नमस्ते दोस्तों कैसे है आप, क्या आपका भी बैंक में खाता है और बैंक खाता किसी कारण से बंद करना चाहते है? कारण कुछ भी हो सकता है जैसे की बैंक चार्ज, अन्य बैंक मे खाता होना, खाता का अब उपयोग नहीं होना, लोन अधिक ब्याज पर मिलना इत्यादि ऐसे कई कारण हो सकते है खाता बंद करने का, तो ऐसे मे आप अपने बैंक के शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन के जारिए सूचित एंव निवेदन कर सकते है जिससे की वह आपका खाता बंद कर सके |
जैसे की आप जानते है की भारत मे सरकारी बैंको की कुल संख्या 12 है जो पहले 27 थी जिसके बाद मे सरकार ने बड़े बैंको मे कुछ बैंको को मिला दिया यानि एकजुट कर दिया | जिससे की अब मात्र 12 बैंक ही है। हर बैंक अपने ग्राहकों को आसान और गतिशील सेवाएं देना चाहता है, हर बैंक के अलग-अलग चार्ज, शर्ते आदि होते है। यहाँ तक की किसी बैंक मे ज्यादा ब्याज रेट मिलता है तो किसी में कम | हर बैंक ग्राहकों को अपनी सेवाओ से आकर्षित करना चाहता है जिससे की वे अधिक से अधिक बैंक की सेवाओ का लाभ और उपयोग कर सके। लेकिन हर ग्राहकों को कई सेवाएं पसंद नहीं आती और कई सेवाएं जो वो चाहते है मिल नहीं पाता जिसके कारण उन्हे खाता बंद करना पड़ जाता हैं।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की बैंक खाता बंद करने लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट हिन्दी मे कैसे लिखे यानि इसको लिखने का सही तरीका क्या है? बैंक खाता बंद करने लिए एप्लीकेशन लिखते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है? और भी जरूरी जानकारी जो हम जानेंगे | ताकि आप एक सरल और प्रभावी तरीके से आवेदन पत्र बैंक मैनेजर को लिख सके | साथ ही मे जानेंगे की खाता बंद करवाने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगता है |
इसे भी पढे : SBI अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

कोई भी बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
______ [यहाँ बैंक का नाम लिखें]
______ [शाखा का पता लिखें]
विषय: बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन।
महोदय/महोदया,
मैं _______ [आपका नाम लिखें], आपके बैंक की शाखा में खाता संख्या _______ [आपका खाता नंबर] का ग्राहक हूं। ________ [ यहाँ खाता बंद करने कारण लिखे जैसे : व्यक्तिगत कारणों से, खाता उपयोग में न आना, कई कहते होना आदि] इसलिए इसे बंद कराने का निवेदन करता/करती हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरा खाता बंद करने की प्रक्रिया शुरू करें और खाते में बची हुई राशि मुझे नगद या खाता संख्या- ______ [खाता संख्या लिखें जिसमे अकाउंट में पैसा चाहते है], IFSC Code – _______ [IFSC कोड लिखें उस ब्रांच का] में ट्रांसफर करने की कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी |
धन्यवाद !
________ [आपका नाम]
खाता संख्या: ______ [आपका खाता नंबर]
मोबाइल नंबर: ______ [आपका मोबाइल नंबर]
हस्ताक्षर: _______ [आपका हस्ताक्षर]
तारीख: _______ [दिनांक]
खाता बंद करने हेतु आवेदन पर लिखने का सही तरीका
ऊपर बताए गए एप्लीकेशन फॉर्मैट मे आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :
- [यहाँ बैंक का नाम लिखें] : इसमे आपको बैंक का पूरा नाम लिखना है जैसे : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
- [शाखा का पता लिखें] : जिस भी बैंक ब्रांच में आपका खाता है उसका पता लिखें |
- [आपका नाम लिखें] : इसमे आपको अपना पूरा नाम लिखना है वही नाम लिखे जो आपके बैंक में है |
- [आपका खाता नंबर] : इसमे आपको अपना खाता नंबर यानि अकाउंट नंबर लिखना है |
- [यहाँ खाता बंद करने कारण लिखे] : अब आपको खाता बंद करने का कारण लिखना है जो भी कारण है जैसे: व्यक्तिगत कारण , खाता अब उपयोग मे न आना आदि |
- [खाता संख्या लिखें] : अब इसमे आपको वो खाता नंबर लिखना है जिसमे आप बचे हुए बेलेन्स को ट्रांसफर करना चाहते है |
- [IFSC कोड लिखें] : इसके बाद इसमे आपको IFSC कोड लिखना है खाते नंबर का जिसमे आप बचे हुए बेलेन्स को ट्रांसफर करना चाहते है |
- [आपका मोबाइल नंबर] : इसमे आपको अपना मोबाईल नंबर लिखना है |
- [आपका हस्ताक्षर] : अब आपको यहाँ पर वो हस्ताक्षर करना है जो आप बैंक में करते है यानि जो अपने बैंक खाता खुलवाते समय रजिस्टर करवाया था |
- [दिनांक] : यहाँ आपको उस दिन की तारीख लिखनी है जिस दिन आप एप्लीकेशन को बैंक मे जमा करने जा रहे है |

बैंक खाता बंद करने लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
शाखा: पटना, बिहार
विषय: बैंक खाता बंद कराने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं कुंदन कुमार, आपके बैंक की शाखा में खाता संख्या 56789XXXXXXXX का ग्राहक हूं। अब यह खाता मेरे उपयोग में नहीं है। इसलिए मैं इस खाते को बंद कराना चाहता हूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा खाता बंद करने की प्रक्रिया शुरू करें और खाते में बची हुई राशि मुझे नगद या खाता संख्या – 200987XXXXXX, IFSC Code – SBIN0XXXX में ट्रांसफर करने का कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
कुंदन कुमार
खाता संख्या : 56789XXXXXXXX
मोबाइल नंबर: 9876543210
हस्ताक्षर: कुंदन कुमार
तारीख: 13/01/2025
इसे भी पढे >> SBI खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
खाता बंद करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं?
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट भी ले जाना है जो कुछ इस प्रकार से है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासबुक
इन सभी डॉक्यूमेंट की एक एक फोटो कॉपी और ओरिजनल डॉक्यूमेंट भी लेकर जरूर जाए
उमीद करता हु आपको समझ अ गया होगा की खाता बंद कैसे करवाते है और खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है सही तरीका क्या है | साथ ही मे खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय कीन – किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है |