नमस्कार दोस्तों! ApplicationFormat.in पर आपका स्वागत है | क्या आपका भी बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर खो गया है, बंद हो गया है, या आप किसी अन्य कारण से उसे बदलना या नया मोबाईल नंबर जोड़ना चाहते हैं? बैंक में अपना नया और सक्रिय (ऐक्टिव) मोबाइल नंबर जोड़ने के कई फायदे हैं, जैसे ट्रांजैक्शन अलर्ट यानि जब भी आप बैंक के माध्यम से पैसे का लेन – देन करते है तो आपके मोबाईल में मैसेज आता है, इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठाना, और भी कई बैंक सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी समय पर पाना।
लेकिन मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आपको एक सही तरीके से बैंक मैनेजर को बैंक खाते मे मोबाईल नंबर जोड़ने/बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है। जिसमें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। जैसे: खाता नंबर, नया मोबाइल नंबर, बैंक में जो आप हस्ताक्षर करते है आदि और इसके साथ आवश्यक दस्तावेज़ को एप्लीकेशन के साथ संलग्न करना।
इस पोस्ट में, हम जानेंगे कि मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें और आवेदन पत्र लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना हैं। साथ ही, हम आपको एक आसान और प्रभावी एप्लीकेशन भी देंगे, जिसे आप अपने हिसाब से जानकारी भर कर एप्लीकेशन को जमा कर सकते हैं। तो चलिए, पूरी जानकारी जानते हैं|
मोबाईल नंबर चेंज/अपडेट आवेदन पत्र लिखने से पहले ध्यान रखें
- मोबाईल नंबर चेंज आवेदन पत्र केवल नीला या काला पेन से ही लिखें अन्य किसी भी प्रकार का रंगीन
पेन का इस्तेमाल नहीं करना है | - आवेदन पत्र साफ अक्षरो में लिखें और किसी भी प्रकार का कट -फिट नहीं करना है
- आवेदन पत्र मे वही नंबर लिखें जो अभी चालू है क्योंकि इसी मे ही आपके लेन-देन इत्यादि का मैसेज आएगा |
- तारीख यानि दिनांक उसी दिन का लिखना है जिस दिन आप एप्लीकेशन को बैंक में जमा करने
वाले हैं

मोबाईल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट हिन्दी में
हर एक एप्लिकेशन का लिखने का एक फॉर्मैट होता है यानि एक तरीका होता है जिसको ध्यान मे रखकर एप्लीकेशन लिखा जाता है | ऐसे ही मोबाईल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मैट है जिसे अभी हम नीचे जानेंगे | आपको किसी भी बैंक खाते में मोबाईल नंबर चेंज करना हो जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मोबाईल नंबर चेंज, पंजाब नैशनल बैंक, HDFC बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, UCO बैंक अ कोई भी बैंक हो, आप आसानी से इस एप्लीकेशन फॉर्मैट के माध्यम से चेंज कर पाएंगे |
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
[बैंक का नाम]
[शाखा का पता]
विषय: बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने/जोड़ने हेतु आवेदन पत्र
माननीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक की [शाखा का नाम] शाखा में खाता संख्या [अपना खाता नंबर लिखें] का खाताधारक हूं। मेरा पहले का मोबाइल नंबर जो बैंक खाते से लिंक है अब [ कारण लिखें जैसे : बंद हो गया है, मैंने उसे बदल दिया है]
मैं अब अपना नया मोबाइल नंबर [नया मोबाइल नंबर लिखें] अपने खाते में पंजीकृत करवाना चाहता/चाहती हूं। कृपया मेरा नया मोबाइल नंबर खाते में अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
[अपना नाम लिखें]
[खाता संख्या]
[मोबाईल नंबर]
[हस्ताक्षर करें]
[तारीख]
बैंक खाते में मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
नेहरू प्लेस, नई दिल्ली – 110019
विषय: मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र |
माननीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं सत्यम राजपूत, खाता संख्या 28600XXXXXXX, आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर 9875XXXXXX अब उपयोग में नहीं है। कृपया इसे बदलकर नया मोबाइल नंबर 9153XXXXXX खाते में पंजीकृत करने की कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
सत्यम राजपूत
खाता संख्या: 2860XXXXXXX
नया नंबर: 9123XXXXXX
हस्ताक्षर: सत्यम राजपूत
तारीख: 01/02/2025

बैंक में मोबाईल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें (पुराना नंबर याद नहीं)
कई बार हमारा पुराना मोबाईल नंबर जो बैंक से लिंक होता है वो खो जाता है, किसी कारण से बंद हो जाता है और जादातर समय हम ये भी भूल जाते है की आखिर कौनसा नंबर बैंक खाते से लिंक था ऐसे मे आप नेचे गए तरीके से बैंक मैनेजर को मोबाईल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिख कर दे सकते हो और आपका नया नंबर आपके खाते से लिंक कर दिया जाएगा | एप्लीकेशन का फॉर्मैट कुछ इस प्रकार है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
पंजाब नैशनल बैंक (PNB)
गोविंद पूरी, नई दिल्ली – 110019
विषय: मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र |
माननीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं सोम्या शर्मा, आपके बैंक की शाखा में खाता संख्या 2300XXXXXXX का खाताधारिका हूं। मेरे खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर अब उपलब्ध नहीं है। कृपया मेरा नया मोबाइल नंबर 8723XXXXXX मेरे खाते में रजिस्टर करने की कृपा करें।
आवश्यक दस्तावेज (पहचान पत्र और पासबुक की प्रति) आवेदन के साथ संलग्न हैं। कृपया इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।। आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
सोम्या शर्मा
खाता संख्या: 20076XXXXXXX
नया नंबर: 8723XXXXXX
हस्ताक्षर: सोम्या शर्मा
तारीख: 01/02/2025

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए
आज अगर आप खाता खुलवाने जाते है तो बिना नंबर के आपका खाता ही नहीं खुलता जितना जरूरी आपका पेन आधार है उतना ही जरूरी आपका मोबाईल नंबर | लेकिन अगर आपने पहले कभी खाता खुलवाया हो और आपके खाते से कोई भी मोबाईल नंबर लिंक नहीं तो आप नीचे दिए गए बैंक में मोबाईल नंबर जोड़ने का एप्लिकेशन लिख कर अपने बैंक मैनेजर को आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा कर सकते है | 1-3 दिन का समय लगेगा और आपके खाते से मोबाईल नंबर जुड़ जाएगा | एप्लीकेशन कैसे लिखना है इस प्रकार है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
गोमती नगर साखा, लखनऊ
विषय: बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु आवेदन पत्र |
माननीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं राहुल राजपूत आपके बैंक की गोमती नगर शाखा में खाता संख्या 2300XXXXXXX का खाताधारक हूं। वर्तमान में मेरे खाते में कोई मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है, जिसके कारण मुझे बैंक से संबंधित सूचनाएं और सेवाएं समय पर प्राप्त नहीं हो रही हैं।
मैं अब अपना मोबाइल नंबर 9875XXXXXX अपने खाते में पंजीकृत करवाना चाहता हूं, ताकि मुझे लेनदेन से जुड़े अलर्ट मैसेज और अन्य बैंकिंग सेवाओं की जानकारी समय पर मिल सके। कृपया मेरा मोबाइल नंबर खाते में जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
राहुल राजपूत
खाता संख्या : 2300XXXXXXX
मोबाईल नंबर : 9875XXXXXX
हस्ताक्षर: राहुल राजपूत
तारीख: 01/01 2025

बैंक में मोबाईल नंबर जोड़ने के फायदे
- आप घर बैठे अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी रख सकते हैं
- किसी भी प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं
- ऑनलाइन सुविधा जैसे UPI, मोबाईल बैंकिंग इत्यादि का आसानी से लाभ उठा सकते हैं
- किसी भी प्रकार का ट्रांजक्शन का पता आपको मेसेज से पता चल जाता
- आपके बैंक खाते मे कितना बैलन्स है जान सकते हैं
- अपने खाते का सारा लेनदेन का हिसाब या पता आप आसानी से रख सकते हैं
उमीद करता हु आपको समझ मे आ गया होगा की बैंक में मोबाईल नंबर बदलने या जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है (bank mobile number change application) चाहे आपके पास पुराना मोबाईल नंबर जो आपने दिया था हो या न हो सभी फॉर्मैट हमने जाना और एप्लीकेशन लिखते समय किन – किन बातों का ध्यान रखना है ये भी | और कोई सवाल हो या पूछना हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं |
बैंक मोबाईल नंबर चेंज सवाल और जवाब (FAQs)
हां, ज्यादातर मामलों में आपको बैंक की शाखा में जाकर ही मोबाइल नंबर बदलने का आवेदन करना होता है। कुछ बैंक ऑनलाइन या एटीएम के जरिए भी मोबाईल नंबर चेंज करने की सुविधा देते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास पुराना मोबाईल नंबर की भी जरूरत पड़ सकती है | इसलिए बैंक जाना ही सबसे सरल उपाय है |
मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक की फोटोकॉपी की जरूरत पड़ सकती हैं जिसे आपको एप्लीकेशन के साथ संलग्न करना होगा |
अगर पुराना मोबाइल नंबर खो गया है, तो आप नया मोबाईल नंबर अपने बैंक खाते में बैंक एप्लीकेशन लिख कर जुड़वा सकते हों |
अधिकतर बैंकों में मोबाइल नंबर बदलने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। लेकिन प्रक्रिया की जानकारी के लिए अपनी बैंक शाखा से संपर्क करें।
लगभग 2 से 3 दिन लगता है
आप अपना एक ही मोबाइल नंबर कई बैंक खातों से जोड़ सकते हैं।
1 Comment
Change my mobile number of my passbook