ATM Card Application : नमस्ते दोस्तों! क्या आप भी एक नया एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं? क्या आपने नया बैंक खाता खुलवाया है लेकिन अब तक ATM कार्ड नहीं मिला? या आपका पुराना ATM कार्ड खो गया है, टूट गया है या खराब हो गया है, या आपके पास जो एटीएम कार्ड है वो ATM Card Expire हो गया है जिसके कारण आपको बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने में परेशानी हो रही है? ऐसी स्थिति में, बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखकर नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होता है। और आपका नया एटीएम कार्ड लगभग 15 दिनों के अंदर बन के आपके दिए गए पते पर आ जाता है |
जैसे कि हम जानते हैं, आज के समय में ATM कार्ड हर किसी के लिए कितना जरूरी हो गया है। बैंक की कई सेवाएं एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं, और ATM के बिना कई सेवाओं का लाभ उठाना मुश्किल हो जाता है। पैसे निकालना, शॉपिंग करना, UPI आइडी बनाना, बैंक मोबाईल एप का इस्तेमाल करना और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसी सुविधाएं ATM कार्ड के जरिए ही आसान बनती हैं। ATM न होने की स्थिति में पैसे की जरूरत पड़ने पर बार-बार बैंक ब्रांच जाके पैसे निकालने का फॉर्म भरके निकालना पड़ता है, जिससे समय और मेहनत दोनों बर्बाद होते हैं।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे:
- ATM कार्ड अप्लाई करने के लिए आवेदन पत्र का सही फॉर्मैट।
- एप्लीकेशन लिखते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- ATM कार्ड से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां।
अगर आप भी नया ATM कार्ड चाहते है और सही तरीके से आवेदन करना चाहते है एटीएम कार्ड के लिए चाहे एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखना हो, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक या कोई भी बैंक हो तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इससे आप बिना किसी परेशानी के अपना नया ATM कार्ड अप्लाई कर सकेंगे और बैंकिंग सेवाओं का पूरा लाभ उठा सकेंगे।

बैंक एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्मैट | Bank ATM Card Application Format in Hindi
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
______ [बैंक का नाम]
______ [शाखा का पता]
विषय: एटीएम कार्ड जारी करने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं ______ [आपका नाम], आपके बैंक में ______ [बचत खाता/चालू खाता] का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या ______ [अपना खाता संख्या लिखें] है।
मुझे ______ [नए एटीएम कार्ड के कारण, जैसे – खोने, टूटने, एक्सपायर होने या नए खाते के लिए] एक नए एटीएम कार्ड की आवश्यकता है। अतः आपसे निवेदन है की कृपया नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें।
आपकी सहायता के लिए धन्यवाद।
खाता धारक का नाम: _______ [आपका नाम लिखें]
खाता संख्या: ______ [अपना खाता संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर: _______ [अपना मोबाइल नंबर लिखें]
पते की जानकारी: ________ [अपना पता लिखें]
[तारीख]__/__/____
[हस्ताक्षर]_____
आप किसी भी कारण से एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हो जैसे एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया हो या एक्सपायर होने वाला हो, खो गया हो , टूट गया है कोई भी कारण हो और किसी भी बैंक को नया एटीएम के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हो आप आसानी से ऊपर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्मैट के माध्यम से लिख सकते हैं |

एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें | Application for Renew (Expire) ATM Card in Hindi
एटीएम कार्ड एक्सपायर की बात करें तो अगर आपका भी बैंक खाता सहरी इलाके मे है या आप भी आकॉउन्ट मे आए दिन लेन-देन करते है तो आपका ATM Card Expire होने से पहले ही आपके घर बैंक द्वारा भेज दिया जाता है | लेकिन आपका एटीएम एक्सपायर हो गया है और अभी तक नहीं अया है तो आपको बैंक जाके पता करना पड़ता है अगर किसी कारण से आपके आपका एटीएम कार्ड नहीं आता आपके घर तो वो आपके बैंक ब्रांच मे ही वापस अ जाता है वह से आप ले सकते है लेकिन अगर आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर होने के बाद भी नया एटीएम कार्ड बैंक ने नहीं भेजा है तो ऐसे में आपको बैंक या तो फॉर्म देंगे एटीएम आवेदन कर या बोलेंगे एक एप्लीकेशन लिख कर दो | अगर वो आपसे नए एटीएम के लिए एप्लीकेशन लिखने को बोलते है तो आप नीचे बताए गए तरीके से लिख सकते है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
प्रयागराज, उत्तर परदेश
विषय: एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर नया एटीएम कार्ड जारी करने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं दीपक वर्मा, आपकी शाखा का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 5675XXXXXXXX है। मेरा एटीएम कार्ड जिसकी अंतिम वैधता 12/2024 थी, अब एक्सपायर हो चुका है।
कृपया मेरी इस समस्या का समाधान करते हुए मुझे एक नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें, ताकि मैं बैंक की सुविधाओं का उपयोग कर सकूं। आपकी सहायता के लिए आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
खाता धारक का नाम: दीपक वर्मा
खाता संख्या: 5675XXXXXXXX
मोबाइल नंबर: 987654XXXX
पता : A-XX हनुमान मंदिर, पोस्ट – XXXX , प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
हस्ताक्षर : दीपक वर्मा
तारीख: 16/01/2025
एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
क्या आपका भी एटीएम कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है और नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपके खोए हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक/बंद करवाना होगा और इसके बाद नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होगा | कैसे करना है आवेदन चलिए जानते है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
कोरबा, छत्तीसगढ़
विषय: एटीएम कार्ड खो जाने पर नया एटीएम कार्ड जारी करने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आरोही शर्मा, आपकी शाखा की खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 234587XXXXXXXXX है। दुर्भाग्यवश, मेरा एटीएम कार्ड हाल ही में खो गया है। यह घटना [एटीएम खोने की तारीख लिखें] को हुई, और मैंने तुरंत [मोबाईल बैंकिंग से/ बैंक जाके/बैंक के कस्टमर केयर/संबंधित हेल्पलाइन नंबर/मोबाईल पर सूचना देकर ] अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दिया है।
कृपया मुझे नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें, ताकि मैं बैंकिंग सेवाओं का उपयोग जारी रख सकूं। आपकी सहायता के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी।
धन्यवाद !
आरोही शर्मा
खाता संख्या: 234587XXXXXXXXX
मोबाइल नंबर: 9654XXXXXX
कम्युनिकेशन एड्रेस : ( जहां अभी आप एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते है यानि जहां आप रहते है वहाँ का पता लिखें )
हस्ताक्षर : आरोही शर्मा
तारीख: 16/01/2025
ध्यान रखें :
- [एटीएम खोने की तारीख लिखें] : इसमे आपको उस दिन की तारीख लिखनी है जिस दिन आपका एटीएम खोया
- [मोबाईल बैंकिंग से/बैंक के कस्टमर केयर/संबंधित हेल्पलाइन नंबर] : इनमे से जिस भी माध्यम से आपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया वो लिखना है या नहीं करवाया है एटीएम कार्ड को ब्लॉक तो पहले करवा लेना है |

एटीएम कार्ड टूट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
क्या आपका भी एटीएम कार्ड टूट गया है या पुराना होने पर या खरोंच आने से खराब हो गया है ऐसे में आप ऑनलाइन तो इसका इस्तेमाल कर कसते हैं लेकिन एटीएम मशीन से पैसे निकालने पर दिक्कत अ सकती है इस स्थिति में आप इस टूटे हुए एटीएम कार्ड को बंद करवा कर नया एटीएम के लिए अप्लाइ कर सकते हैं :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
विषय: एटीएम कार्ड टूट जाने पर नया एटीएम कार्ड जारी करने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं सत्यम राजपूत, आपकी शाखा की खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 200085XXXXXXXXX है। मेरा एटीएम कार्ड हाल ही में टूट गया है, जिसकी वजह से मैं बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रही हूं।
आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया मुझे नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी।
धन्यवाद!
सत्यम राजपूत
खाता संख्या: 200085XXXXXXXXX
मोबाइल नंबर: 870055XXXX
पता: [अपना पता लिखें]
हस्ताक्षर: सत्यम राजपूत
तारीख: 20/01/2025

ATM कार्ड क्यों जरूरी है?
आए दिन हमारे रोजमर्रा के कामों मे एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है जिनमे से कुछ इस प्रकार है :
- टाइम की बचत: बैंक की लंबी लाइनों में समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं।
- पैसे निकालने की सुविधा: ATM कार्ड पास होने पर बैंक में जाने की जरूरत नहीं होती है आप किसी भी समय एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
- ऑनलाइन खरीदारी: ATM कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग और बिल पेमेंट करना आसान हो जाता है।
- सुरक्षा: नकद पैसे रखने की जरूरत नहीं होती, जिससे पैसे खोने या चोरी होने का खतरा कम हो जाता है।
- सरल और आसान ट्रांजेक्शन: एटीएम कार्ड से कहीं भी भुगतान कर सकते हैं, जैसे दुकान, पेट्रोल पंप या रेस्तरां।
एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाए तो क्या करें
अगर आपका भी एटीएम कार्ड की वेलिडीटी डेट expire होने वाला है तो आपको थोड़ा इंतेजार करना है क्योंकि जादातर समय एटीएम कार्ड एक्सपायर होने से पहले ही नया एटीएम कार्ड बन के अ जाता है ऐसा मेरे साथ भी हुआ था | मेरा एटीएम कार्ड वेलिडीटी खतम होने से पहले ही मेरा घर पर पोस्ट मेन के द्वारा एटीएम कार्ड अ गया था |
अगर आपका एटीएम की वेलिडीटी खतम होने के बाद भी नया एटीएम कार्ड नहीं आया है तो अब आपको आपके बैंक ब्रांच में जाना है और वहाँ पता करना है ऐसा भी होत है की कई बार किसी कारण से एटीएम कार्ड आपके पते पर नहीं पहुच पता और बैंक ब्रांच में ही वापस चला जाता है और अगर बैंक ब्रांच में भी आपका नया एटीएम कार्ड न हो तो आपको एक ना एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होगा |
ATM Card Validity Expire होने वाला है कैसे पता करें ?
इसके लिए आपको आपके एटीएम कार्ड में लिखा हुआ डेट को देखना होगा कई एटीएम कार्ड में दोनों ही तारीख लिखी होती है की आपका एटीएम कार्ड कब बना और कब तक वेलीड है यानि कब इक्स्पायर होगा इसमे आपको जो Upto लिखा हुआ नंबर को देखना है जिसमे महिना और साल दिया होत है| कई एटीएम कार्ड में सिर्फ एक ही तारीख लिखा होत हाईऊ जैसे : 01/25 आदि, यानि सिर्फ एक्स्पाइरी डेट ही लिखा होत है |
एटीएम कार्ड एप्लीकेशन सवाल और जवाब (FAQs)
एटीएम कार्ड की फीस/चार्ज बैंक की पॉलिसी पर निर्भर करती है। कुछ बैंकों में नया कार्ड मुफ्त दिया जाता है, जबकि कुछ बैंक एक मामूली शुल्क लेते हैं।
हां, नया एटीएम कार्ड आपके खाते में रजिस्टर पते पर भेजा जाता है। अगर आपको एटीएम कार्ड किसी दूसरे पते पर चाहिए, तो आवेदन पत्र में नया पता अपडेट कराना होगा।
अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है या गुम हो गया है, तो तुरंत अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें या बैंक की मोबाइल ऐप का उपयोग करके एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाएं।
आमतौर पर एटीएम कार्ड आवेदन करने के बाद 15 दिन के अंदर बन के अ जाता है |
जैसे ही आप एटीएम नए एटीएम कार्ड का पिन बनाते है, एटीएम कार्ड आपके खाते से लिंक हो जाता है और आपका एटीएम कार्ड चालू हो जाता है |