नमस्ते दोस्तों! क्या आप भी बैंक खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं लेकिन आपको सही प्रक्रिया समझ नहीं आ रही? कई बार बैंक ब्रांच का घर से दूर होना, नौकरी के चलते दूसरे शहर में जाना, या अन्य कारणों से हमें बैंक खाता ट्रांसफर करने की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन एप्लीकेशन सही ढंग से न लिखने पर आपका काम अटक सकता है ऐसे मे आप बैंक मैनेजर को अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिख कर आपका जिस भी बैंक मे अकाउंट है जैसे स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, UCO बैंक, HDFC , यूनियन बैंक, ICICI बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आदि में ट्रांसफर कर सकते है।
सोचिए, किसी काम के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच जाना है जैसे केवाईसी हो या कोई भी बैंक से संबंधित काम हो लेकिन पहले आप कहीँ और रहते थे वही आपका ब्रांच था और अब आप किसी और राज्य मे रहते है तो कितना जादा आपको दिक्कत हो सकती है
या आपको पैसे ट्रांसफर करने या किसी अन्य बैंक सेवा का उपयोग करने की ज़रूरत पड़े, और आपका बैंक खाता पुरानी ब्रांच में ही फंसा हो। ऐसे में बार-बार ब्रांच के चक्कर काटने और समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप पहले से ही सही जानकारी लेकर बैंक ट्रांसफर एप्लीकेशन तैयार करें।
इस पोस्ट में हम आपको आसान और प्रभावी तरीके से बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताएंगे। इसके अलावा, इसके लाभ, नियम, और आवेदन करते समय आपको किन – किन बातों का ध्यान रखना है ये सभी जानकारी जानेंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
बोध गया, बिहार
विषय: बैंक खाता दूसरे साखा में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं गोपाल शर्मा आपके बैंक का एक नियमित खाताधारक हूं। मेरी खाता संख्या 200XXXXXXX है, जो कि आपकी बोध गया, बिहार शाखा में स्थित है। अब मेरी नौकरी पटना मे ट्रांसफर होने से, मैं अपने बैंक के सवाओं का लाभ नहीं ले पा रहा हु जिसके कारण मैं अपने खाते को आपकी पटना, बिहार शाखा में ट्रांसफर कराना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरा खाता बोध गया शाखा से पटना शाखा में ट्रांसफर करने की कृपा करें। आपकी सहायता और समर्थन के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
गोपाल शर्मा
मोबाइल नंबर: 6798XXXXXX
दिनांक: 25 दिसंबर 2024
हस्ताक्षर: गोपाल शर्मा
यूनियन बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
लुधियाना शाखा, पंजाब
विषय: खाता ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं विकाश मेहरा, आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरी खाता संख्या 201XXXXXXX है, जो कि आपकी लुधियाना शाखा में स्थित है। अब मेरी व्यक्तिगत कारणों से, मैं अपने खाते को आपकी जालंधर शाखा, पंजाब में ट्रांसफर कराना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरी शाखा ट्रांसफर प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करें। आपकी सहायता के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
विकाश मेहरा
मोबाइल नंबर: 9876XXXXXX
दिनांक: 25/01/2025
हस्ताक्षर: विकाश मेहरा
बैंक खाता ट्रांसफर करने की एप्लीकेशन फॉर्मैट | account transfer application format in hindi
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
[वर्तमान शाखा का नाम]
[वर्तमान शाखा का पता]
विषय: बैंक खाता दूसरे साखा में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं ________[आपका नाम] आपके बैंक का एक नियमित खाताधारक हूं। मेरी खाता संख्या ______[आपका खाता नंबर] है, जो कि आपकी _______[वर्तमान शाखा का नाम] शाखा में स्थित है। अब मेरी _______[ खाता ट्रांसफर का कारण लिखें जैसे: व्यक्तिगत/पेशेवर आवश्यकताओं के कारण], मैं अपने खाते को आपकी [नई शाखा का नाम, जैसे: नेहरू प्लेस, दिल्ली] शाखा में स्थानांतरित कराना चाहता हूं।
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि कृपया मेरा खाता ______ [वर्तमान शाखा का नाम] से ______ [नई शाखा का नाम] में स्थानांतरित करने की कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा/रहूँगी।
धन्यवाद।
[आपका नाम]
मोबाइल नंबर: [आपका मोबाइल नंबर]
दिनांक: [आवेदन की तारीख]
हस्ताक्षर: [आपका हस्ताक्षर]
_________________________________________
इसे भी पढे :
- बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे
- बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- बैंक खाता बंद करने हेतु पत्र कैसे लिखे
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
1. सबसे पहले आपको तय करना है (नाम और पता) की किस ब्रांच मे आपको अपने खाता को ट्रांसफर करवाना है
2. अब आपको अभी जिस भी बैंक ब्रांच मे आपका खाता है वहाँ के बैंक मैनेजर को एक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखना होगा |
3. अब अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन के साथ कुछ दस्तावेज आपको संलग्न करना है जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासबूक आदि
4. अब अपने बैंक ब्रांच मे जाकर अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन और आवश्यक दस्तावेज को साथ संलग्न करके जमा कर देना है |
5. अब बैंक के कर्मचारी आपके आवेदन को अप्रूव करेंगे और खाता ट्रांसफर प्रक्रिया सुरू करेंगे |
6. खाता ट्रांसफर मे 1 से 5 दिन का समय लग सकता है ( ये आपके बैंक कर्मचारी पर भी निर्भर करता है की कितना जल्दी वो करते है )
बैंक ट्रांसफर सवाल और जवाब (FAQs)
खाता ट्रांसफर में 3 से 7 दिन का समय लग सकता है | ये बैंक कर्मचारी पर भी निर्भर करता है की वो कितना जल्दी करते है |
नहीं , बैंक खाता ट्रांसफर के बाद भी जो आपका अकाउंट नंबर पिछले ब्रांच मे था खाता ट्रांसफर से पहले वही ही रहेगा |
हाँ, आप किसी भी अपने पास के ब्रांच खाता ट्रांसफर करवा सकते है |
खाता ट्रांसफर के बाद पूरे शाखा से सेवाएं लेना संभव नहीं है , जहां भी आपने खाता ट्रांसफर करवाया है अब वहाँ आपको सारी सुविधाएं मिलेंगी |