क्या आप भी एक छात्र हैं या किसी छात्र के माता-पिता हैं, जो अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा या किसी व्यक्तिगत कारण से दूसरे स्कूल में दाखिला दिलाना चाहते हैं? क्या आपका स्थान बदलने के कारण आपको नए स्कूल में एडमिशन के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) की आवश्यकता है? या फिर आपका बच्चा कक्षा 5वीं, 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, या 12वीं में पढ़ रहा है और नए स्कूल में एडमिशन के लिए टीसी अनिवार्य है?
ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें पिछले स्कूल का नाम, कक्षा, छात्र का विवरण, और स्कूल छोड़ने का कारण दर्ज होता है। जो पुराने स्कूल से प्रमाणित करता है कि छात्र ने वहां पढ़ाई की है। बिना टीसी के कोई भी नया स्कूल एडमिशन प्रक्रिया को पूरा नहीं करता। कई बार, ट्रांसफर, फीस की समस्या, या बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल बदलने की आवश्यकता होती है, लेकिन टीसी के बिना यह संभव नहीं हो पाता।
उदाहरण के लिए जैसे कि विवान, जो बिहार के एक स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था, उसे अपने पिता की नौकरी दिल्ली में लगने के कारण वहां शिफ्ट होना पड़ा। जब विवान के माता-पिता ने दिल्ली के स्कूल में दाखिला दिलाने की कोशिश की, तो वहां के स्कूल ने पिछली पढ़ाई का प्रमाण मांगा। यही प्रमाण टीसी के माध्यम से दिया जाता है। बिना टीसी के दाखिला संभव नहीं था। इसलिए विवान के माता-पिता ने बिहार के स्कूल में यानि विवान के स्कूल के प्रधानाचार्य को ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) के लिए एक एप्लीकेशन लिखा और उन्हे टीसी मिल गया। इसी टीसी की मदद से रवि का दाखिला दिल्ली के स्कूल में हो गया।
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की 5वीं, 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, या 12वीं स्कूल से टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें और टीसी के लिए आवेदन पत्र लिखते समय किन – किन बातों का ध्यान रखना है पूरी जानकारी जानेंगे |

स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) लेने के लिए आवेदन पत्र फॉर्मैट | School TC Application Format
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
________ [स्कूल का नाम],
________ [स्कूल का पता]
विषय: ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) जारी करने हेतु आवेदन।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं _______ [आपका नाम], आपके विद्यालय की कक्षा ________ [कक्षा का नाम] का छात्र/छात्रा हूं। वर्तमान में, ________ [कारण लिखें, जैसे- मेरे माता-पिता का स्थानांतरण हो गया है / शिक्षा में सुधार के लिए दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेना है / घर की दूरी अधिक है / अन्य व्यक्तिगत कारण] की वजह से मुझे इस विद्यालय को छोड़कर अन्य विद्यालय में दाखिला लेना पड़ रहा है। इस प्रक्रिया के लिए मुझे आपके विद्यालय से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) की आवश्यकता है।
कृपया मेरा टीसी जल्द से जल्द जारी करने की कृपा करें, ताकि मैं नए विद्यालय में अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। आपकी सहायता के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा/रहूंगी।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी,
[आपका नाम]
कक्षा: ________ [कक्षा का नाम]
रोल नंबर: ______ [रोल नंबर लिखें]
सेक्शन : _______ [किस सेक्शन में है वो लिखें]
मोबाइल नंबर: _______ [अपना मोबाइल नंबर लिखें]
तारीख: ____/____/________ [आवेदन की तारीख लिखें]
- [स्कूल का नाम] : सबसे आपका अपना स्कूल का नाम लिखना है जहां आप अभी पढ़ रहे हैं |
- [स्कूल का पता] : अब यहाँ आपको आपका स्कूल जहां है उस जगह का नाम लिखना है |
- [आपका नाम] : इसमे आपको अपना पूरा नाम लिखना है|
- [कक्षा का नाम] : जिस भी कक्षा में आप है वो लिखना है जैसे : कक्षा 10वी
- [रोल नंबर लिखें] : अब आपको अपना रोल नंबर लिखना है ये जरूरी होत है क्योंकि क्लास में एक ही नाम के कई छात्र हो सकते है लेकिन रोल नंबर सिर्फ एक ही का होत है |
- [सेक्शन]: इसके बाद आपको अपना सेक्शन लिखना है की सेक्शन में आप है जैसे : सेक्शन A
- [आवेदन की तारीख] : जिस दिन आप स्कूल से टीसी लेने वाले है उस दिन की तारीख लिखना है जैसे अगर आज ही आपको टीसी चाहिए और टीसी के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है तो आज की तारीख लिखें |
इसे भी पढे : छुट्टी के लिए प्रधानाचर्य को एप्लीकेशन कैसे लिखें

स्कूल से टीसी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
अगर आप भी एक छात्र या छात्रा है और स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट ( टीसी लेना चाहते है तो आपको एक सही फॉर्मैट में प्रभावी, कारण बताते हुए और भावपूर्वक तरीके से आवेदन पत्र लिखना पड़ता है कैसे लिखना नीचे बताया गया है :
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
XYZ स्कूल,
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
विषय: स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) लेने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं लोकेश राजपूत, आपकी स्कूल की कक्षा 8वीं, सेक्शन A का छात्र हूं। मेरा रोल नंबर 25 है। मेरे पिता का ट्रांसफर दूसरे शहर (रायपुर) में हो गया है, जिस कारण मुझे वहां के स्कूल में प्रवेश लेना पड़ेगा।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरा टीसी जल्द से जल्द जारी करने की कृपा करें, ताकि मैं नए विद्यालय में अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
लोकेश राजपूत
कक्षा: 8वीं (सेक्शन A)
रोल नंबर: 25
मोबाइल नंबर: 8554XXXXXX
तारीख: 21/01/2025

कक्षा 12वी की टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र | 12 Class TC Application in Hindi
क्या आप भी 12वीं क्लास में हो और किसी और विध्यालय में एडमिशन के लिए टीसी की जरूरत पड़ रही है कारण कुछ भी हो सकता है जैसे जहां आप अभी पढ़ रहे है वो स्कूल 12वीं कक्षा तक ही है या जो सब्जेक्ट या आप लेना चाहते है वो स्कूल में नहीं है आदि | किसी भी कारण से स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत क्यों न हो आपको बस स्कूल के प्रधानाचर्य को कक्षा 12वी की टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र लिखना होगा जो इस प्रकार है :
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
[स्कूल का नाम],
[स्कूल का पता]
विषय: कक्षा 12वीं की टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम] आपकी स्कूल की कक्षा 12वीं का [छात्र/छात्रा] हूं। मुझे परिवारिक व्यक्तिगत कारणों से [दूसरे शहर/राज्य का नाम] शिफ्ट होना पड़ रहा है। इसलिए, कृपया मेरी टीसी जारी करने की कृपा करें | जिससे मैं अपनी पढ़ाई नए विद्यालय में समय पर शुरू कर सकूं।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी [शिष्य/शिष्या]
[आपका नाम लिखें]
कक्षा : 12वीं (सेक्शन B)
[रोल नंबर लिखें]
[मोबाइल नंबर]
[आवेदन की तारीख]
ध्यान रखें : |
[दूसरे शहर/राज्य का नाम] : जिस शहर/राज्य में जहां आप स्कूल में एडमिशन लेने वाले उस शहर/राज्य का नाम लिखना है | |
[छात्र/छात्रा] : अगर आप लड़का है तो छात्र लिखें और लड़की है तो छात्रा लिखें |
[शिष्य/शिष्या] : अगर आप लड़का है तो शिष्य लिखें और लड़की है तो शिष्या लिखें |

कक्षा 9 की टीसी की एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
ABC पब्लिक स्कूल,
टेकारी, बिहार
विषय: कक्षा 9 की टीसी जारी करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आरोही शर्मा, आपकी स्कूल की कक्षा 9 (सेक्शन C) की छात्रा हूं। मेरे पिता का स्थानांतरण टेकारी से पटना में हो गया है। इस कारण मुझे पटना के एक स्कूल में दाखिला लेना अनिवार्य हो गया है।
कृपया मेरी ट्रांसफर सर्टिफिकेट जल्द से जल्द जारी करने की कृपा करें, ताकि मैं अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के नए विद्यालय में जारी रख सकूं। आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूंगी।
धन्यवाद !
आपकी आज्ञाकारी,
आरोही शर्मा
कक्षा: 9वीं (सेक्शन C)
रोल नंबर: 15
मोबाइल नंबर: 99554XXXXX
तारीख: 20/01/2025

कक्षा 8 की टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें | School Transfer Certificate Application in Hindi
कई बार जहां हम पढ़ रहे होते है वहाँ की शिक्षा सही न होने के कारण किसी अन्य स्कूल मे एडमिशन की जरूरत पड़ जाती है लेकिन इसके लिए आपको अपने स्कूल के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को टीसी यानि स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र लिखना होत है | कैसे लिखना है चलिए जानते है :
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
XYZ पब्लिक स्कूल,
नेहरू प्लेस, दिल्ली
विषय: कक्षा 8 की ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) जारी करने हेतु आवेदन।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं रोहित वर्मा, आपकी स्कूल की कक्षा 8 (सेक्शन B) का छात्र हूं। मेरे पिता का स्थानांतरण सरकारी नौकरी के कारण दिल्ली से गया, बिहार में हो गया है। इस कारण मुझे गया के स्कूल में दाखिला लेना पड़ रहा है।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा टीसी देने का कृपा करें, ताकि मेरी शिक्षा में किसी प्रकार की रुकावट न हो। मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी,
रोहित वर्मा
कक्षा: 8वीं (सेक्शन B)
रोल नंबर: 27
मोबाइल नंबर: 98765XXXXX
तारीख: [आवेदन की तारीख]

कक्षा 5, 6 की टीसी की एप्लीकेशन कैसे
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
GGSS स्कूल,
कोरबा, छत्तीसगढ़
विषय: स्कूल टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आर्या कुमारी वर्मा आपकी स्कूल की कक्षा 6 (सेक्शन A) की छात्रा हूं। [ कारण बताए जैसे परिवारिक कारण, व्यक्तिगत, माता पिता की नौकरी ट्रांसफर आदि] जिस कारण मुझे दूसरे स्कूल, बिलासपुर में दाखिला लेना पड़ रहा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा टीसी जल्द जारी करने का कृपा करें, ताकि मुझे नए विद्यालय में प्रवेश लेने में कोई कठिनाई न हो। आपकी मदद के लिए मैं आभारी रहूंगी।
धन्यवाद!
आपकी आज्ञाकारी,
आर्या कुमारी वर्मा
कक्षा: 6वीं (सेक्शन A)
रोल नंबर: 5
मोबाइल नंबर: 97766XXXXX
तारीख: 25/01/2025
स्कूल से टीसी एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखें
टीसी प्राप्त करने के लिए आपको अपने स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय को एक सरल और सही तरीके से एप्लीकेशन लिखनी होती है। जिसमे आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :
- जब भी एप्लीकेशन यानि टीसी के लिए आवेदन पत्र लिखें काले या नीले पेन से ही लिखें किसी और रंग के पेन से न लिखे ( मेरा सुझाव है नीले रंग के पेन से लिखे)
- एप्लीकेशन में टीसी लेने का कारण स्पष्ट रूप से बताएं यानि जिस कारण से आप टीसी ले रहे है वो कारण लिखना है।
- कोसीस करें की एप्लीकेशन प्रभावी और सरल भाषा में हो |
- आवेदन के अंत में निवेदन करें कि टीसी जल्दी से जल्दी प्रदान की जाए ( सरल और नम्र भाषा का इस्तेमाल करें)।
- तरीखे एप्लीकेशन में उसी दिन की लिखें जिस दिन आप टीसी लेने के लिए स्कूल जा रहे है |
स्कूल टीसी सवाल और जवाब (FAQs)
अगर स्कूल आपको टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) देने से मना करते है तो सबसे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रबंधन से विनम्रता से बात करें और टीसी न देने का कारण पूछे और फिर भी टीसी न दें तो शिक्षा विभाग के जिला या राज्य स्तर के अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराएं।
माता-पिता स्कूल से टीसी लेने के लिए एक आवेदन पत्र प्रधानाचार्य को लिख सकते हैं। इसमें कुछ चीजों का ध्यान रखना है :
1. छात्र का नाम, कक्षा, रोल नंबर और सेक्शन।
2. टीसी लेने का कारण।
3. मोबाइल नंबर आदि।
4. आवेदन पत्र को सरल , विनम्र और प्रभावी भाषा में लिखें
टीसी के नियम की बात करें तो राज्यों और शिक्षा बोर्ड के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं:
1. सभी बकाया फीस का भुगतान करना अनिवार्य है।
2. टीसी के लिए लिखित आवेदन पत्र जमा करना होता है।
3. स्कूल द्वारा छात्र की पिछली और अन्य डिटेल्स जांचने के बाद टीसी जारी की जाती है।
स्कूल में फीस दिए बिना टीसी मिलने की बात करें तो अधिकतर मामलों में, स्कूल बकाया फीस का भुगतान किए बिना टीसी जारी नहीं करता। हालांकि, सरकारी स्कूल या कुछ निजी स्कूलों में अगर विशेष परिस्थितियां हों, तो टीसी के लिए प्रबंधन से निवेदन किया जा सकता है।
हां, टीसी के साथ-साथ पिछले साल का रिपोर्ट कार्ड, फीस भुगतान की रसीद और जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ सकती है। इसके लिए आप अपनी स्कूल से टीसी लेते व्यक्त पूरी जानकारी ले सकते हैं