद हो जाता है या खो जाता है तो एसबीआई बैंक खाते में मोबाईल नंबर बदलने या जोड़ने के लिए
- SBI बैंक से मिल पुराना पासबुक भर जाने पर नया पासबुक प्राप्त करने के लिए
- किसी कारण से SBI खाता बंद हो जाने पर, दोबारा चालू करने के लिए भी एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है
स्टेट बैंक को एप्लीकेशन कैसे लिखें फॉर्मैट | SBI Bank Application Format in Hindi
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
[शाखा का पता]
विषय: [यहां अपने आवेदन का मुख्य कारण लिखें, जैसे बैंक खाता बंद करने हेतु, पता बदलने हेतु, आदि]
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं ________ [आपका नाम], आपके बैंक की शाखा में खाता संख्या ________[आपका खाता नंबर] का खाताधारक हूं। __________ [आवेदन का कारण लिखें, जैसे अब मेरा पुराना मोबाईल नंबर उपयोग मे नहीं है इसलिए नया मोबाइल नंबर जोड़ना, पता बदलना, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट आवश्यकता, खाता उपयोग मे नहीं है इसलिए मैं अपना बैंक खाता बंद करना चाहता हूँ आदि]।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरे इस अनुरोध को स्वीकार करें और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद,
[आपका नाम]
[आपका मोबाइल नंबर]
[आपका हस्ताक्षर]
तारीख: [दिन/माह/वर्ष]
स्टेट बैंक को आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका
आवेदन पत्र की बात करें तो बैंक कोई भी हो सभी का फॉर्मैट समान ही होता है लेकिन जिस भी सेवा के लिए या कारण से आप एप्लीकेशन बैंक को लिख रहे है वो बस आपको हर फॉर्मैट मे लिखना होता है कैसे लिखना है चलिए जानते है :
- _______ [शाखा का पता] : सबसे पहले आपको आपका स्टेट बैंक की ब्रांच में का पता यानि अड्रेस लिखना है जैसे : नेहरू प्लेस, नई दिल्ली – 110019
- _______ [यहां अपने आवेदन का मुख्य कारण लिखें] : इसेक बाद आपको विषय मे कारण लिखना है जिस भी कारण से आप एप्लीकेशन लिख रहे है जैसे : खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र |
- _______ [आपका नाम]: यहाँ पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है जो भी आपके बैंक मे है
- _______ [आपका खाता नंबर]: यहाँ पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना है ( जो भी जानकारी आपको पटता न हो आप अपने पासबुक मे देख सकते है)
- _______ [आवेदन का कारण लिखें] : इसमे आपको अपने आवेदन का कारण लिखना है जैसे आपने विषय मे लिखा है उसी को आपको यहाँ थोड़ा समझाके और आप क्या चाहते है इस एप्लीकेशन के माध्यम से वो लिखना है | जैसे : मैं अपना खाता व्यक्तिगत कारण से बंद करना चाहता हु |
- _______ [आपका नाम] : यहाँ आपको अपना पूरा नाम लिखना है |
- _______ [आपका मोबाइल नंबर] : यहाँ आपको मोबाईल नंबर लिखना है ताकि जरूरत पड़ने पर बैंक आपसे संपर्क कर सके |
- _______ [आपका हस्ताक्षर] : यहाँ पर आपको अपना हस्ताक्षर यानि सिग्नेचर करना है वही करना है जो आप बैंक में करते है| ये जरूरी है इससे ये प्रमाणित होता है जो इस एप्लीकेशन को दे रहे है वो वही इंसान है जो खाता धारक है |
- _______ [दिन/माह/वर्ष] : अब आखिरी में आपको यहाँ तारीख लिखनी है | ध्यानन रखे उस दिन की तारीख लिखनी है जिस दिन आप बैंक जा रहे है एप्लीकेशन को लेके | जैसे : 25/01/2025
स्टेट बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी में
अगर आप भी किसी कारण से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता बंद करवाना चाहते है यानि स्टेट बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखन चाहते है | ऊपर बताए गए फॉर्मैट के विषय : ______ मे आपको खाता बंद करने के कारण लिखना होगा जैसे “अब खाता उपयोग मे नहीं है इसलिए अब खाता बंद करना कहता हूँ” | वही अगर आप किसी व्यक्तिगत कारण से बंद करना चाहते है और समझ नहीं अ रहा क्या लिखे तो आप लिख सकते है “व्यक्तिगत कारण से खाता बंद करना चाहता हूँ” |

SBI खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
अगर आपकी भी स्कूल, कॉलेज, नौकरी कहीं और ट्रांसफर हो गया है या आप अब कहीं और रहने लगे है और आपका बैंक ब्रांच कहीं और है तो ऐसे में आप अपने बैंक खाते को जहां आप ट्रांसफर करवाना चाहते है करवा सकते है इसके लिए आपको SBI खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा जो आप ऊपर दिए गए फॉर्मैट के माध्यम से लिख सकते है बस आपको बैंक अकाउंट ट्रांसफर का विषय और कारण लिखना होगा बाकी सब समान ही रख सकते है :

- विषय ______ इसमे आपको लिखना है “बैंक खाता ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र” |
- यहां अपने आवेदन का मुख्य कारण लिखें:_______ इसमे आपको वो कारण लिखना है जिसके वजह से आप अपने बैंक अकाउंट यानि खाता को किसी और ब्रांच मे ट्रांसफर करवाना चाहते है |
स्टेट बैंक में छोटे खाते को बड़ा करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
अगर आपका भी खाता माइनर (छोटा) है तो आप स्टेट बैंक में माईनर खाते को मेजर करने के लिए एप्लीकेशन लिख कर खाते को बड़ा करवा सकते है इसके लिए बस आपको ऊपर दिए गए फॉर्मैट मे विषय और करना को बदलना होगा जो इस प्रकार है :
- विषय : _____ इसमे आपको लिखना है “माइनर खाते को मेजर करने हेतु आवेदन पत्र” |
- (अगर आपका खाता 18 वर्ष से काम मे जब आप थे तब खुला था) : ______ कारण मे आपको लिखना है ” जब मेरी उम्र 18 वर्ष से कम थी तब मैंने आपके बैंक ब्रांच मे खाता खुलवाया था लेकिन अब मेरी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और खाता छोटा (माइनर) होने के कारण मैं बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ नहीं ले प रहा इसलिए मैं मेरे माइनर खाते को मेजर करवाना कहता हु” |
- अगर आपकी उम्र 18 से अधिक है लेकिन ज़ीरो बेलेन्स अकाउंट है : _______ ऐसे में कारण मे आपको लिखना है ” मेरा ज़ीरो बेलेन्स अकाउंट है जिसके वजह से मैं बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ नहीं ले प रहा इसलिए मैं मेरे ज़ीरो बेलेन्स खाते को बड़ा करवाना कहता हु”
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
कई बार लोन के लिए, इंकम टैक्स भरते व्यक्त या व्यक्तिगत कारणों से बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ जाती है ऐसे में आप एसबीआई बैंक को बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिख कर आपको जीतने भी महीने का स्टेटमेंट चाहिए निकलवा सकते है बस आपको उआपर दिए गए फॉर्मैट में विषय और कारण लिखना है जो इस प्रकार है :

- विषय : _______ इसमे आपको लिखना है “बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र”|
- [आवेदन का कारण लिखें] : ________ इसमे आपको बैंक स्टेटमेंट आपको क्यों चाहिए ये कारण ( व्यक्तिगत कारण, लोन के लिए, इंकम टैक्स के लिए इत्यादि ) और कितने महीने का स्टेटमेंट चाहिए लिखना है जैसे “मुझे 01/08/2024 से 31/01/2025 तक की बैंक स्टेटमेंट चाहिए है” |
एसबीआई मोबाईल नंबर बदलने या जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
अगर आपका भी बैंक मे जुड़ा मोबाईल नंबर अब चलन मे नहीं है या कारण कोई भी हो सकता है और आप नया नंबर बैंक मे रेजिस्टर/जुड़वाना चाहते है तो आप एसबीआई बैंक को मोबाईल नंबर बदलने या जोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिख कर अपना मोबाईल नंबर बैंक खाते में अपडेट करवा सकते है इसके लिए आप ऊपर बताए गए एप्लीकेशन फॉर्मैट की सहायता ले सकते हैं बस आपको विषय और कारण मे मोबाईल नंबर जोड़ने/बदलने से संबंधित जानकारी लिखनी है जो इस प्रकार है :
- विषय : _______ अगर आपके खाते मे कोई भी नंबर नहीं है तो और नया नंबर जुड़वाना चाहते है तो लिखना है ” बैंक खाते मे मोबाईल नंबर जोड़ने हेतु आवेदन पत्र” | वही अगर आपका पुराना नंबर जुड़ा है और अब नया नंबर जुड़वाना चाहते है यानि खाते मे जुड़ा नंबर बदलवाना चाहते है तो लिखना है ” बैंक खाते में नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र” |

SBI बैंक नया पासबुक के लिए एप्लिकेश कैसे लिखें
अगर आपका भी बैंक से मिला पासबुक भर गया है और नया पासबुक मंगवाना चाहते है तो आपको ऊपर बताया गया फॉर्मैट के माध्यम से बैंक को नया पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं बस आपको ऊपर बताए गए फॉर्मैट के विषय और कारण मे पासबुक से संबंधित जानकारी लिखनी है जो इस प्रकार है :
- विषय: ______ _ इसमे आपको लिखना है ” नया बैंक पासबुक प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र”|
बैंक आवेदन पत्र के साथ कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है?
कौनसे दस्तावेज आपको अपने बैंक आवेदन पत्र के साथ अटैच करना है ये निर्भर करता है की आप किस कारण से आवेदन पत्र लिख रहे है | कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार है :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ (यदि आवश्यक हो)
- खाता पासबुक की फोटो कॉपी ( यदि आवश्यक हो)
- और भी अन्य दस्तावेज लग सकते हैं आवश्यकता के अनुसार
इसे भी पढे :
- बैंक खाता का पता बदलने के लिए आवेदन पत्र
- बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक में मोबाईल नंबर बदलने या जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
स्टेट बैंक को आवेदन पत्र कैसे लिखें सवाल और जवाब (FAQs)
आवेदन पत्र में अपना पूरा नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर, आवेदन का कारण, बैंक शाखा का नाम जिसमे खाता है और पता, तारीख और हस्ताक्षर आदि का होना जरूरी है |
आवेदन पत्र हिंदी या इंग्लिश, दोनों में लिखा जा सकता है। बस इस चीज का ध्यान रखे की आवेदन पत्र स्पष्ट और साफ अक्षरों में लिखा होना चाहिए |
लगभग 2 से 7 दिन का समय लग सकता है | ये बैंक के कर्मचारियों पर भी निर्भर करता है की वो कितना जल्दी करते है |
यदि आवेदन पत्र में गलती हो जाए, तो कट – फिट न करे, एक नया पत्र लिखें और स्पष्ट रूप से सभी जानकारी सही तरीके से भरें।