क्या आप भी एक माइनर खाताधारक है? क्या आप भी आपने खाते से एक लिमिट के बाद पैसे निकाल या फिर किसी को ट्रांसफर नहीं कर पाते है यानि 5000 या 10,000 रुपए ही महीने मे ट्रांजेकसन कर पाते है और अपने बैंक खाते की लिमिट बढ़ाना चाहते है ? या चैक बुक का इस्तेमाल करना चाहते है | बैंक के नियम अनुसार आपका माइनर खाता होने के कारण आप बैंक की कई सारी सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाते |
जैसे की नेट बैंकिंग, एक लिमिट तक पैसा निकालना या किसी को भेजना, Bank overDraft का भी आप इस्तेमाल नहीं कर सकते। तो आप भी अपने छोटे खाते को बड़े खाते मे बदलवा सकते है यानि की माइनर से खाता को मेजर करवा सकते है जिससे की बैंक की सभी सेवाओ का लाभ आपको मिल सके | इसके लिए आप अपने बैंक ब्रांच मे एप्लीकेशन लिखकर आवेदन कर सकते है जिससे की आपका खाता माइनर से मेजर मे हो सके |
माइनर खाता एक ऐसा बैंक खाता होता है, जो 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाता है। यह खाता बच्चों को छोटी उम्र से ही बचत और पैसों को मैनेज करना और सिखाने में मदद करता है।
जैसे की आप जानते है की स्कूल के समय मे जब बच्चों को छात्रवृत्ति(scholarship)दी जाती है और सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है जो आपके बैंक खाते मे ट्रांसफर कर दिया जाता है लेकिन उस समय आपकी की उम्र 18 वर्ष से कम होती हैं इसलिए माइनर खाता होता हैं
जिसके कारण आप सीमित सेवाओ का उपयोग कर पाते है जब आपकी उम्र 18 प्लस हो जाती है तब RBI के नियम के अनुसार खाते को मेजर मे बदलना अनिवार्य हो जाता है। ऐसा मे अगर इस नियम का पालन नहीं होने पर आपका अकाउंट होल्ड कर दिया जाता है जिससे आप बैंक की सेवाओ का लाभ नहीं ले पाते ।
आज हम इस पोस्ट के ,माध्यम से जानेंगे की माइनर से मेजर यानि छोटे से बड़ा खाता करने के लिए सही एप्लीकेशन फॉर्मैट क्या है। एप्लीकेशन लिखते समय समय किन-किन बातों का ध्यान रखे, माइनर से मेजर मे खाता करने के क्या लाभ है और भी जरूरी जानकारी जानेंगे |

माइनर से मेजर अकाउंट में बदलने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
_____ [बैंक का नाम],
_____ [शाखा का पता]
विषय: माइनर खाता को मेजर खाता में बदलने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं _______ [आपका नाम], आपके बैंक में खाता संख्या ______ [आपका खाता नंबर] का धारक हूं। मेरा खाता वर्तमान में माइनर खाता के रूप में रजिस्टर है। अब मेरी आयु 18 वर्ष से अधिक है, इसलिए मैं अपने खाते को मेजर खाता में बदलना चाहता/चाहती हूं।
अतः आपसे निवेदन है की मेरे कहते को बड़े खाते मे डालने का कृपा करें | ताकि मैं बैंक की सभी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ ले सकु | इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा/रहूँगी ।
धन्यवाद!
______ [आपका नाम]
खाता संख्या: _______ [आपका खाता नंबर]
मोबाईल नंबर: _______ [आपका मोबाइल नंबर]
हस्ताक्षर: ________ [आपका हस्ताक्षर]
तारीख: ______ [दिनांक]

बैंक खाते में लगी लेन-देन की सीमा को हटाकर इसे बड़े खाते में बदलने के लिए एप्लीकेशन | Bank account limit Increase Application
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
बिहार शाखा
विषय: माइनर खाता को मेजर खाता में बदलने हेतु आवेदन पत्र
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार, आपके बैंक में खाता संख्या 234567XXXXXX का धारक हूं। मेरा खाता वर्तमान में माइनर खाता के रूप में रजिस्टर है। अब मेरी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है, और मुझे अपने बैंक खाते में अधिक लेन-देन की जरूरत पड़ती है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते में लगी लेन-देन की सीमा को हटाकर इसे बड़े खाते में बदलने की कृपा करें, ताकि मैं बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
चंदन कुमार
खाता संख्या: 234567XXXXX
मोबाईल नंबर: 98765XXXX
हस्ताक्षर: चंदन कुमार
तारीख: 06/01/2025

माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
शाखा – मुंबई सेंट्रल
विषय: छोटे खाते को बड़े खाते में बदलने हेतु आवेदन पत्र
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं दीपक वर्मा, आपके बैंक में खाता संख्या 456785XXXXX का धारक हूं। मेरा खाता वर्तमान में माइनर खाता के रूप में है। जब मेरी आयु 18 वर्ष से काम थी तब मैंने ये खाता खुलवाया था| अब मेरी आयु 18 वर्ष से अधिक है, और मैं अपने खाते को बड़ा (मेजर) करवाना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते को बड़े खाते में बदलने की कृपा करें। ताकि में बैंक की सभी सेवाओं का लाभ ले सकूँ | इसके लिए मे आपका सदा आभारी रहूँगा |
धन्यवाद!
दीपक वर्मा
खाता संख्या: 456785XXXXX
मोबाइल नंबर: 78955XXXXX
हस्ताक्षर: दीपक वर्मा
तारीख: 06/01/2025
माइनर खाते को मेजर खाते मे बदलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
माइनर खाते को मेजर खाते मे बदलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है जो इस प्रकार से है-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- अगर पेन कार्ड नहीं है तो आप फॉर्म 60 का इस्तेमाल कर सकते हो
- आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड और पेन कार्ड की फोटो कॉपी को आपको अटैच करके जमा कर देना है | इस बात का ध्यान रखे की फोटो कॉपी की तो जरूरत पड़ेगी ही लेकिन साथ मे अपना ओरिजनल आधार कार्ड , पेन कार्ड भी ले जाएँ कई बार बैंक वाले दिखाने के लिए भी बोलते है |
इसे भी पढे :
- स्टेट बैंक में आवेदन पत्र कैसे लिखें
- बैंक खाता का पता बदलने के लिए आवेदन पत्र
- बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक में मोबाईल नंबर बदलने या जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
माइनर खाते को मेजर खाता मे बदलने की जरुरत क्यों पढ़ती है ?
- कानूनी रूप से : माइनर खाता केवल 18 साल से कम उम्र के लिए होता है।18 साल की उम्र के बाद, खाता धारक को अपना खाता खुद इसका उपयोग सही रूप से करने का अधिकार मिल जाता है।
- स्वतंत्र खाता न होना :-माइनर खाते में माता-पिता का नियंत्रण होता है। मेजर खाता बनने के बाद, आप अपने पैसे और बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल बिना किसी की अनुमति के कर सकते हैं।
- पूरी सेवाएं न मिलना: माइनर खाते में कई सीमाएं होती हैं, जैसे क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, या लोन की सुविधा नहीं मिलती और पैसा निकालने या किसी को भेजने मे भी लिमिट रहता है |
- बालिक खाता बनने के बाद, आपको बैंकिंग से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध हो जाती हैं। और 18 साल के बाद बैंकिंग लेन-देन और टैक्स से संबंधित कामों के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है। इसलिए खाता अपडेट करना आवश्यक है।
- अधिकार और जिम्मेदारी: 18 साल की उम्र के बाद आप बालिग बन जाते हैं और अपने खाते के लिए पूरी जिम्मेदारी ले सकते हैं। यह बैंक की प्रक्रिया का हिस्सा होता है।
माइनर से मेजर अकाउंट सवाल और जवाब (FAQs)
माइनर अकाउंट वह बैंक खाता होता है जो 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए खोला जाता है। इस खाते मे कुछ सीमा लगाई जाती है जैसे : महीने में कुछ लिमिट तक ही लेन – देन इसके बाद आप पैसा नहीं निकाल पाते, बैंक की सभी सेवाओं का न मिलना आदि |
मेजर अकाउंट एक जनरल बैंक खाता होता है, जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए होता है। इसमें लेन-देन की कोई सीमा नहीं होती और बैंक की सभी सेवाएं भी मिलती है जैसे चैकबुक, महीने का में अपने जरूरत के हिसाब से लेन-देन, आदि ।
जब खाताधारक की की आयु 18 साल से अधिक हो जाती है , तब उसका माइनर खाता मेजर खाता में बदला जा सकता है। जिसे खाताधारक एक एप्लीकेशन लिख कर करवा सकता है |
माइनर से मेजर अकाउंट में बदलाव के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी एप्लीकेशन के साथ अटैच करना होता है |
आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर बैंक मैनेजर को एक आवेदन पत्र लिख कर जमा करना होता है आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ |
हां, जब अकाउंट माइनर से मेजर मे बदला जाता है तब माइनर अकाउंट की जमा राशि मेजर अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।