SBI Account Transfer Application in Hindi : नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आप सभी का Applicationformat.in पर, क्या आप भी अपने sbi बैंक ब्रांच से खाता किसी दूसरे ब्रांच ट्रांसफर करना चाहते हो? क्या आपको भी बैंक मे आने और जाने मे समस्याओं का सामना करना पड़ता है? हो सकता है की आपके घर से आपका ब्रांच अधिक दूर है | ऐसे मे आप अपने कंपनी से छुट्टी लेकर बैंक किसी कार्य के लिए जाते है लेकिन आपका कार्य नहीं हो पाता और आपको दूसरे दिन आने के लिए बोला जाता है जिसके करना आपका समय भी बर्बाद होता है और सही प्रकार से आपका काम भी पूरा नहीं हो पाता है। ये तो एक कारण है ऐसे कई कारण हो सकते है जिसके वजह से आप अपना खाता किसी और ब्रांच मे ट्रांसफर करना चाहते हैं |
जैसे की आप जानते है की बैंक अपने सभी ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सुविधा देना चाहता है जिससे और नए ग्राहक बैंक से जुड़ सके लेकिन कुछ मामलों में,यदि आपको वर्तमान शाखा में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है,जैसे कि खराब कस्टमर सर्विस या अन्य तकनीकी समस्याएं, तो खाता ट्रांसफर की नवबत आ जाती है ऐसे मे आप बैंक खाता प्रबंधक को बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखकर अपने पास के ब्रांच मे जिस भी ब्रांच मे आप ट्रांसफर करवाना चाहते है आप कारवा सकते है।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की SBI बैंक मे खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे, एप्लीकेशन लिखने का सही फॉर्मैट और सही तरीका क्या है, किन किन बातों का ध्यान रखना है और भी जरूरी जानकारी हम जानेंगे |

SBI बैंक अकाउंट ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
भारतीय स्टेट बैंक (SBI),
_________ [अभी जहां खाता है उस शाखा का पता] लिखे]
विषय: दूसरे ब्रांच मे खाता ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र |
माननीय महोदय/महोदया,
मैं _________ [आपका नाम लिखें जो बैंक में है] आपके बैंक की शाखा में खाता संख्या _________ [आपका अकाउंट नंबर लिखे] का खाताधारक हूं। मैं अपनी वर्तमान शाखा से अपना खाता [नई शाखा का नाम और पता] में ट्रांसफर करवाना चाहता/चाहती हूं।
मुझे __________ [खाता ट्रांसफर का कारण लिखे : जैसे नौकरी का ट्रांसफर, निवास स्थान बदलने, आदि] के कारण अपना खाता ट्रांसफर करवाने की जरूरत पड़ रही है। कृपया मेरी इस प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने की कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा/रहूँगी।
धन्यवाद।
_______ [आपका नाम]
खाता संख्या: _________
मोबाइल नंबर: ________
हस्ताक्षर: __________
तारीख: ________[दिन/माह/वर्ष]

एक बैंक से दूसरे बैंक ब्रांच में खाता कैसे ट्रांसफर करें | SBI Account Transfer Application
अगर आप भी अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता ट्रांसफर करवाना चाहते है तो आपको सही फॉर्मैट मे बैंक मैनेजर को एक SBI अकाउंट ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र लिखन होगा | किस तरीके से लिखना है और आवेदन पत्र को लिखते समय किन – किन बातों का ध्यान रखना है इस प्रकार है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
भारतीय स्टेट बैंक (SBI),
गुरुग्राम, हरियाणा – 122002
विषय: दूसरे ब्रांच मे खाता ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र
माननीय महोदय/महोदया,
मैं राज आर्यन, आपके बैंक की शाखा में खाता संख्या 20556XXXXXXXX का खाताधारक हूं। मैं अपनी वर्तमान शाखा से अपना खाता [नई शाखा का नाम और पता लिखें] में ट्रांसफर करवाना चाहता हूं।
मेरे नौकरी का ट्रांसफर के कारण अपना खाता ट्रांसफर करवाने की जरूरत पड़ रही है। कृपया मेरी इस प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने की कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
राज आर्यन
खाता संख्या: 20556XXXXXXXX
मोबाइल नंबर: 882677XXXX
हस्ताक्षर: राज आर्यन
तारीख: 12/01/2025
इसे भी पढे :
- बैंक पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में कैसे बदलें?
- स्टेट बैंक में आवेदन पत्र कैसे लिखें
- बैंक खाता का पता बदलने के लिए आवेदन पत्र
- बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक में मोबाईल नंबर बदलने या जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखें
एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ता है?
एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स और चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जो इस प्रकार है :
- सबसे पहले आपको बैंक मैनेजर को अपने खाते को दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए कारण बताते हुए आदरपूर्वक एक आवेदन पत्र लिखना होता है।
- इसके बाद नई बैंक शाखा में खाता ट्रांसफर के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक आदि की फोटो कॉपी अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन के साथ अटैच करके जमा करना होता है।
- साथ ही मे पुराने खाते की बची हुई राशि को नगद प्राप्त कर सकते है या दूसरे किसी खाते में ट्रांसफर करने के लिए अपने आवेदन पत्र मे कह सकते है।
- इतना सब करने के बाद बैंक आपके खाता ट्रांसफर की प्रक्रिया को शुरू कर देता है और 3 से 10 दिन के अंदर आपका खाता दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर हो जाता है |
एसबीआई खाता ट्रांसफर सवाल और जवाब (FAQs)
खाता ट्रांसफर के कई कारण हो सकते हैं जैसे :
1. नौकरी का ट्रांसफर होना
2. निवास स्थान बदलना
3. बैंक ब्रांच का दूर होना
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक (SBI),
[वर्तमान शाखा का पता]
विषय: खाता ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र।
महोदय/महोदया,
कृपया मेरा खाता [नया शाखा का नाम और पता] में ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसका कारण [ट्रांसफर का कारण] है।
एसबीआई खाता ट्रांसफर में आम तौर पर 3 से 7 दिन लग सकता है | ये आपके बैंक ब्रांच के कर्मचारी पर भी निर्भर करता है की वो कितना जल्दी कर देते है |
SBI में खाता ट्रांसफर पूरी तरह से निशुल्क है। फिर भी एसबीआई अकाउंट ट्रांसफर करने से पहले अपने वर्तमान बैंक ब्रांच से पूरी जानकारी लेने के बाद ही ट्रांसफर करें |
एसबीआई खाता ट्रांसफर के बाद कुछ आपकी खाते से संबंधित सभी जानकारी और सेवाएं (ATM, चेकबुक, बैंक ब्रांच IFSC कोड आदि) आपकी नई ब्रांच के अनुसार अपडेट हो जाएंगी।
1. ATM कार्ड का उपयोग आप बिना किसी बदलाव के कर सकते हैं।
2. लेकिन नई शाखा के लिए चेकबुक अपडेट करवाने की आवश्यकता हो सकती है।
हाँ, आप अपना एसबीआई अकाउंट देश के किसी भी शहर में ट्रांसफर कर सकते हैं। बस नए ब्रांच का नाम और पता आवेदन पत्र में लिखना होता है।