क्या आपका भी बैंक अकाउंट में नाम गलत है? वैसे मेरे साथ तो यह हुआ है। बैंक अकाउंट खुलवाते समय नाम के स्पेलिंग में गड़बड़ हो गई थी यानि मेरे बैंक अकाउंट में जो नाम दर्ज था, वह मेरे आधार कार्ड या पैन कार्ड से मेल नहीं खा रहा था क्योंकि अकाउंट खुलवाने के बाद मेने अपना आधार कार्ड मे नाम बदलवाया था और उसी से पेन कार्ड अपडेट करवाया था । अब इसकी वजह से बैंक के कई सारे कामों में मुझे दिक्कत आने लागि थी |
सोचो, अगर बैंक से पैसे निकालने जाओ या कोई जरूरी काम करवाना हो, और नाम गलत होने की वजह से काम रुक जाए, तो कितनी परेशानी होगी। फिर चाहे लोन लेना हो, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना हो, या कोई और काम, नाम गलत होने से सब काम अटक सकता है।
इसका समाधान यह है कि आप बैंक में जाकर नाम को ठीक करने के लिए एक आवेदन पत्र (Application) लिखें और अपने नाम को सही करवाएं। इसके लिए आपको अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी बैंक में जमा करनी होगी। बैंक वाले आपके दस्तावेजों के हिसाब से आपके नाम को सही कर देंगे।
तो चलिए, अब हम जानते हैं कि बैंक खाते में नाम सुधार के लिए एप्लीकेशन आवेदन पत्र कैसे लिखें। और नाम सुधारने के एप्लीकेशन लिखते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है | साथ ही में जानेंगे क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगता है |

बैंक खाता नाम सुधार आवेदन पत्र | Application for Bank Account Name Correction
अब हम नाम सुधारने के लिए एक ऐसा एप्लीकेशन फॉर्मैट लिखना सीखेंगे जिसके माध्यम से आप किसी भी परिस्थिति में और किसी भी कारण से आप नाम बदलवाना चाहते है या सुधारवाना चाहते है यह एप्लीकेशन हर जगह काम आएगा :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
[बैंक का नाम],
[शाखा का नाम],
[शहर का नाम]
विषय: बैंक खाते में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
मेरा नाम ______ [आपका पूरा नाम] है और मैं आपकी बैंक शाखा में _______ [खाता संख्या] के तहत एक खाताधारक हूं। मुझे यह बताते हुए खेद है कि मेरे खाते में दर्ज मेरे नाम में गलती हो गई है। मेरे खाते में दर्ज नाम ______ [गलत नाम] है, जबकि मेरे आधिकारिक दस्तावेजों (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) में मेरा सही नाम ______ [सही नाम] दर्ज है।
अतः मैं आपसे अनुरोध करता/करती हूं कि मेरे बैंक खाते में दर्ज नाम को मेरे आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार सही कर दिया जाए। इसके लिए मैं अपने सभी आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि) संलग्न कर रहा/रही हूं। आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी |
धन्यवाद,
[आपका पूरा नाम]
[संपर्क नंबर]
[खाता संख्या]
[हस्ताक्षर]
[दिनांक]

नाम में सुधार के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
कई बार हमारा सरनेम या नाम की स्पेलिंग में गलती हो जाती है जिसके वजह से हमे कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | जिसके वजह से बैंक खाते के में जुड़ा नाम को सुधर्वना अनिवार्य हो जाता है | इसके लिए आपको बैंक मैनेजर को नाम सुधार करने हेतु एक सरल और प्रभावी एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है जो इस प्रकार है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
मुंगेली, छत्तीसगढ़
विषय: बैंक खाते में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम अंकुश कुमार वर्मा है और मैं आपकी बैंक शाखा में खाता संख्या: 200X XXXX XXXX] के तहत एक खाताधारक हूं। मुझे यह बताते हुए खेद है कि मेरे खाते में दर्ज मेरे नाम में त्रुटि हो गई है। मेरे खाते में दर्ज नाम अंकुश कुमार है, जबकि मेरे आधिकारिक दस्तावेजों (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड) में मेरा सही नाम अंकुश कुमार वर्मा दर्ज है।
अतः मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मेरे बैंक खाते में दर्ज नाम को मेरे आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार सुधार दिया जाए। इसके लिए मैं अपने सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न कर रहा हूं। आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा |
धन्यवाद,
अंकुश कुमार वर्मा
मोबाईल नंबर: 9837XXXXXX
खाता संख्या: 200X XXXX XXXX
दिनांक: 30/01/2025

शादी के बाद बैंक खाते में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
क्या आप भी एक महिला है और शादी के बाद आपका सरनेम बदल गया है या खाते में जुड़ा नाम मे कुछ बदलाव करवाना हो तो ऐसे मे आप बैंक मैनेजर को एक नाम में बदलाव का कारण बताते हुए एक एप्लीकेशन कर दे सकते है जो इस प्रकार है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
_______ [बैंक का नाम],
_______ [बैंक शाखा का पता]
विषय: शादी के बाद बैंक खाते में नाम परिवर्तन हेतु आवेदनपत्र।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं ______ [पुराना नाम] आपकी बैंक की ______ [शाखा का नाम] शाखा में एक खाता धारक हूं। मेरी खाता संख्या ______ [बैंक अकाउंट नंबर] है। हाल ही में मेरा विवाह संपन्न हुआ है और मेरे विवाह के उपरांत मेरा नाम _____ [नया नाम] हो गया है।
अतः मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि मेरे बैंक खाते में मेरे पुराने नाम के स्थान पर मेरा नया नाम अपडेट करने की कृपा करें | इसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी।
धन्यवाद !
[आपका पुराना नाम]
नया नाम: _____ [नया नाम]
बैंक खाता संख्या: [XXXXXXXXXXXX]
मोबाइल नंबर: [XXXXXXXXXX]
दिनांक: [DD/MM/YYYY]
इसे भी पढे :
- स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें
- एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- माइनर बैंक अकाउंट को मेजर मे कैसे बदले
- पता बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक में नाम सुधार एप्लीकेशन लिखने की जरूरत कब पड़ती है?
अगर आपके बैंक अकाउंट में आपका नाम गलत दर्ज हो गया है, तो आपको नाम सुधार के लिए एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है। यह समस्या आमतौर कई कारणों से हो सकती है जो इस प्रकार है:
1. नाम की स्पेलिंग में गलती:
बैंक अकाउंट खोलते समय नाम की स्पेलिंग गलत लिख दी गई हो। जैसे, “Rahul” के बजाय “rahlu” लिख दिया गया हो।
2. सरनेम में गलती:
कई बार सरनेम गलत लिख दिया जाता है या छूट जाता है। जैसे, “राहुल शर्मा” के बजाय सिर्फ “राहुल” लिख दिया गया हो। तो उसे ठीक कराने यानि सरनेम को ऐड करवाने के लिए बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिख कर देना होता है |
3. सादी के बाद नाम में बदलाव:
अगर आपने शादी के बाद अपना नाम बदल लिया है (जैसे, महिलाओं के मामले में अक्सर होता है ), या किसी अन्य कारण से नाम बदला है, तो बैंक में भी नाम अपडेट करवाना जरूरी होता है।
4. दस्तावेजों और बैंक अकाउंट में नाम का मिसमैच:
अगर आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड, या अन्य केवाईसी दस्तावेजों में दर्ज नाम और बैंक अकाउंट में दर्ज नाम अलग-अलग है, तो इसे सही करवाना जरूरी है।
5. टाइपिंग या डाटा एंट्री की गलती:
कई बार बैंक स्टाफ द्वारा डाटा एंट्री के दौरान नाम गलत टाइप हो जाता है। जिसके वजह से भी हमे नाम को ठीक करवाना पड़ता है |