SBI Account Close Application Format in Hindi : जैसा कि हम जानते हैं, आजकल बैंक खाता होना बहुत जरूरी है। ऑनलाइन पेमेंट, इंटरनेट बैंकिंग, और डिजिटल सेवाएं जैसे काम बिना बैंक अकाउंट के नहीं हो सकते। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी पर्सनल वजह से, नौकरी बदलने की वजह से, या फिर किसी दूसरे बैंक में बेहतर सुविधाएं मिलने की वजह से हमें अपना खाता बंद करवाना पड़ता है। कभी-कभी तो बैंक की खराब सेवाओं के कारण भी हमें ऐसा कदम उठाना पड़ता है। कारण कोई भी हो आप अपने SBI बैंक शाखा में जाकर एक बैंक अकाउंट क्लोज़ एप्लीकेशन पत्र के जरिए अपना खाता बंद करवा सकते हैं।
मुझे भी अपने SBI बैंक को बंद करवाना था तो माना एक एप्लीकेशन लिख कर और आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करके बैंक को दिया और बैंक अधिकारियों ने मेरे खाते में बची हुई राशि मुझे तुरंत नकद दे दी और मेरा बैंक खाता बंद कर दिया। सच कहूं तो, खाता बंद करने के लिए सही तरीके से लिखा हुआ एप्लीकेशन सबसे जरूरी होता है।
आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे किसी भी बैंक में अपना खाता बंद करने के लिए आवेदन लिख सकते हैं। साथ ही, इससे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी भी जानेंगे जो एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको पता होन चाहिए, ताकि आपका काम जल्दी और आसानी से हो सके। सही तरीके से लिखा गया एप्लीकेशन आपकी प्रक्रिया को बहुत आसान बना देता है।
SBI खाता बंद एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखे
SBI खाता बंद एप्लीकेशन लिखते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे :
- आवेदन पत्र लिखने के लिए काले या नीले रंग के पेन का ही इस्तेमाल करें। अन्य रंग के पेन का उपयोग न करें।
- लिखावट को साफ और समझने योग्य रखें ताकि शाखा प्रबंधक को पढ़ने में कोई दिक्कत न हो।
- एप्लीकेशन मे तारीख जरूर लिखें इससे पता होता है की आपने एप्लीकेशन कब दिया है और खाता बंद करने की प्रक्रिया जल्दी और समय पर हो सके |
- अपने खाता नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, और शाखा का नाम सही-सही भरें कुछ न याद हो तो आप अपने बैंक पासबुक मे भी देख सकते हैं उसमे सब लिखा होता है।
- नगद लेना हो तो ठीक है, लेकिन अगर शेष राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर कराना चाहते हो, तो दूसरे खाते की जानकारी जैसे खाता नंबर और IFSC कोड आवेदन पत्र मे जरूर लिखें।
- अंत में आपको अपने हस्ताक्षर जरूर करना है। हस्ताक्षर वही होने चाहिए जो आपने बैंक में आप करते अ रहें है यानि खाता खोलते समय जो आपने हस्ताक्षर किया था।
- अब जो भी आवश्यक दस्तावेज आप देने वाले हैं आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके जमा कर देना है |

________________________________________
स्टेट बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट हिंदी में
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
[शाखा का नाम]
[शहर का नाम]
विषय: खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र |
माननीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं _______ [आपका नाम] आपके बैंक की _______ [शाखा का नाम] शाखा में खाता संख्या ______ [अपना खाता नंबर लिखें] का खाता धारी हूं। अब मैं ________ [ खाता बंद करने का कारण लिखें जैसे: व्यक्तिगत कारणों ] से यह खाता बंद करवाना चाहता/चाहती हूं।
कृपया मेरे खाते को बंद करने की प्रक्रिया शुरू करें और खाते में बची हुई शेष राशि को ________ [ खाता संख्या ओर IFSC कोड लिखे जिसमे पैसे चाहते हैं ] के माध्यम से ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा/रहूंगी।
धन्यवाद।
______ [अपना नाम लिखें]
______ [अपना खाता संख्या लिखें]
______ [मोबाईल नंबर लिखें]
______ [तारीख]
______ [हस्ताक्षर करें]
__________________________________________
बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
टेकारी, पटना
विषय: खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र |
माननीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश शर्मा आपके बैंक की टेकारी शाखा में खाता संख्या 200065XXXXXX का खाता धारी हूं। अब मैं व्यक्तिगत कारणों से यह खाता बंद करवाना चाहता हूं।
कृपया मेरे खाते को बंद करने की प्रक्रिया शुरू करें और खाते में बची हुई शेष राशि को खाता संख्या – 2880XXXXXXXXX, IFSC कोड – BINXXXX में ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
राकेश शर्मा
खाता संख्या : 200065XXXXXX
मोबाईल नंबर : 9825XXXXXX
तारीख : 05/01/2025
हस्ताक्षर : राकेश शर्मा
_______________________________________
इसे भी पढे :
- बैंक खाता एप्लीकेशन लिखना सीखें
- बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें
खाता बंद करवाने की जरूरत कब पड़ती है?
खाता बंद करवाने की जरूरत कई कारणों से पड़ सकती है जिनमे से कुछ कारण इस प्रकार है :
- दूसरे बैंक में खाता खोलना हो : कई बार कुछ कारणों के वजह से हमे दूसरा बैंक अकाउंट खुलवाना पड़ जाता है, ऐसे मे पुराना खाता का इस्तेमाल मे न आने पर पुराना खाता बंद करना पड़ सकता है। ताकी ATM आदि चार्ज न कटे |
- खाता उपयोग में न होना: कई बार हमारे पास ऐसा खाता होता है जिसे हम लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं। ऐसे में बैंक खाते को बंद करके फिजूल में लगने वाले शुल्क को बचाया जा सकता है
- स्थान परिवर्तन: नौकरी, पढ़ाई या व्यवसाय के कारण यदि आप किसी अन्य शहर या इलाके में शिफ्ट हो रहे हैं, तो पुराने खाते को बंद करना पड़ सकता है।
- बैंकिंग सेवा : अगर बैंक की सेवाओं से आप खुस नहीं हैं या आपको सभी सुविधाएं नहीं मिल प रही है, तो आप अपना खाता बंद करवा सकते हैं।
- एक से अधिक खाते होना: जब आपके पास जरूरत से ज्यादा खाते हो जाते हैं, तो उन्हें बंद करवाकर ATM, SMS Charge यदि फालतू शुल्क बचाया जा सकता है।
- संयुक्त खाता (जॉइंट अकाउंट) बंद करवाना : यदि आप जॉइंट अकाउंट को किसी कारणवश बंद करना चाहते हैं, तो इसकी जरूरत पड़ती है।
कारण कोई भी हो सकता है, आप स्टेट बैंक का खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र के माध्यम से बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन कर सकते हैं |
SBI खाता बंद सवाल और जवाब (FAQs)
आवेदन पत्र और दस्तावेज जमा करने के बाद खाता बंद करने की प्रक्रिया में आमतौर पर 2-3 दिन लग सकते हैं।
खाते में बची हुई राशि आपको नकद या अन्य खाते में ट्रांसफर के माध्यम से दी जाती है।
आवेदन पत्र में अपना नाम, खाता संख्या, शाखा का नाम, और खाता बंद करने का कारण लिखना होता है। साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी आवेदन पत्र के साथ जमा करना पड़ता है।
यदि खाता बंद करने के बाद कोई राशि शेष रह जाती है, तो बैंक आपको नगद या आपके दिए गए खाते नंबर मे ट्रांसफर कर देते है|
हाँ, खाता बंद करने के बाद आप भविष्य में स्टेट बैंक में नया खाता खोल सकते हैं।
1 Comment
41297260769