क्या आपको भी किसी और स्कूल/कॉलेज में एडमिशन लेना है या ट्रांसफर करना है ? विद्यार्थी जीवन हमारे जीवन का सबसे अहम और खास समय होता है, जब हम अपने करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं पढ़ाई करते है। लेकिन कई बार हमे कई कारणों से जहां हम पढ़ रहे होते है वहाँ से स्कूल को छोड़ के किसी दूसरे स्कूल में या दूसरे राज्य में दाखिला लेना पड़ जाता है, ऐसे में एक स्कूल/कॉलेज से किसी दूसरे स्कूल/कॉलेज एडमिशन करवाने के लिए यानि ट्रांसफर करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज, की जरूरत पड़ती है जिसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) कहते हैं। बिना इस प्रमाण पत्र के नए स्कूल में दाखिला लेना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में आपको बस अपने पुराने स्कूल/कॉलेज के प्रधानाचार्य को एक टीसी के लिए आवेदन पत्र लिखना पड़ता है। यह आवेदन पत्र एक सही फॉर्मेट में होना चाहिए, जिसमें आपको अपनी जानकारी और टीसी मांगने का कारण लिखना होता है। सही ढंग से लिखा हुआ आवेदन पत्र आपके ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल और तेज बना सकता है। लेकिन वही अगर आप टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखते समय कोई मिस्टैक करते हैं तो हो सकता है आपको मिले ही नहीं | इसलिए सहो तरीके का जानना बहुत ही जरूरी है |
आज इस पोस्ट मे हम जानेंगे टीसी के लिए आवेदन पत्र यानि एप्लीकेशन कैसे लिखे और आवेदन पत्र लिखते समय आपको किन – किन बातों का ध्यान रखना है और भी कई जानकारी |
टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट | TC Application format in hindi
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
_______ [स्कूल/कॉलेज का नाम],
_______ [स्कूल/कॉलेज का पता]
विषय: ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) प्राप्त करने हेतु आवेदन।
माननीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं ______ [आपका नाम], आपके विद्यालय/कॉलेज में कक्षा _______ [कक्षा का नाम] का छात्र/छात्रा हूं। _______ [ कारण लिखे जैसे : मेरे पिता/माता की नौकरी स्थानांतरित होने, परिवारिक कारण, या अन्य कारण] के कारण हमें _____ [नए स्थान/राज्य का नाम] जाना पड़ रहा है। इस वजह से मुझे अपनी शिक्षा [नए स्कूल/कॉलेज का नाम] में जारी रखनी है।
कृपया मुझे मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें, ताकि मैं नए विद्यालय/कॉलेज में दाखिला ले सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
_______ [आपका नाम]
कक्षा: ______ [कक्षा का नाम]
रोल नंबर: _____ [रोल नंबर]
मोबाइल नंबर: _____ [आपका संपर्क नंबर]
तारीख: __/__/__ [दिनांक]
__________________________________

स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें (School TC)
अगर आपको भी किसी कारण से एक स्कूल से नाम हटवाके दूसरे स्कूल मे एडमिशन करना चाहते है तो आपको स्कूल के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को एक एप्लीकेशन लिखना होगा जो इस प्रकार है :
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
ABC पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली- 110020
विषय: ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) प्राप्त करने हेतु आवेदन।
माननीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं राहुल राजपूत, कक्षा 8वीं का छात्र हूं। मेरे पिता की नौकरी ट्रांसफर के कारण हमें मुंबई स्थानांतरित होना पड़ रहा है। इस वजह से मुझे अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए मुंबई के एक नए विद्यालय में दाखिला लेना आवश्यक है।
आपसे निवेदन है कि मुझे मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें, ताकि मैं नए विद्यालय में प्रवेश ले सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
राहुल राजपूत
कक्षा: 8वीं
रोल नंबर: 25
तारीख: 06/01/2025

कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें (Collage TC)
अगर आप भी कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो कुछ चीजों का और फॉर्मैट का ध्यान रखते हुए आपको एप्लीकेशन को लिखना है जो इस प्रकार है :
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
दिल्ली यूनिवर्सिटी,
नई दिल्ली
विषय: ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) प्राप्त करने हेतु आवेदन।
माननीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं सत्यम राजपूत, आपके कॉलेज में B.A (द्वितीय वर्ष) का छात्र हूं। मेरे पिता की नौकरी ट्रांसफर के कारण हमारा परिवार मुंबई स्थानांतरित हो रहा है। इस कारण मुझे अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना आवश्यक है।
आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें, ताकि मैं नए कॉलेज में प्रवेश ले सकूं। मैं इसके लिए आपका सदैव आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
सत्यम राजपूत
कक्षा: B.A द्वितीय वर्ष
रोल नंबर: 12345XX
तारीख: 01/01/2025
संपर्क नंबर: 98765XXXXX
ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) की जरूरत कब पड़ती है
ऐसे कई कारण होते है जिसकी वजह से हमे स्कूल/कॉलेज से टीसी लेने की जरूरत पड़ जाती है जिनमे से कुछ इस प्रकार है
- कई बार जहां हम पढ़ रहे होते है वो स्कूल ही 5वी तक या 8वी तक ही होता है जिसके वजह से आगे की पढ़ाई के लिए हमे किसी और स्कूल मे जाना पड़ जाता है ऐसे में दूसरे स्कूल मे एडमिशन कराने के लिए टीसी की जरूरत पड़ती है |
- कई बार जिस स्कूल में हम पढ़ रहे होते है वो कॉलेज तक की पढ़ाई तो होती है वहाँ लेकिन जो स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स आदि) हमे चाहिए होता है वो नहीं होता ऐसे में भी दूसरे स्कूल कॉलेज में ट्रांसफर करना पड़ जाना पड़ जाता है |
- स्कूल/कॉलेज मे पढ़ाई सही न होने के कारण भी स्कूल/कॉलेज ट्रांसफर करना पड़ जाता है |
- सबसे जो कोम्मन प्रॉब्लेम आती है वो है परिवार का काही और सिफ्ट हो जाना चाहे वो नॉकरी की वजह से हो या व्यक्तिगत कारण से जिसकी वजह से हमे भी पूरे स्कूल/कॉलेज को छोड़ के जहां अब रह रहे होते है वही के स्कूल/कॉलेज मे एडमिशन कराना पड़ जाता है |
उमीद करता हु दोस्तों आपको समझ अ गया होगा की किस प्रकार से टीसी के लिए आवेदन पत्र लिखा जाता है और आवेदन पत्र को लिखते समय किन – किन बातों का ध्यान रखना है साथ ही मे applicationformat.in पर बताए गए टीसी एप्लीकेशन फॉर्मैट के माध्यम से चाहे आप स्कूल से टीसी चाहिए हो या कॉलेज से आप टीसी प्राप्त कर सकते है |
टीसी एप्लीकेशन सवाल और जवाब (FAQs)
टीसी का मतलब “ट्रांसफर सर्टिफिकेट” होता है। यह एक ऐसा दस्तावेज़ है जो छात्र के पिछले स्कूल या कॉलेज द्वारा दिया जाता है, जिससे यह प्रमाणित होता है कि छात्र ने वहां अपनी पढ़ाई पूरी की है और अब वह किसी दूसरे स्कूल/कॉलेज में एडमिशन ले सकता है।
टीसी का फुल फॉर्म “Transfer Certificate” होता है।
टीसी प्राप्त करने के लिए अपने स्कूल/कॉलेज के प्रधानाचार्य को एक कागज पर आवेदन पत्र लिखना होता है। आवेदन में अपना नाम, कक्षा, रोल नंबर, और टीसी लेने का कारण यानि आप टीसी क्यों लेना चाहते है लिखना होता है।
टीसी प्राप्त करने के लिए छात्र को सभी फीस जमा करनी होती है और एक कागज पर टीसी प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन लिखना होता है। इसके बाद ही स्कूल या कॉलेज टीसी जारी करता है।
अगर स्कूल/कॉलेज टीसी देने में देरी करते है या मना करते है तो उनसे टीसी न देने का कारण पूछे इसके बाद भी वो न दें, तो आप शिक्षा विभाग या प्रबंधन से मदद ले सकते हैं।