Bank Statement Application Format Hindi : क्या आपको भी पिछले महीने का बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाना हैया 3 से 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट निकलवाना है | कई बार एसी स्थिती आ जाती है जब हमें बैंक स्टेटमेंट निकलवाने की जरुत पड़ती है जैसे – यदि हम लोन लेने के लिए जाते हैं तो वहाँ पर हमें बैंक स्टेटमेंट मांगा जाता है जहां जॉब करने जाते हैं तो सेलरी स्लीप के तौर पे 3 से 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट मांगा जाता है एसे कई जगह है जहाँ पर बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है
तो ऐसे में आप एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक मैनेजर को बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिख कर जीतने भी दिन या महीने का बैंक स्टेटमेंट चाहते है प्राप्त कर सकते है |
आज हम जानेंगे बैंक मैनेजर को बैंक खाता का एप्लीकेशन लिखते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है | हमे बैंक स्टेटमेंट की जरूरत कब – कब और क्योंन पड़ती है और मानक मैनेजर को बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या है पूरी जानकारी |
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखे
कुछ बाते हैं जो आपको ध्यान रखने हैं बैंक एप्लीकेशन लिखते समय आपको ध्यान रखना है जैसे
- आपको कितने से कितने समय तक का बैंक स्टेटमेंट चाहिए वो आपको तारिख आपको लिखना होगा | जैसे: 01/ 10 / 2024 से 01/01/2025 तक
- अगर आपको बैंक स्टेटमेंट का pdf अपने जी मेल में मगवाना है तो उस जी-मेल आईडि को आपको वहाँ लिखना पड़ेगा
- जब भी बैंक स्टेटमेंट के लिए आप एप्लीकेशन लिखे इस बात का ध्यान रखना है की काले या नीले पेन से ही लिखे किसी भी दूसरे रंग बिरंगे पेन का इस्तेमाल न करे |
इसे भी पढे >> बैंक एप्लीकेशन लिखना सीखे 2025

————————————————————-
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन फॉर्मैट हिन्दी मे
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
[बैंक का नाम]
[बैंक की शाखा का नाम और पता]
विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं ______(आपका नाम) आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या ________(आपका खाता नंबर) है। मुझे ______(कारण, जैसे वीज़ा, लोन, या आयकर रिटर्न) के लिए _________(यहाँ आपको समय अवधि लिखनी है , जैसे पिछले 3 महीने, 6 महीने (अगस्त 2024 से जनवरी 2025) , या 01/08/2024 से 01/31/2025 तक ) का बैंक स्टेटमेंट चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है की मुझे यह स्टेटमेंट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की कृपा करें | आपकी सहायता और समर्थन के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा/रहूँगी।
धन्यवाद।
[आपका नाम]
मोबाइल नंबर: [आपका मोबाइल नंबर]
ईमेल आईडी: [आपका ईमेल आईडी]
हस्ताक्षर : [ आपका साइन जो भी आप बैंक मे करते है ]
__________________________________________
स्टेट बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें | SBI Bank Statement Application
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
लाजपत नगर, नई दिल्ली – 110024
विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं सत्यम राजपूत आपके बैंक का एक नियमित खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 200XXXXXXX है। मुझे आयकर रिटर्न फाइलिंग के लिए मेरे खाते का पिछले 6 महीने (जुलाई 2024 से दिसम्बर 2025) का बैंक स्टेटमेंट चाहिए। अतः आपसे निवेदन है की मुझे यह स्टेटमेंट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की कृपा करें |
आपकी सहायता और समर्थन के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
सत्यम राजपूत
मोबाइल नंबर: 6209XXXXXX
ईमेल आईडी: satiyxxxxxxx@gmail.com
हस्ताक्षर : सत्यम राजपूत
__________________________________________
बैंक स्टेटमेंट की जरूरत कब पड़ती है ?
- पैसे ट्रांसफर : कई बार आपके पैसे मिसटेक से कही ट्रांसफर हो जाते हैं तो एसी परिस्थिति में भी हमें बैंक इस्टेटमेंट की जरूरत पड़ जाती है
- लेन – देन विफल : कई बार हम एटीएम से पैसे निकाल रहे होते है या ऑनलाइन पैसे का लेन-देन करते समय पैसा अटक जाता है और पैसा निकालने का मैसेज अ जाता है तो ऐसे मे बैंक आपसे बैंक स्टेटमेंट माँगता है जिसमे किस एटीएम से आप पैसे निकाल रहे थे क्रेडिट हुए के नहीं अदड़ी जकारी होती है
- लोन आवेदन: जब बैंक से लोन लेना हो, तो वो हमारी आमदनी और खर्चे देखने के लिए बैंक स्टेटमेंट मांगते हैं। अगर आप कमाते है तभी तो आपको वो लोन देंगे |
- वीज़ा बनवाना: अगर आप विदेश घूमने या पढ़ाई के लिए वीज़ा बनवाना चाहते है या बनवाते है तो उस समय बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है।
- बिजनेस मे : अगर आप बिजनेस करते है तो आपको भी बैंक स्टेटमेंट की जरूरत जरूर पड़ती होगी | ये बिजनेस के पैसे के लेन-देन को ट्रैक करने के लिए भी काम आता है। की कितना पैसा किसको दिया और कितना आया |
- इनकम टैक्स भरने के लिए : जब आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते है यानि ITR भरते है, तो वहाँ भी बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है इसी से आय और खर्चे का हिसाब लगाया जाता है।
कारण कोई भी हो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं
बैंक स्टेटमेंट आपके खाते में किए गए ट्रांजेक्शन यानि लेन-देन की एक विस्तृत सूची है। इसमें पैसा जमा, निकासी, ब्याज, शुल्क आदि की जानकारी होती है।
6 महीने के बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको जिस दिन और महिना से जिस भी दिन और महिना तक का स्टेटमेंट चाहिए लिखना होगा जैसे : जुलाई 2024 से दिसम्बर 2025
बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता आयकर रिटर्न फाइलिंग, लोन आवेदन, आय प्रमाण पत्र आदि मे जरूरत पड़ती है |
बैंक स्टेटमेंट आवेदन पत्र में आपका नाम, खाता संख्या, स्टेटमेंट की अवधि (जैसे पिछले 3 महीने या 6 महीने यानि कितने दिन या महीने का चाहिए ), मोबाइल नंबर, आवेदन का कारण आदि जानकारी देनी होती है |
अगर आप अपने बैंक शाखा में जाकर स्टेटमेंट के लिए आवेदन करते हैं |
1. पैसा लेन-देन की तारीख राशि (जमा और निकासी)
2. उपलब्ध शेष राशि ( यानि कितना पैसा अभी अकाउंट मे है )
3. खाते से संबंधित अन्य शुल्क आदि
3 Comments
6month ka chahiye tha thank you
Pingback: बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे | Account Transfer Application Format
Pingback: खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन | SBI Account Close Application in Hindi : Application Format In Hindi