बैंक में पासबुक हर खाताधारक के लिए एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। यह न केवल आपके खाते के सभी लेन-देन का रिकॉर्ड रखता है, बल्कि सरकारी योजनाओं, बैंक खाता प्रूफ और अन्य जरूरी कार्यों के लिए भी अनिवार्य होता है। लेकिन कई बार कई कारणों से हमे बैंक पासबुक दूसरा मंगाना पड़ता है जैसे : पासबुक खो जाती है, फट जाती है, या इसके पेज भर जाते हैं। इनमे से कोई भी कारण हो सकता है और ऐसी स्थिति में खाताधारकों को समझ नहीं आता कि वे बैंक से नया पासबुक कैसे प्राप्त करें।

  • पासबुक के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि बैंक जंकारिके लिए पासबुक की फोटोकॉपी की जरूरत पड़ती है।
  • बैंक खाता वेरीफिकेसन जैसे जरूरी कार्य अटक जाते हैं।
  • पासबुक एंट्री करके आप अपने लेन-देन की जानकारी ले सकते है की कितना पैसा जमा हुआ है और कितना पैसा निकाला या ट्रांसफर किया गया है |
  • आज भी ग्रामीण मे जादातर लोग बैंक जाके पासबुक के जरिए अपना बैंक बेलेन्स चेक करते है |

बैंक पासबूक के लिए एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखे

नए पासबुक के लिए आवेदन करना बेहद आसान है। लेकिन सही तरीके से आवेदन पत्र न लिखने की वजह से कई बार आवेदन अस्वीकार हो जाता है। इसके लिए आपको बस बैंक के शाखा प्रबंधक को एक सही और सरल आवेदन पत्र लिख कर जमा करना होता है।

  • इस पत्र में आपको सबसे पहले अपनी समस्या जैसे खोया हुआ पासबुक, फटा हुआ पासबुक, या भरे हुए पेज का जिक्र करें यानि नई पासबुक के आवेदन करने का कारण बताएं ।
  • जो भी जानकारी एप्लीकेशन मे लिखे सही – सही जानकारी लिखे, जैसे खाता नंबर, मोबाईल नंबर और अन्य जानकारी।
  • जब भी बैंक पासबूक के लिए आवेदन पत्र लिखे काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करे किसी और रेंज के पेन का इस्तेमाल नहीं करना है |

bank passbook application format in hindi
bank passbook application format in hindi

बैंक से नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | Bank Passbook Application Format in Hindi

अगर आपका भी पासबुक भर गया है यानि कोई भी पेज अब खाली नहीं है या खो गया है या पुराना हो गया जिसके कारण फट गया है | कारण कोई भी हो नीचे बताए गए फॉर्मैट से आप आसानी से नए पासबुक के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है |

सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
_____ [यहाँ बैंक का नाम लिखना है],
_____ [शाखा का पता लिखना है]

विषय: नई पासबुक जारी करने हेतु आवेदन पत्र |

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं ______ [आपका नाम लिखें], आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या _____ [आपका खाता नंबर लिखें] है। मेरी पासबुक ______ [कारण लिखे जैसे : खो गई है/फट गई है/इसके सभी पन्ने भर गए हैं], जिसके कारण मुझे अपने खाते से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे एक नई पासबुक जारी करने की कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

______ [ यहाँ आपका नाम लिखें]
मोबाइल नंबर: _______
हस्ताक्षर: ______
तारीख: ______

पासबुक पेज भरने पर नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन

अगर आपका भी बैंक पासबुक के सभी पेज भर गए है और अब एंट्री नहीं करवा प रहे है तो आप बैंक पासबुक पेज भरने के कारण बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख कर नया पासबुक मँगवा सकते है | एप्लीकेशन कैसे लिखना है कुछ इस प्रकार है :

सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
दिल्ली शाखा – 11019

विषय: नई पासबुक जारी करने हेतु आवेदन पत्र |

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आराधना राठौर, आपकी शाखा की खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 987654XXXXXXX है। मेरी पासबुक के सभी पेज भर चुके हैं, जिसके कारण मैं अब अपने खाते के लेन-देन का रिकॉर्ड नहीं देख पा रही हूं।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे एक नई पासबुक जारी करने की कृपा करें।
आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूंगी।

धन्यवाद !

आराधना राठौर
खाता संख्या : 987654XXXXXXX
मोबाइल नंबर: 8765432109
हस्ताक्षर: आराधना राठौर

तारीख: 12/01/ 2025

passbook page bharne par application in hindi
passbook page bharne par application in hindi

पासबुक फटने पर नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन

कई बार पासबुक पुरानी होने पर या पानी मे भिंगने के कारण फट जाती है जिसे न हम बैंक खाता प्रूफ के तौर पे काम मे ला पाते है और न ही अपने लेन-देन की जानकारी ले पाते है क्योंकि पासबुक फटने के कारण आप इसे पासबुक एंट्री मशीन मे डालके अपने लेन-देन की एंट्री भी नहीं ले पाते ऐसे मे आप बैंक मैनेजर को पासबुक के लिए आवेदन पत्र लिख कर नई पासबुक प्राप्त कर सकते है :

सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,
गया, बिहार

विषय: नई पासबुक जारी करने के लिए आवेदन पत्र |

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं राजेन्द्र सिंह राजपूत, आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 11223344XXXXXX है। मेरी पासबुक खराब हो चुकी है (कई पन्ने फट गए हैं), जिसके कारण मैं इसे अब उपयोग में नहीं ले पा रहा हूं।

अतः मुझे नई पासबुक जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने की कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

राजेन्द्र सिंह राजपूत
खाता संख्या : 11223344XXXXXX
मोबाइल नंबर: 99887XXXXX
हस्ताक्षर: राजेन्द्र सिंह राजपूत

तारीख: 10/01/2025

bank passbook fat jane par application in hindi
bank passbook fat jane par application in hindi

पासबुक खो जाने पर नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन

वैसे तो हर कोई पासबुक को सम्हाल के रखते है लेकिन कई बार हमारा पासबुक मिलता नहीं यानि खो जाता है जीके कारण हमे परेशानी होती है ऐसे में आप बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख कर नई पासबुक प्राप्त कर सकते है | पासबुक खोने पर एप्लीकेशन कैसे लिखना है चलिए जानते है :

सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
पंजाब नैशनल बैंक,
पटना मुख्य शाखा, बिहार

विषय: नई पासबुक जारी करने हेतु आवेदन

महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार, आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 45678XXXXX है। मेरी पासबुक हाल ही में खो गई है, जिसके कारण मुझे अपने खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त करने और लेन-देन करने में कठिनाई हो रही है।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे एक नई पासबुक जारी करने की कृपा करें।आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

चंदन कुमार
खाता संख्या : 45678XXXXX
मोबाइल नंबर: 985555XXXX
हस्ताक्षर: चंदन कुमार
तारीख: 10/01/2025

passbook kho jane par application in hindi
passbook kho jane par application in hindi

उमीद करता हु की अब आपको समझ अ गया होगा की अगर आपका पासबुक खो गया है, फट गया है, या पेज भर चुके हैं तो क्या करना है किस प्रकार से नया पासबुक मिलेगा | किस प्रकार से बैंक मैनेजर को नया पासबुक के लिए आवेदन पत्र लिखना है और किन – किन बातों का ध्यान रखना है | एक सरल और सही तरीके से लिखा हुआ आवेदन पत्र आपको नया पासबुक दिलाने में मदद करेगा। बैंक आपके सभी सवालों और जरूरतों का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार है। इसलिए जब भी आपको किसी सेवा या कोई प्रॉब्लेम अ रही हो और आपको समझ नहीं अ रहा की क्या करें तो ऐसे में आप ApplicationFormat.in में बताए गए एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक को आवेदन पत्र लिख कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं |

नया पासबुक आवेदन पत्र सवाल और जवाब (FAQs)

नया पासबुक लेने की जरूरत कब पड़ती है?

नया पासबुक लेने की जरूरत तब पड़ती है जब आपकी पुरानी पासबुक के पेज भर जाते है, गम या खो जाती है, फट जाती है ऐसे में पासबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाते और नई पासबुक की जरूरत पड़ती है |

नया पासबुक प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें?

नया पासबुक प्राप्त करने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में एक आवेदन पत्र लिख कर देना होता है, जिसमें पासबुक के पेज खत्म होने या जो भी कारण से आप नया पासबुक लेना चाहते है बटन पड़ता है।

नया पासबुक कितने दिन में मिल जाता है?

कई बैंक में आपको नया पासबुक तुरंत मिल जाता है तो कई में आपको लगभग 7 से 10 दिन का समय लग सकता है|

क्या बैंक से नया पासबुक ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है?

कुछ बैंकों में ऑनलाइन पासबुक की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन आमतौर पर नया पासबुक बैंक शाखा से ही जारी किया जाता है। आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना पड़ता है।

Share.
Leave A Reply