क्या आप भी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं पा रहे कि सही Job Application Letter Format क्या होना चाहिए? या फिर आपको अपनी नौकरी से संबंधित किसी अन्य कार्य के लिए एप्लीकेशन लिखनी है, जैसे जॉब से छुट्टी के लिए आवेदन करना हो, सैलरी बढ़ाने के लिए या प्रमोशन का निवेदन पत्र लिखना हो, या फिर जॉब छोड़ने के लिए आवेदन पत्र लिखना हो, कारण कुछ भी हो सकता है बस कारण अलग अलग होता है बाकी एप्लीकेशन का फॉर्मैट समान ही होत है जिसे अभी हम जानेंगे |
जैसा कि आप जानते हैं, नौकरी पाना आज के समय में कितना चुनौतीपूर्ण हो गया है। और अगर नौकरी मिल भी जाए, तो उससे जुड़े कई प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करना भी एक कला है। जब हमें किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करना हो या नौकरी से जुड़ी किसी अन्य आवश्यकता के लिए एप्लीकेशन लिखनी हो, तो अक्सर हमें सही फॉर्मेट का पता नहीं होता। और बहुत से युवा अच्छी नौकरी पाने का मौका गंवा देते हैं क्योंकि उन्हें सही और प्रभावी आवेदन पत्र लिखने का तरीका नहीं पता। साथ ही, नौकरी से जुड़े अन्य कार्यों के लिए जैसे जॉइनिंग लेटर, रिज़ाइन लेटर, प्रमोशन एप्लीकेशन या छुट्टी के लिए आवेदन आदि के लिए भी सही फॉर्मेट का अभाव परेशानी का कारण बन जाता है।
आज हम आपकी इन सभी समस्याओं का समाधान लेके आए है| आज के डिजिटल युग में नौकरी के लिए आवेदन करना पहले से और भी आसान हो गया है। चाहे आप WorkIndia, Apna App, Naukri.com जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हों, या किसी कंपनी को सीधे ईमेल भेज रहे हों, या फिर आपको हाथ से लिखी गई एप्लीकेशन देनी हो, यहां Applicationformat.in में आपको सभी प्रकार के एप्लीकेशन के सही और आसान फॉर्मेट मिलेंगे।
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे :
- नौकरी पाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
- जॉब ऑफर लेटर कैसे लिखें
- रिज़ाइन लेटर कैसे लिखें जॉब छोड़ने के लिए
- कंपनी से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
- सैलरी बढ़ाने के लिए या प्रमोशन एप्लीकेशन कैसे लिखें
जैसे सभी ऑफिस से जुड़े महत्वपूर्ण एप्लीकेशन प्रभावी, सही और सरल हिंदी भाषा में लिखना सीखेंगे और साथ ही में जानेंगे की जॉब एप्लीकेशन लिखते समय किन – किन बातों का आपको ध्यान रखना है |
इसे भी पढे : जॉब रिजाइन लेटर कैसे लिखें

कंपनी को एप्लीकेशन कैसे लिखे | All Job Application in one Format in Hindi
अगर आप एक कंपनी में काम करते है या करना, छोड़ना, छुट्टी या प्रमोशन चाहते है किसी भी कारण से आप एप्लीकेशन लिख रहे हो, इस एप्लीकेशन फॉर्मैट के साथ आप सभी प्रकार के जॉब एप्लीकेशन लिख पाओगे क्या है फॉर्मैट और कैसे लिखना है चलिए जानते है :
सेवा में,
[पद का नाम, जैसे प्रबंधक/ अधिकारी],
[कंपनी का नाम],
[कंपनी का पता]
विषय: [यहां आवेदन का उद्देश्य लिखें, जैसे नौकरी के लिए आवेदन/छुट्टी का निवेदन/प्रमोशन के लिए निवेदन आदि]।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं [अपना नाम], आपके प्रतिष्ठित संस्थान में [पद का नाम/वर्तमान स्थिति] पर कार्यरत हूं/कार्य करने का इच्छुक हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं [आवेदन का उद्देश्य, जैसे नौकरी के लिए आवेदन, छुट्टी का निवेदन, प्रमोशन का अनुरोध, या सैलरी बढ़ाने की विनती] करना चाहता/चाहती हूं।
मैं इस संस्था का हिस्सा रहते हुए [पद से जुड़े अपने अनुभव/कार्य या कौशल] में निपुण हूं। [यहां आवेदन का कारण स्पष्ट करें, जैसे नौकरी के लिए अपनी योग्यता बताएं, छुट्टी का कारण बताएं, प्रमोशन या सैलरी बढ़ाने की वजह दें, या इस्तीफे का कारण समझाएं]।
कृपया मेरे आवेदन को स्वीकार करें और मुझे [जैसे इंटरव्यू का मौका, छुट्टी की मंजूरी, प्रमोशन पर विचार] देने की कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा/रहूंगी।
धन्यवाद !
आपका/आपकी विश्वासी,
[आपका नाम]
पता: [अपना पता लिखें] (यदि आवश्यक हो तब)
मोबाइल नंबर: [अपना मोबाइल नंबर]
ईमेल: [अपना ईमेल आईडी]
तारीख: [दिन/माह/वर्ष]
हस्ताक्षर: [अपना हस्ताक्षर]

नौकरी पाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | Job ke liye Application in Hindi
क्या आपको भी नौकरी की जरूरत है और किसी कंपनी में एप्लीकेशन लेटर के माध्यम से आवेदन करना चाहते है| तो ऐसे में एक सही एप्लीकेशन फॉर्मैट आपको नौकरी दिला सकता है | इसलिए जिस भी कंपनी में आप आवेदन करना चाहते है सही तरीके से आवेदन लेटर लिखना जरूरी है कैसे लिखना है और जॉब के लिए आवेदन पत्र लिखते समय किन – किन बातों का आपको ध्यान रखना है चलिए जानते है :
सेवा में,
नियुक्ति प्रबंधक,
ABC कंपनी,
XYZ रोड, दिल्ली।
विषय: ग्राफिक डिजाइनर के लिए आवेदन।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश सिंह, आपकी प्रतिष्ठित कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर के पद के लिए आवेदन करना चाहता हूं। मुझे आपके संस्थान में कार्य करने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व की बात होगी।
मैंने अपनी ग्राफिक डिजाइनिंग की डिग्री [दिल्ली विश्वविद्यालय] से प्राप्त की है। इसके साथ ही मैंने [2 वर्षों का अनुभव] ABC डिज़ाइन स्टूडियो में काम किया है। मेरी क्षमताओं में [ग्राफिक डिजाइनिंग, टूल्स जैसे Adobe Photoshop, Illustrator, आदि] और टीम के साथ प्रभावी काम करने का अनुभव शामिल है।
मुझे विश्वास है कि मेरी योग्यता और अनुभव इस पद के लिए उपयुक्त हैं और मैं आपकी कंपनी के लक्ष्यों को प्राप्त करने में योगदान देने के लिए तत्पर हूं। कृपया मुझे इस पद के लिए साक्षात्कार का अवसर प्रदान करें।
आपका उत्तर प्राप्त होने की प्रतीक्षा रहेगी।
धन्यवाद!
राकेश सिंह
नाम: राकेश सिंह
मोबाइल नंबर: 9784XXXXXX
ईमेल: rakeshsixxxxx@gmail.com
तारीख: 13 जनवरी, 2025
ऑफर लेटर को कैसे स्वीकार करें ?
जब आपके पास किसी कंपनी से जॉब ऑफर मिलता है और आपको इसे स्वीकार करना है या कुछ बदलाव के लिए आवेदन करना है, तो आपको जॉब ऑफर के लिए आभार प्रकट करते हुए आवेदन पत्र लिखना पड़ता है। जो इससे यह साबित होता है की आप इस जॉब ऑफर के लिए पूर्ण रूप से तैयार है :
सेवा में,
नियुक्ति प्रबंधक
TCS
मुंबई, महाराष्ट्र – 4000XX
विषय: जॉब ऑफर स्वीकार करने के लिए आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मुझे आपकी कंपनी TCS से सॉफ्टवेयर डेवलपर के लिए जॉब ऑफर प्राप्त हुआ, जिसके लिए मैं आपका दिल से धन्यवाद करता हूं। मैं इस अवसर को पाकर बेहद खुश हूं और इस पद पर काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।
मैं 15 जनवरी 2025 को आपकी बताई गई प्रक्रिया के अनुसार कार्यभार संभालने के लिए उपलब्ध रहूंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने अनुभव और कौशल का पूरा उपयोग कर आपकी कंपनी की तरक्की में योगदान दूं।
यदि जॉइनिंग से जुड़ी किसी और जानकारी या दस्तावेज़ की आवश्यकता हो, तो कृपया मुझे बताने की कृपा करें।
आपके भरोसे और इस अवसर के लिए एक बार फिर धन्यवाद।
विवान ठाकुर
पता: XXXXX, दिल्ली-110019
मोबाइल नंबर: 882677XXXX
ईमेल: vivanthxxxxxxx@example.com

जॉब ऑफर लेटर के लिए फॉर्मैट
सेवा में,
नियुक्ति प्रबंधक
[कंपनी का नाम]
[कंपनी का पता]
विषय: जॉब ऑफर स्वीकार करने के लिए आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मुझे आपकी कंपनी [कंपनी का नाम] से [पद का नाम] के लिए जॉब ऑफर प्राप्त हुआ, जिसके लिए मैं आपका दिल से धन्यवाद करता/करती हूं। मैं इस अवसर को पाकर बेहद खुश हूं और इस पद पर काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।
मैं [जॉइनिंग डेट] को आपकी बताई गई प्रक्रिया के अनुसार कार्यभार संभालने के लिए उपलब्ध रहूंगा/रहूंगी। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने अनुभव और कौशल का पूरा उपयोग कर आपकी कंपनी की तरक्की में योगदान दूं।
यदि जॉइनिंग से जुड़ी किसी और जानकारी या दस्तावेज़ की आवश्यकता हो, तो कृपया मुझे बताने की कृपा करें।
आपके भरोसे और इस अवसर के लिए एक बार फिर धन्यवाद।
[आपका नाम]
पता: [अपना पता]
मोबाइल नंबर: [अपना नंबर]
ईमेल: [अपना ईमेल]

नौकरी से इस्तीफ़ा देने हेतु पत्र | Job Resign Letter in Hindi
क्या आप भी किसी कारण से नौकरी छोड़ना चाहते है? एक नौकरी को रिजाईंन देने का मुख्य रूप से कई सारे कारण हो सकते है जिसमे से हम कुछ के बारे मे जानते है जैसे की अन्य नौकरी के लिए आवेदन ताकि बेहतर अवसर प्राप्त हो सके ,करिअर की अच्छी ग्रोथ के लिए, लंबे समय से सैलरी न बढ़ने पर जॉब छोड़ने के लिए , और भी कई व्यक्तिगत कारण हो सकते है ऐसे में आप अपने कंपनी के HR को जॉब रिजाइन के लिए एप्लीकेशन लिखकर जॉब छोड़ सकते है :
सेवा में,
HR महोदय
ABC कंपनी, नई दिल्ली – 1100XX
विषय: इस्तीफा देने हेतु पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राज आर्यन, आप की कंपनी मे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में 4 वर्षों से कार्यरत हूं। व्यक्तिगत कारणों से, मैं 25 जनवरी 2025 से अपने पद से इस्तीफा देना चाहता हूं।
नोटिस अवधि के दौरान, मैं अपने सभी बाकी कार्य पूरे करने का प्रयास करूंगा। कृपया मेरे इस्तीफे को स्वीकार करें और आगे की प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शन करें।
धन्यवाद !
राज आर्यन
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
882677XXXX
20/01/2025
ऑफिस से छुट्टी लेने हेतु पत्र – एप्लीकेशन फॉर्मैट
क्या आपको भी अपने ऑफिस से किसी कारण से छुट्टी चाहिए? जब किसी कर्मचारी को किसी खास कारण से छुट्टी की जरूरत होती है, तो वह छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखता है। यह एक सही तरीका होता है, जिससे आप अपने कारणों को लिखकर छुट्टी मांग सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपको 10 से 15 दिनों के लिए छुट्टी चाहिए, तो आप अपने HR को अनुपस्थिति की जानकारी देकर छुट्टी का आवेदन करते हैं। लेकिन अगर आपको कुछ दिनों की जरूरी छुट्टी चाहिए, तो आप मैसेज या ईमेल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
सेवा में,
HR महोदय
XYZ कंपनी
विषय: छुट्टी लेने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम], आपकी कंपनी में [पद का नाम] पर कार्यरत हूं। मुझे [छुट्टी का कारण लिखें जैसे : व्यक्तिगत कारणों, स्वास्थ्य समस्या, पारिवारिक कारण, आदि] के लिए [दिन/माह/वर्ष] से [छुट्टी की अवधि लिखें जैसे 3 दिन, 1 सप्ताह, आदि या आप तारीख लिख सकते है] तक छुट्टी की आवश्यकता है।
कृपया मेरी छुट्टी स्वीकृत करने की कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा/रहूंगी।
धन्यवाद।
[आपका नाम]
[पद का नाम]
[कंपनी/ऑफिस का नाम]
[तारीख]

ऑफिस/कंपनी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
HR महोदय,
एबीसी कंपनी
विषय: 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश सिंह, आपकी कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर के पद पर कार्यरत हूं। मुझे व्यक्तिगत कारणों से 25/01/2025 को एक दिन की छुट्टी की आवश्यकता है।
कृपया मेरी छुट्टी स्वीकृत करने की कृपा करें। आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
राकेश सिंह
ग्राफिक डिजाइनर
एबीसी कंपनी
ईमेल: Rakeshsixxxxx@gmail.com
मोबाइल: 9784XXXXXX
23/01/2025

सैलरी बढ़ाने हेतु निवेदन पत्र | Salary Increment Letter Format in Hindi
क्या आपको भी कंपनी मे काम करते हुए लंबा समय हो गया है और आपकी सैलरी अभी तक उतनी ही है जितनी सुरुआत मे थी या आपकी कंपनी के कई लोगों की सैलरी बढ़ गई है और आपकी नहीं बढ़ी ? कारण कुछ भी हो सकता है अगर आप भी अपनी कंपनी को सैलरी बढ़ाने के लिए निवेदन करना चाहते है तो एक निवेदन पत्र बहुत ही अच्छा माध्यम होत है इसके लिए बस आपको अपने कंपनी को एक विनम्र निवेदन पत्र लिखना होता है | निवेदन पत्र लिखना कैसे है चलिए जानते है :
सेवा में,
HR महोदय,
एबीसी कंपनी
विषय: सैलरी बढ़ाने हेतु निवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
विनय निवेदन है कि मैं राकेश सिंह, आपकी कंपनी में पिछले 4 वर्षों से ग्राफिक डिजाइनर के पद पर कार्यरत हूं। इस दौरान मैंने अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ निभाया है। लेकिन पिछले 4 वर्षों में मेरी सैलरी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
मेरे कार्यकाल में मैंने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है और कंपनी की प्रगति में योगदान दिया है। अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरी सैलरी में उचित बढ़ोतरी पर विचार करें।
आपकी सहमति और सहयोग के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।
राकेश सिंह
ग्राफिक डिजाइनर
एबीसी कंपनी
ईमेल: Rakeshsixxxxx@gmail.com
मोबाइल: 9784XXXXXX
15/01/2025
ईमेल से जॉब लेटर एप्लीकेशन कैसे भेजें?
अगर आप ऑनलाइन जॉब के लिए आवेदन करना चाहते है या किसी भी कारण से जॉब एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आपको कंपनी जाने की जरूरत नहीं है आप घर से ही HR को मेल कर सकते है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जो इस प्रकार है :
- सबसे पहले जिसे भी मेल भेजना है (जैसे HR) To मैं उनका mail-id लिखें |
- इसके बाद आपको विषय (Subject) में जैसे “Job Application for [पद का नाम]” लिखना है |
- इसके बाद ईमेल में एप्लीकेशन लेटर फॉर्मैट मे संक्षेप में अपने आवेदन का उद्देश्य और योग्यता बताएं ( जैसे हमने ऊपर जॉब फॉर्मैट मे सीखा है )
- इतना सब लिखने के बाद अब अपना रिज्यूमे/सीवी और अन्य आवश्यक दस्तावेज अटैच करना है।
उमीद करता हु की आपको समझ अ गया होगा की जॉब से संबंधित कोई भी एप्लीकेशन लेटर जैसे : जॉब ऑफर प्राप्त करने हेतु, नौकरी से रिजाइन, जॉब से छुट्टी, सैलरी बढ़ाने आदि के लिए पत्र कैसे लिखें और जॉब एप्लीकेशन लेटर लिखते समय आपको किन – किन बातों का ध्यान रखना है | ऐसे काम की जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्मैट के लिए आप Applicationformat.in पर आगे लिखना सीख सकते है |
जॉब एप्लीकेशन सवाल और जवाब (FAQs)
जॉब एप्लीकेशन एक पत्र है, जिसके माध्यम से आप किसी कंपनी में नौकरी के लिए, नौकरी छोड़ने, छुट्टी के लिए, सैलरी बढ़ाने आदि आवेदन/निवेदन करते हैं
आमतौर पर जॉब आवेदन एप्लीकेशन में आपको अपना रिज्यूमे/सीवी, कवर लेटर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और पहचान पत्र जैसे दस्तावेज अटैच करने होते हैं।
ये कंपनी पर निर्भर करता है, आजकल ज्यादातर कंपनियां टाइप किए गए आवेदन स्वीकार करती हैं। लेकिन अगर कोई कंपनी ने हाथ से लिखा हुआ आवेदन मांगा है, तो वही भेजें।
अगर कंपनी ने आपसे सैलरी की अपेक्षा पूछी है, तो ही लिखें। नहीं तो, इसे इंटरव्यू के दौरान चर्चा के लिए छोड़ दें।