Job Resignation Letter Format in Hindi : नमस्ते दोस्तों कैसे हो आप सब , क्या आप भी किसी कारण से जॉब को छोड़ना चाहते है? हो सकता है आपको जहां अभी आप जॉब कर रहे है वहाँ सैलरी कम मिल रही है और दूसरे जगह से जादा सैलरी का आपको ऑफर आया है या किसी व्यक्तिगत कारण से आप जॉब छोड़ना चाहते है कारण कुछ भी हो सकता है ऐसे मे आप अपने कंपनी के HR को Job Resignation Letter लिख कर जॉब से इस्तीफा दे सकते है |

जैसे की आप जानते है की आज के समय जॉब मिलना कितना कठिन हो गया हैं । लेकिन नामुमकिन भी नहीं है जीवन जीने के लिए, घरों की जरुरत पूरी करने के लिए,रोजमर्रा के जरुरत के लिए जॉब करना बहुत ही जरूरी है,लेकिन कई बार हमे इस जॉब को छोड़ना पड़ जाता है जॉब को छोड़ने के लिए  हर किसी के पास अलग कारण हो सकता है लेकिन आप बस बोल कर कंपनी जॉब से रिजाइन नहीं दे सकते है इसके आपको कंपनी को एक एप्लीकेशन लेटर लिख कर देना पढ़ता है।  

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की जॉब रिजाइन एप्लीकेशन पत्र फॉर्मैट क्या होता है,इसे लिखने का सही तारीक क्या है?  और  जॉब एप्लीकेशन छोड़ने के लिए एप्लीकेशन  लिखते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और भी जरूरी जानकारी जानेंगे। 

सेवा में,
HR मैनेजर महोदय जी,
XYZ कंपनी, नई दिल्ली – 110019

विषय: वेतन बढ़ोतरी न होने पर नौकरी से इस्तीफा देने हेतु आवेदन पत्र |

माननीय महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं राहुल राजपूत, आपकी कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में पिछले 4 वर्षों कार्यरत हूं। लंबे समय से मेरी वेतन वृद्धि की अपेक्षाएं पूरी न होने के कारण मुझे यह निर्णय लेना पड़ रहा है कि मैं 01/02/2025 से अपनी सेवाएं समाप्त कर रहा हूं।

आपके साथ काम करना मेरे लिए एक मूल्यवान अनुभव रहा। कृपया मेरे इस्तीफे को स्वीकार करें और प्रक्रिया पूरी करने में मेरी सहायता करें।

धन्यवाद।

राहुल राजपूत
अकाउंटेंट
9756XXXXXX
01/01/2025

job resignation letter in hindi
job resignation letter in hindi

इसे भी पढे >> जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें

सेवा में,
_________ [संबंधित अधिकारी का नाम/पद]
_________ [कंपनी का नाम]
_________ [कंपनी का पता]

विषय: _______ [पदनाम] से इस्तीफा देने हेतु आवेदन पत्र

माननीय महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं _________ [आपका नाम], आपकी कंपनी में ________ [पदनाम] के रूप में कार्यरत हूं। यह पत्र मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए लिख रहा/रही हूं।

__________ [यहां इस्तीफे का कारण लिखें, जैसे: “बेहतर अवसर प्राप्त करने,” “स्वास्थ्य कारणों से,” “पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से,” “वेतन वृद्धि न होने के कारण,” आदि।]

कृपया ____/____/____ [तारीख] से मेरे इस्तीफे को मान्य करें। मैंने कंपनी में बिताए गए समय के दौरान बहुत कुछ सीखा और आपके मार्गदर्शन के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा/रहूंगी।

कृपया मेरी अंतिम कार्य अवधि के दौरान कंपनी से जुड़े बाकी कार्य को पूरा करने का अवसर दें और मुझे मेरे बकाया वेतन/अन्य देनदारियों को निपटाने में सहायता करें।

धन्यवाद।

______ [आपका नाम]
______ [पदनाम]
______ [मोबाईल नंबर]
______ [तारीख]

  • [संबंधित अधिकारी का नाम/पद] : जिनको आप ये आवेदन पत्र लिख रहे है सबसे पहले उनका उल्लेख करना है जैसे : HR मैनेजर महोदय |
  • [कंपनी का नाम] : अब जिस भी कंपनी मे आप कांम करते है यानि जिस भी कंपनी की नौकरी छोड़ना चाहते है उस कंपनी का नाम लिखना है |
  • [कंपनी का पता] : अब अपने कंपनी का पता लिखना है यानि को किस जगह पर है जैसे गोविंदपूरी, नई दिल्ली – 11019
  • [पदनाम] : इसमे आपको अपना पद लिखना है यानि जिस भी पद पर अभी आप है और कंपनी में काम कर रहे है |
  • [आपका नाम] : इसमे आपको अपना पूरा नाम लिखना है जो भी आपके बैंक मे है }
  • [यहां इस्तीफे का कारण लिखें] : जिस भी कारण से आप इस्तीफा देना चाहते है वो कारण लिखे जैसे : सैलरी न बढ़ने के कारण |
  • ____/____/____ [तारीख] : इसमे आपको उस दिन की तारीख लिखनी है जिस दिन से आप काम छोड़ना चाहते है | जैसे 01/04/2025
  • [मोबाईल नंबर] : यहाँ आपको अपने मोबाईल नंबर लिखना है |
  • ______ [तारीख] : अंत मे इसमे आपको उस दिन की तरख लिखना है जिस दिन आप इस एप्लीकेशन को दे रहे है |

सेवा में,
HR मैनेजर महोदय जी
XYZ कंपनी
गोविंद पूरी, नई दिल्ली – 110019

विषय: नौकरी से इस्तीफा देने हेतु आवेदन पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं विवान ठाकुर, आपकी कंपनी में सीनियर अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत हूं। यह पत्र मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए लिख रहा हूं।

लंबे समय से मेरी वेतन वृद्धि की अपेक्षाएं पूरी न होने के कारण मुझे यह निर्णय लेना पड़ रहा है कि मैं 01/04/2025 से अपनी सेवाएं समाप्त कर रहा हूं।

कृपया 01/04/2025 से मेरे इस्तीफे को मान्य करें। मैंने कंपनी में बिताए गए समय के दौरान बहुत कुछ सीखा और आपके मार्गदर्शन के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।

कृपया मेरी अंतिम कार्य अवधि के दौरान बाकी कार्यों को पूरा करने का अवसर दें और मुझे मेरे बकाया वेतन/अन्य देनदारियों को निपटाने में सहायता करें।

धन्यवाद।

विवान ठाकुर
सीनियर अकाउंटेंट
मोबाइल: 9786XXXXXX
ईमेल ID : Vivanthxxxxxxxx@gmail.com
तारीख: 01/02/2025

नौकरी छोड़ने के क्या – क्या कारण हो सकते है ?

कई बार कई कारणों से हमें नौकरी छोड़ने का फैसला करना पड़ता है जिनमे से कुछ कारण इस प्रकार हैं:

  1. लंबे समय तक वेतन न बढ़ना या उम्मीद से कम वेतन मिलना।
  2. कई बार ज्यादा वेतन, बेहतर पद, या नए मौके की तलाश एक जगह जॉब छोड़ कर दूसरे जागह जॉब करने की जरूरत पड़ जाती है।
  3. अधिकतर समय टीम या बॉस के साथ तालमेल न होना या काम का तनाव ज्यादा होने से भी इंसान इरिटैट हो जाता है और नौकरी छोड़ने की नवबत अअ जाती है।
  4. करी नौकरी की जगह दूर होने से आने और जाने मे ही समय लग जाता है तो कई बार घर से दूर होना या रहने का स्थान बदलने से भी कही पास मे नौकरी की चाह में नौकरी छोड़ने की नवबत अ जाती है।
  5. ज़िंदगी मे एक समय ऐसा भी आता है जब शादी, बच्चों की देखभाल, या परिवार के साथ समय बिताने की ज़रूरत समझ आता है।
  6. 8-10 घंटे की नौकरी से इतना समय नहीं मिल पाता की नई स्किल्स सीखा जाए या तरक्की के मौके न मिलना।
  7. कई लोगों के मन मे नौकरी छोड़ के अपना खुद का बिजनेस करने की इच्छा आती है जिसकी वजह से बिजनेस करने की चाह मे वो नौकरी छोड़ देते है।

क्या आपको भी पता है की किसी भी कंपनी मे रिजाइन देने से पहले एक पत्र के माध्यम से वह के अधिकारी को सूचित किया जाता है यानि की जानकारी दी जाती है  पत्र लिखना तो एक नियम है जो की कई सालो से किसी को सम्मान से निवेदन करना की आप इस पत्र को स्वीकार करे एप्लीकेशन  लिखने का भी एक नियम होता है 

उमीद करता हु आपको समझ अ गया होगा की जॉब छोड़ने के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखते है और किन – किन बातों का ध्यान रखना है | ऐसे ही एप्लीकेशन फॉर्मैट आप Applicationformat.in पर सिख सकते है |

जॉब रिजाइन लेटर (FAQs)

रिजाइन लेटर कब लिखना चाहिए?

रिजाइन लेटर नौकरी छोड़ने से कम से कम 15 दिन या 1 महीने पहले लिखना चाहिए, ताकि कंपनी को आपके स्थान पर किसी और को नियुक्त करने का समय मिल सके।

रिजाइन लेटर में क्या लिखें?

रिजाइन लेटर में अपना नाम और पद, इस्तीफे की तारीख, नौकरी छोड़ने का कारण (यदि आवश्यक हो), कंपनी के प्रति आभार, हस्ताक्षर और तारीख।

क्या नौकरी छोड़ने का कारण बताना जरूरी है?

नहीं, यह पूरी तरह से आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। आप संक्षिप्त रूप में कारण लिख सकते हैं या “व्यक्तिगत कारणों” का उल्लेख कर सकते हैं।

क्या रिजाइन लेटर ईमेल से भेजा जा सकता है?

हां, यदि कंपनी ईमेल के माध्यम से इस्तीफा स्वीकार करती है, तो आप अपना रिजाइन लेटर ईमेल के रूप में भेज सकते हैं।

Share.

1 Comment

Leave A Reply