आज के समय मे बैंक खाता किसके पास नहीं है हर 10 मे से 9 लोगों के पास आपको बैंक मे अकाउंट मिल जायगा | और हो भी क्यों न आज के इस बढ़ती टेक्नॉलजी मे पैसा भी फिज़िकल से डिजिटल हो गया है | एक समय था जब पैसे की जरूरत थी तब बैंक जा के फॉर्म भरके पैसा निकालना पड़ता था यहाँ तक की पैसे भेजने के लिए भी बैंक जाना पड़ता था | इसके बाद एटीएम आने से पैसे आप आसानी से एटीएम की माध्यम से निकाल सकते है और अब की बात करें तो upi ने पैसे का लेन – देन आसान कर दिया है जिसके वजह से हर एक इंसान के पास आपको बैंक अकाउंट देखने को मिल जायगा लेकिन कई बार ऐसे कारण और परिस्थति बन जाती है जिसके वजह से हमे अपना अकाउंट यानि बैंक खाता को बंद करवाना पड़ता है |
आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की किस प्रकार से आप बैंक मैनेजर को ऐप्लकैशन लिख कर अपना बैंक खाता बंद करवा सकते है | बैंक चाहे कोई भी क्यों न हो जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नैशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), HDFC बैंक, BOB इत्यादि | जिस भी बैंक मे आपका खाता है | एप्लीकेशन फॉर्मैट सब बैंक के लिए समान है बस उस बैंक का नाम और ब्रांच लिखना होगा यानि ये ऐप्लकैशन हर एक बैंक के लिए है |

बैंक खाता बंद करने हेतु पत्र लिखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखे :
- जब भी बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे नीले या काले पेन से ही लिखे किसी और रंग के पेन से न लिखे ( मेरा सुझाव है नीले पेन से ही लिखे )|
- एप्लीकेशन लिखते समय कोई भी कट फिट न करे या बार बार पेन न चलाए |
- जो आपका बैंक और ब्रांच का नाम है ध्यान से वही ब्रांच का नाम लिखे |
- इस बात का ध्यान रखे की अकाउंट नंबर सही – सही लिखे |
- कोई भी आपके खाते मे पैसा अगर हो तो पहले ही निकलवा/ दूसरा बैंक अकाउंट नंबर मे ट्रांसफर करवा लेना है उसके बाद ही बैंक खाता बंद करवाना है |
- एप्लीकेशन मे तारीख उसी दिन की लिखें जिस दिन आप इस अप्लीकेशन को बैंक मे जमा करने जा रहे है यानि खाता बंद करवाने जा रहे है |
बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
बक्सर, बिहार – 802103
विषय: खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं विवान ठाकुर आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरी खाता संख्या 20007XXXXXXXX है। मैं अब अपने व्यक्तिगत कारणों से इस खाते को बंद कराना चाहता हूं।
आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा खाता बंद करने की प्रक्रिया शुरू करें और खाते में शेष राशि को नकद या अकाउंट नंबर : 602XXXXXXXX, IFSC कोड : SBIXXXX में देने की कृपा करें |
आपकी सहायता के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा/रहूँगी ।
धन्यवाद।
विवान ठाकुर
खाता संख्या : 20007XXXXXXXXX
मोबाइल नंबर: 9897XXXXXX
दिनांक: 25/01/2025
हस्ताक्षर : विवान ठाकुर
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट हिन्दी में
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक जी,
[शाखा का नाम]
विषय: खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं __________ [आपका नाम] आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरी खाता संख्या ________ [आपका खाता नंबर लिखें] है। अब मैं इसे बंद कराना चाहता/चाहती हूं, __________ [क्योंकि कारण लिखें, जैसे खाता उपयोग में नहीं आना या अन्य कारण]।
आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा खाता बंद करने की प्रक्रिया शुरू करें और खाते में शेष राशि को नकद या ____________ [अपना अकाउंट नंबर और IFSC code लिखे जिसमे आप पैसा चाहते है] में देने की कृपा करें |
आपकी सहायता के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा/रहूँगी ।
धन्यवाद।
[आपका नाम लिखना है]
खाता संख्या : [यहाँ अपना अकाउंट नंबर लिखें]
मोबाइल नंबर: [आपका मोबाइल नंबर]
ईमेल आईडी: [यदि आवश्यक हो तो जोड़ें]
दिनांक: [आवेदन की तारीख]
हस्ताक्षर : [ यहाँ आपको अपना साइन करना है जो भी आप बैंक मे करते है ]
बैंक खाता खाता बंद करवाने की जरूरत कब पड़ती है ?
ऐसे कई सारी परिस्थिति अ जाती है और कारण हो सकते है जब हमे अपने बैंक कहते को बंद करवाना पड़ता है जो इस प्रकार है :
खाता बंद करने का कारण | जानकारी |
दूसरे बैंक में खाता खोलना | जब आप किसी और बैंक में खाता खोल लेते हैं और पुराने खाते की जरूरत नहीं होती |
चार्जेस से बचना | अगर आपके खाते पर ज्यादा मेंटेनेंस चार्ज या मिनिमम बैलेंस का जुर्माना लग रहा हो। |
ब्रांच बदलना | जब आप दूसरे शहर या इलाके में शिफ्ट हो जाते हैं और दूसरा कोई बैंक मे अकाउंट खुलवाना हो | |
फ्रॉड से बचाव | अगर खाते में कोई संदिग्ध गतिविधि हो रही हो या पैसा कट गया हो। |
निष्क्रिय खाता | जब खाता लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं हो या कोई उपयोग न हो । |
सुविधाओं की कमी | अगर किसी दूसरे बैंक में बेहतर सेवाएं मिल रही हों। |
पर्सनल कारण | जैसे नौकरी बदलना, शादी के बाद नाम बदलना आदि। भी कारण हो सकते है | |
इसे भी पढे :
उमीद करता हु दोस्तों आपको समझ मे या गया होगा की बैंक अकाउंट क्लोज़ करने का एप्लीकेशन लिखते समय किन – बातों का ध्यान रखना होता है, बैंक खाता बंद करने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखते है चाहे वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता बंद करवाना हो या पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, UCO बैंक, HDFC बैंक, इंडियन बैंक या कोई भी बैंक का खाता किसी कारण से बंद करवाना हो | अगर आपने ApplicationFormat.in से आवेदन पत्र यानि बैंक अकाउंट क्लोज़ एप्लीकेशन लिखना सिख लिया फिर आप किसी भी प्रकार का बैंक एप्लीकेशन को आसानी से लिख पाएंगे |
बैंक अकाउंट क्लोज़ एप्लीकेशन सवाल और जवाब ( FAQs)
अगर आपका खाता अब उपयोग मे नहीं है तो आप बैंक मैनेजर को बैंक खाता बंद करने हेतु पत्र लिख कर अपना बैंक खाता बंद करवा सकते है }
जब आप बैंक खाता बंद करवाते है तो या तो बैंक द्वारा बचे हुए बेलेंस नकद में दी जा सकती है या आपने जो अकाउंट मे ट्रांसफर के लिए अकाउंट नंबर दिया हुआ होता है उसमे आपके शेष बचे पैसे को ट्रांसफर कर देती है
सभी दस्तावेज़ और प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाता बंद करने में आमतौर पर 1-2 दिन का समय लग सकता है ( छुट्टी का दिन छोड़के)।
कुछ बैंक ऑनलाइन खाता बंद करने की सुविधा देते हैं। लेकिन ऑनलाइन नहीं होता तो आपको बैंक जाके खाता बंद एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपना खाता बंद करवा सकते है |
1 Comment
Pingback: बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे | Account Transfer Application Format