क्या आपने भी अभी तक अपना SBI बैंक खाता मोबाइल नंबर से लिंक नहीं किया है? या जो नंबर लिंक था वो अब बंद हो गया है और नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं लेकिन ये नहीं समझ पा रहे कि कैसे करें? इस वजह से आपको बैंक से जरूरी अलर्ट, OTP और जानकारी समय पर नहीं मिल पा रही है | तो ऐसे में आप अपने एसबीआई बैंक ब्रांच के मैनेजर को मोबाईल नंबर चेंज करने या जोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है |
आज के समय में बैंकिंग सेवाओं का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर का जुड़ा होना बहुत जरूरी है। मोबाइल नंबर के बिना लेन-देन की जानकारी, OTP अलर्ट, और अन्य जरूरी सूचनाएं नहीं मिलती हैं, जिससे कई बार परेशानियां हो सकती हैं।
फिक्र करने की जरूरत नहीं है! SBI बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ना या बदलना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ बैंक मैनेजर को एक आसान और सही आवेदन पत्र देना होता है। और आपका नया मोबाईल नंबर आपके खाते से जोड़ दिया जाता है |
आज की पोस्ट में हम जानेंगे:
- SBI मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें।
- आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका क्या है।
- SBI बैंक मोबाइल नंबर बदलने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना है।
अगर आपने SBI मोबाईल बदलने/जोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीख लिया फिर आप कोई भी बैंक का मोबाईल नंबर चेंज करना हो आप आसानी से एप्लीकेशन लिख पाएंगे क्योंकि सभी बैंक के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट यहीं है बस जिस बैंक के लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे है उस बैंक का नाम और ब्रांच का पता लिखना होत है| तो चलिए जानते है की प्रकार से मोबाईल नंबर जोड़ने /चेंज करने के लिए बैंक मैनेजर को एक प्रभावी और सरल एप्लीकेशन लिखें |

SBI बैंक मोबाईल नंबर जोड़ने/बदलने का एप्लीकेशन फॉर्मैट
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
_______ [शाखा का पता]
विषय: मोबाइल नंबर जोड़ने/बदलने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं और मेरा खाता संख्या _______ [अपना खाता नंबर लिखें] है। मैं अपने खाते में मोबाइल नंबर _______ [नया मोबाइल नंबर लिखें] जोड़ना/बदलना चाहता/चाहती हूं।
पहले मेरे खाते से दूसरा मोबाईल नंबर लिंक था जो अब बंद है, जिसे अब बदलने की आवश्यकता है। कृपया मेरे खाते में नया मोबाइल नंबर अपडेट करने की कृपा करें ताकि मैं बैंक की डिजिटल सेवाओं जैसे SMS अलर्ट, OTP, और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकूं। आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा/रहूंगी।
धन्यवाद !
[आपका नाम लिखें]
खाता संख्या: _________ [अपना अकाउंट नंबर लिखें]
नया मोबाइल नंबर: _________
हस्ताक्षर : _______
तारीख:_______ [आवेदन की तारीख लिखें]
एसबीआई बैंक में मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
क्या आप भी अपना मोबाईल नंबर अपने बैंक खाते से लिंक करना चाहते है खाते से जुड़वाना चाहते है ताकि जब भी आप लेन – देन करे तो हर एक ट्रांजेक्शन का मैसेज आपके मोबाईल फोन पर आए | ऐसे में आप मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख कर मोबाईल नंबर अपने खाते में जुड़वा सकते है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
विषय: बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सत्यम राठौर हैं | मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 20666XXXXXXXXXX है। मैं अपने खाते में मोबाइल नंबर जोड़ना/लिंक करना चाहता हूं। कृपया मेरे खाते में 885525XXXX नंबर जोड़ने की कृपा करें ताकि बैंक से जुड़ी सभी सेवाएं और सूचनाएं सही समय पर प्राप्त हो सकें।
आपकी कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
सत्यम राठौर
खाता संख्या: 20666XXXXXXXXXX
हस्ताक्षर : सत्यम राठौर
मोबाइल नंबर: 885525XXXX
तारीख: [ जिस दिन बैंक जा रहे है नंबर जोड़वाने उस दिन की तारीख]

SBI बैंक में मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
कई बार बैंक अकाउंट खुलवाते समय कोई भी मोबाईल नंबर हम दे देते है लेकिन दिक्कत तो तब होती है जब वो नंबर चलन मे नहीं होती यानि चालू नहीं होती जिसके वजह से बैंक से संबंधित मैसेज प्राप्त करने मे मुस्किल होती है ऐसे में आप बैंक मैनेजर को खाते में मोबाईल नंबर चेंज करने के एप्लीकेशन लिख कर मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए निवेदन पत्र लिख सकते है कैसे लिखना है चलिए जानते :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
एसबीआई बैंक
[शाखा का पता]
विषय: बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम दिनेश सिंह राठौर है मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 20025XXXXXXXX है। मेरे खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर अब चलन में नहीं है बंद हो गया है।
अतः आप से निवेदन है की मेरे खाते में नया मोबाइल नंबर 62875XXXXX अपडेट करने की कृपा करें। आपके सहायता के लिए मे सदा आभारी रहूँगा |
धन्यवाद !
दिनेश सिंह राठौर
खाता संख्या: 20025XXXXXXXX
मोबाइल नंबर: 62875XXXXX
तारीख: 25/01/2025

इसे भी पढे :
- SBI खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लिकेशन
- बैंक पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में कैसे बदलें?
- स्टेट बैंक में आवेदन पत्र कैसे लिखें
- बैंक खाता का पता बदलने के लिए आवेदन पत्र
- बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- बैंक में मोबाईल नंबर बदलने या जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
SBI मोबाईल नंबर चेंज चेंज करना क्यों जरूरी है
SB मोबाइल नंबर जोड़ने या बदलने के लिए आवेदन करने जरूरी कारण हो सकता है जो की इस प्रकार से है:
- खाते की सुरक्षा :- जब हम किसी भी बैंकिंग सेवाओ का उपयोग करते है, उसके लिए मोबाईल नंबर का अपडेट होना बहुत जरूरी होता है जिससे की हमे मैसेज के माध्यम से बैंक की सभी लेन-देन, कब पैसा निकाला और कब किसी को भेज , बेलेन्स आदि का पता चलता रहता है और बैंक सुरक्षित रहता है
- सभी लेन-देन की अपडेट्स :- बैंक मे मोबाईल नंबर अपडेट और लिंक होने से जब भी हम लेन-देन करते है हमारे मोबाईल फोन में उस लेन – देन का मैसेज अ जाता है |
- अन्य सेवाएं :- मोबाईल नंबर खाते में जुड़ें होने से ऑनलाइन आप UPI से पेमेंट कर पाते है, हर एक काम के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती बैंक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर पाते है आदि |
- सुरक्षित रहें :- मोबाईल नंबर बैंक में लिंक होने से अगर कोई आपके खाते से पैसा निकालने की भी कोसीस करता है तो इसका मैसेज आपके मोबाईल फोन में आता है इसे आप धोखाधड़ी से बचे रहते है | इसलिए ऐसे हो तो तुरंत बैंक से संपर्क करें और इस बात का ध्यान रखें की किसी को भी OTP शेयर न करें। समझदार बने और सतर्क रहें , खुस रहें |
स्टेट बैंक मोबाईल अपडेट सवाल और जवाब (FAQs)
SBI मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक आदि की आवश्यकता पड़ सकती है |
एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट होने मे 1 से 3 दिन का समय लग सकता है | ये बैंक के कर्मचारियों पर भी निर्भर करता है की वो कितना जल्दी करते है|
बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर है या नहीं इसे पता करने का कई तरीका है जैसे : उस मोबाईल नंबर से बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बेलेन्स चेक करना, अकाउंट से पैसे निकलते समय ध्यान देना की ट्रांजेक्शन का मैसेज आया है के नहीं आदि |
स्टेट बैंक हो या कोई भी बैंक हो मोबाईल नंबर जोड़ने/बदलने के 2 तरीके होते है आप बैंक में मोबाईल नंबर अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन लिख कर कर सकते है या फॉर्म भरके कर सकते है | एप्लीकेशन लिख कर सबसे सरल और प्रभावी तरीका है इसमे आप घर से ही एप्लीकेशन लिख कर बैंक जाके आवश्यक दस्तावेज जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो कॉपी अटैच करके जमा कर सकते है 1-3 दिन मे आपके खाते में नया मोबाईल नंबर जुड़ जायगा |
हां, आपका मोबाइल नंबर अपडेट होते ही SMS सेवाएं, OTP और अन्य अलर्ट तुरंत चालू हो जाते हैं। चेक करने के लिए आप बैंक के बेलेन्स चेक टोल फ्री नंबर मे कॉल करके या पैसे ट्रांजेक्शन करके चेक कर सकते है की मैसेज अ रहा है के नहीं |
नहीं, अगर आपकोई मोबाइल नंबर अपडेट करवाना है या बैंक से संबंधित कोई भी काम हो आप छुट्टी के दिन नहीं करवा सकते अगर आप बैंक जाते भी है तो आपको बैंक छुट्टी के दिन बंद मिलेगा |
हां, आप भविष्य में भी अपना मोबाइल नंबर बदल के दूसरा जुड़वा सकते हैं | लेकिन मेरा सुझाओ है की बार बार न करे जब भी अपडेट करवाए वही नंबर दें जो आपका चालू है |
1 Comment
Mobile number change karne hetu